Jump to content

User talk:JAIPALSAMOTA

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia

information assistant question paper

[edit]

● डॉ. डगलस इंजेलबार्ट (Dr. Douglas Engelbart) ने 1964 माउस का आविष्कार किया। ● प्रथम वेब साइट के निर्माण का श्रेय टिम बर्नस ली (Tim Berners Lee) को है। इन्हें World Wide Web का संस्थापक कहा जाता है। ● बिल गेट्‌स (Bill Gates) तथा पाल एलेन (Paul Allen) ने मिलकर 1975 में माइक्रोसाफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की। ● बिल गेट्‌स की प्रसिद्ध पुस्तक 'The Road Ahead' 1995 में लिखी गई। वर्तमान में वे "Bill and Melinda Gates Foundation" द्वारा सामाजिक कार्यों में लगे है। ● भारत के सबीर भाटिया (Sabeer Bhatia) ने फ्री ईमेल सेवा हॉटमेल (Hotmail) को जन्म दिया। ● ब्लू टूथ एक बेतार तकनीक (Wireless Technology) है जिसके द्वारा मोबाइल फोन के जरिये कम दूरी में कम्प्यूटर और विभिन्न उपकरणों को जोड़ा जाता है। ● बैंकों में एटीएम (Automatic Teller Machine) वैन (WAN) का एक उदाहरण है। ● WiFi का अर्थ है Wireless Fidelity इसका प्रयोग बेतार तकनीक द्वारा कम्प्यूटर के दो उपकरणों के बीच संबंध स्थापित करने के लिए किया जाता है। ● WAP (Wireless Access Point) एक युक्ति है जो विभिन्न संचार माध्यमों को जोड़कर एक बेतार नेटवर्क बनाता है। ● कम्प्यूटर के Standby Mode में मॉनीटर तथा हार्ड डिस्क ऑफ हो जाता है ताकि कम उर्जा खपत हो। किसी भी बटन को दबाने या माउस क्लिक करने से कम्प्यूटर Standby Mode से बाहर आ जाता है। ● ऑप्टिकल माउस (Optical Mouse) में माउस पैड की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें कोई घूमने वाला भाग नहीं होता। ● Hyper Text एक डाक्यूमेंट है जो उस वेब पेज को दूसरे डाक्यूमेंट के साथ जोड़ता है। ● Blog शब्द Weblog से बना है। Blog किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित वेब साइट है जहां वह अपने विचार, अनुभव या जानकारी रख सकता है। इस वेब साइट को पढ़ने वाले अन्य व्यक्ति भी इस विषय पर अपनी टिप्पणी दे सकते हैं। ● Beta Release किसी साफ्टवेयर या तकनीक की उपयोगिता को परखने के लिए निर्माण के दौरान उसे बाजार में जारी करने को कहा जाता है। ● पॉप अप (Pop-up) वेब ब्राउजिंग के दौरान स्वयं खुलने वाला विज्ञापन का विण्डो है। ● की-बोर्ड की संरचना के निर्माण का श्रेय क्रिस्टोफर लॉथम सोल्स (Christopher Latham Sholes) को जाता है। ● डिजिटल काम्पैक्ट डिस्क (DCD) का आविष्कार 1965 में जेम्स रसेल (James Russell) ने किया। ● बॉब नोयी (Bob Noyee) तथा गार्डन मूरे (Gordon Moore) ने सम्मिलित रूप से इंटेल (Intel) नामक कम्पनी की स्थापना की। ● मोटरोला (Motorola) के डॉ. मार्टिन कूपन (Dr. Martin Cooper) ने मोबाइल फोन का आविष्कार किया। ● जीएसएम (GSM-Global System For Mobile Communication) मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त एक लोकप्रिय मानक है। ● सीडीएमए (CDMA-Code Division Multiple Access) मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था है। ● कलकुलेटर तथा कम्प्यूटर में अंतर यह है कि कम्प्यूटर को एक साथ कई निर्देश या निर्देशों का समूह दिया जा सकता है तथा यह एक साथ कई कार्य कर सकता है। इसके विपरीत कलकुलेटर को एक साथ एक ही निर्देश दिया जा सकता है। ● प्रथम व्यावसायिक इंटीग्रेटेड चिप का निर्माण फेयर चाइल्ड सेमीकण्डक्टर कॉरपोरेशन (Fair Child Semiconductor Corporation) ने 1961 में किया। ● मॉनीटर का आकार मॉनीटर के विकर्ण (Diagonal) की लम्बाई में मापा जाता है। ● फ्लापी डिस्क का आविष्कार IBM के वैज्ञानिक एलान शुगार्ट (Alan Shugart) ने 1971 में किया। ● मानव मस्तिष्क और कम्प्यूटर में सबसे बड़ा अंतर यह है कि कम्प्यूटर की स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती। ● होम थियेटर एक पर्सनल कम्प्यूटर है जिसका प्रयोग मनोरंजन के लिए किया जाता है। इसमें वीडियो प्लेयर, आडियो/वीडियो रिकार्डर, टेलीविजन गेम्स, इंटरनेट जैसी अनेक सुविधाएं रहती हैं। ● कम्प्यूटर प्लेटफार्म का तात्पर्य कम्प्यूटर में प्रयुक्त आपरेटिंग सिस्टम से है जो अन्य प्रोग्रामों के क्रियान्वयन के लिए आधार तैयार करता है। एक प्लेटफार्म में चलने वाले प्रोग्राम सामान्यत: दूसरे प्लेटफार्म में नहीं चलते हैं। ● अमेरिका के विंटेन कर्फ (Vinten Cerf) को इंटरनेट का जन्मदाता (Father of the Internet) कहा जाता है। ● नेटीकेट (Netiquette-Net+etiquette) इंटरनेट प्रयोग के समय किये जाने वाले अपेक्षित व्यवहारों और नियमों का समूह है। ● इंटरनेट का संचालन किसी संस्था या सरकार या प्रशासन के नियंत्रण से मुक्त है। ● जीपीआरएस (GPRS-General Pocket Radio Service) वायरलेस द्वारा मोबाइल फोन से इंटरनेट सुविधा के प्रयोग की तकनीक है। ● हाइपर टेक्स्ट (Hyper Text) एक व्यवस्था है जिसके तहत टेक्स्ट, रेखाचित्र व प्रोग्राम आदि को आपस में लिंक किया जा सकता है। इसका विकास टेड नेल्सन (Ted Nelson) ने 1960 में किया। ● WAP-Wireless Application Protocol मोबाइल फोन द्वारा इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोग किये जाने वाले नियमों का समूह है। ● इंटरनेट फोन कम्प्यूटर और इंटरनेट का प्रयोग कर टेलीफोन कॉल स्थापित करने की प्रक्रिया है। ● इंटरनेट तथा कम्प्यूटर का प्रयोग कर किये गये अवैध कार्य, जैसे-सुरक्षित फाइलों को देखना और नष्ट करना, वेब पेज में परिवर्तन करना, क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल करना, वायरस जारी करना आदि साइबर (Cyber Crime) कहलाता है। ● इकॉन (ICANN-Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट पर प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए एक विशेष पता देने के उद्देश्य से 1998 में गठित एक अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है। ● इमोटीकॉन (Emoticon-emotion+icon) एक या अधिक संकेतों का समुच्चय है जिसके द्वारा इंटरनेट पर किसी विशेष भावना को व्यक्त किया जाता है। जैसे-:-) का मतलब मुस्कुराता चेहरा है।

-( का मतलब दुखी चेहरा है।

● एक्स्टानेट (Extranet) एक व्यक्तिगत नेटवर्क है जो व्यवसाय के लिए इंटरनेट तकनीक और सार्वजनिक संचार व्यवस्था का प्रयोग करता है। ● हैकर (Hacker) एक व्यक्ति है जो इंटरनेट पर इलेक्टानिक सुरक्षा व्यवस्था को भेदकर मनोरंजन या उत्सुकतावश गुप्त सूचनाएं प्राप्त करता है। ● ब्रिटेन के एलान टूरिंग (Alan Turing) सर्वप्रथम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) की विचारधारा रखी। पर इस क्षेत्र में अपने योगदान के कारण जान मैकार्थी (John Mc Carthy) को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Father of Artificial Intelligence) का जनक कहा जाता है। ● डेस्कटॉप पब्लिशिंग (DTP) का विकास मैकिन्टोस (Macintosh) कम्पनी द्वारा किया गया। ● इंटरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध विश्व के सबसे बड़े इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया (Wikipedia) की स्थापना जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने किया। ● बंग्लोर स्थित इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technology) का प्रारंभ एन. नारायणमूर्ति द्वारा 1981 में किया गया। ● वर्तमान में विश्व का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर IBM का रोड रनर (Road runner) है जो 1000 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है। ● भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर एका (Eka) है जिसका विकास टाटा ग्रुप के पुणे स्थित सीआरएल (Computational Research Laboratory) द्वारा किया गया है। यह 117.9 ट्रिलियन गणनाएं प्रति सेकेण्ड कर सकता है। ● विलियन हिगिनबॉथम (William Higgin Botham) ने 1958 में कम्प्यूटर के प्रथम वीडियो गेम का निर्माण किया। ● माया II (Maya II) एक DNA कम्प्यूटर है जिसमें सिलिकॉन चिप की जगह DNA धागे का प्रयोग किया गया है। ● माया (Maya) एक शक्तिशाली त्रिआयामी साफ्टवेयर है जिसका प्रयोग चलचित्रों और विडियो गेम में विशेष प्रभाव डालने के लिए किया जाता है। ● एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कम्प्यूटर विज्ञान का जनक माना जाता है। where are programs and data to be used by the computer available? Storage A parallel port is most often used by a - Printer Computer follows a simple principle called GIGO which means: Garbage in garbage out Arrange the following devices in ascending order of the speed: A. RAM B. Hard disk C. Cache D. Floppy DBAC What is the commonly used unit for measuring the sped of data transmission? Bits per second Which one among the following is not included in the basic functions of operating system? Job Control 'Blue tooth' technology allows - Wireless communication between equipments Which of the following statements about the Crime and Criminal Tracking Network System (CCTNS) is/are correct? 1. It will facilitate real time access of classified criminal data to the law enforcement authorities. 2. National Crime Record Bureau is the nodal agency mandated to implement the network in all the states. 1 only One byte consists of eight bits ENIAC was an electronic computer The operating system called UNIX is typically used for - Desktop computers Laptop computers Supercomputers There are several primary categories of procedures. Which of the following is not a primary category of procedures? Firewall development All of the logic and mathematical calculations done by the computer happen in/on the - Central processing unit The connection between your computer at home and your local ISP is called - The home page Computer software can be defined as-- the instructions that tell the computer what to do The main memory of a computer can also be called - Primary memory Which of the following is not a type of computer software which can be thought? Off-the-shelf with alterations .....are attempts by individuals to obtain confidential information from you by falsifying their identity. Phishing Scams The main job of CPU is to - carry out program instructions/Process data and information

information assistant question paper

[edit]

where are programs and data to be used by the computer available? Storage A parallel port is most often used by a - Printer Computer follows a simple principle called GIGO which means: Garbage in garbage out Arrange the following devices in ascending order of the speed: A. RAM B. Hard disk C. Cache D. Floppy DBAC What is the commonly used unit for measuring the sped of data transmission? Bits per second Which one among the following is not included in the basic functions of operating system? Job Control 'Blue tooth' technology allows - Wireless communication between equipments Which of the following statements about the Crime and Criminal Tracking Network System (CCTNS) is/are correct? 1. It will facilitate real time access of classified criminal data to the law enforcement authorities. 2. National Crime Record Bureau is the nodal agency mandated to implement the network in all the states. 1 only One byte consists of eight bits ENIAC was an electronic computer The operating system called UNIX is typically used for - Desktop computers Laptop computers Supercomputers There are several primary categories of procedures. Which of the following is not a primary category of procedures? Firewall development All of the logic and mathematical calculations done by the computer happen in/on the - Central processing unit The connection between your computer at home and your local ISP is called - The home page Computer software can be defined as-- the instructions that tell the computer what to do The main memory of a computer can also be called - Primary memory Which of the following is not a type of computer software which can be thought? Off-the-shelf with alterations .....are attempts by individuals to obtain confidential information from you by falsifying their identity. Phishing Scams The main job of CPU is to - carry out program instructions/Process data and information

सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट

[edit]

1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है? (A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना (B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना (C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना (D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना (E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति उत्तर : (C) 2. भारत के दौरे पर आये हमीद कर्जाइ...................हैं। (A) अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री (B) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति (C) बंगलादेश के प्रधानमंत्री (D) बंगलादेश के राष्ट्रपति (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (B) 3. भारत के प्रधानमंत्री हाल ही में ‘UNGA’ को संबोधित करने न्यूयार्क गए थे। UNGA का पूरा रूप क्या है? (A) United Nation's General Assembly (B) Union of National General Assemblies (C) United Nation's General Association (D) Union of Nations General Association (E) United Nation's Global Association उत्तर : (A) 4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है। (A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन उत्तर : (D) 5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं? (A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डॉ. सुबीर गोकर्ण (D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (D) 6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) दीनार (B) यूरो (C) डॉलर (D) रुपया (E) टका उत्तर : (E) 7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है? (A) बंगलादेश (B) USA (C) पाकिस्तान (D) लीबिया (E) चीन उत्तर : (D) 8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है? (A) दि कॉल ऑफ नेशन (B) माई स्टोरी (C) एज आई थिंक (D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स (E) इंडिया-माई-ड्रीम्स उत्तर : (E) 9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं? (A) बाइचुंग भूतिया (B) मायुखा जॉनी (C) पंकज अडवानी (D) वी.वी.एस. लक्ष्मण (E) विजेन्दर सिंह उत्तर : (D) 10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) लार्सन एण्ड टुब्रो (B) DLF लि. (C) विप्रो (D) रेनबक्सी (E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज उत्तर : (D) 11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है। (A) G - 8 (B) NATO (C) SAARC  (D) G - 20 (E) BRICS उत्तर : (C) 12. श्री बी.सी. खंडूरी.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। (A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) छत्तीसगढ़ (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा? (A) कंपनी रजिस्ट्रार (B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (C) भारतीय बैंक संघ (D) भारतीय रिजर्व बैंक (E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड उत्तर : (D) 14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है। (A) प्रेसिडेंट (B) CAG (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर : (E) 15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं? (A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) साउथ इंडियन बैंक (C) बैंक ऑफ इंडिया (D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (E) कार्पोरेशन बैंक उत्तर : (B) 16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं? (A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी उत्तर : (C) 17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है? (A) एस. राधाकृष्णन (B) जे.सी. बोस (C) थोमस माल्थुस (D) जॉन मिल्टन (E) रवीन्द्रनाथ टागोर उत्तर : (C) 18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है। (A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक उत्तर : (B) 19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है। (A) परमाणु ऊर्जा (B) अंतरिक्ष अनुसंधान (C) बैंकिंग और वित्त  (D) कृषि (E) खेलकूद उत्तर : (A) 20. निम्नलिखित में से किसका संबंध खेलकूद से है? (A) शाहिद कपूर (B) अपर्णा पोपट (C) बरखा दत्त (D) निर्मल वर्मा (E) मिलिंद देवरा उत्तर : (B) 21. निम्नलिखित में से क्या एक धातु नहीं है? (A) आयोडीन (B) ऐलुमिनियम (C) लोहा (D) तांबा (E) जिंक उत्तर : (A) 22. निम्नलिखित में से क्या तिलहन नहीं है? (A) एरंड (B) धान (C) सरसों (D) मूंगफली (E) रेपसीड उत्तर : (B) 23. निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है? (A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा उत्तर : (D) 24. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार निर्माण योजना निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) कुटीर ज्योति (B) भारत निर्माण (C) निर्मल ग्राम (D) मनरेगा (E) आशा उत्तर : (D) 25. भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है? (A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक उत्तर : (D) 26. साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है? (A) पुलित्जर पुरस्कार (B) कलिंग पुरस्कार (C) कालिदास सम्मान (D) अशोक चक्र (E) कीर्ति चक्र उत्तर : (A) 27. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है? (A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक (D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक उत्तर : (C) 28. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है? (A) essential (B) economic (C) electronic (D) expansion (E) exclusive उत्तर : (C) 29. बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है? (A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड उत्तर : (A) 30. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है? (A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग उत्तर : (C) 31. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है? (A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी (D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप उत्तर : (E) 32. श्री व्लादिमीर पुतिन.............के वर्तमान राष्ट्रपति हैं। (A) जर्मनी (B) रूस (C) इटली (D) पुर्तगाल (E) फ्रांस उत्तर : (B) 33. निम्नलिखित में से क्या एक सब्जी है? (A) सेब (B) संतरा (C) अमरूद (D) आलू (E) अंगूर उत्तर : (D) 34. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं? (A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 35. निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है? (A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई उत्तर : (A) 36. वर्तमान रिपो दर क्या है? (A) 6% (B) 7% (C) 7.5%  (D) 8% (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 37. हाल ही में शब्बीर अली को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया था। उसका संबंध..........के खेल से है। (A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) क्रिकेट (E) हॉकी उत्तर : (A) 38. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) गुवाहाटी (B) दिसपुर (C) इटानगर (D) कोहिमा (E) इम्फाल उत्तर : (E) 39. भारतीय वायुसेना दिवस...........को मनाया जाता है। (A) 29 अक्टूबर  (B) 19 अक्टूबर (C) 9 नवंबर (D) 19 नवंबर (E) 8 अक्टूबर उत्तर : (E) 40. सामान्यतः हम बैंक में........जैसा प्रभाग/विभाग नहीं देखते हैं। (A) ऋण प्रभाग (B) भुगतान प्रभाग (C) रसीद (D) ग्राहक संबंध (E) इंटेन्सिव केयर यूनिट उत्तर : (E) 41. किस प्रकार की मिट्टी को कपास की मिट्टी (cotton soil) कहते हैं क्योंकि यह कपास उगाने के लिए अच्छी होती है? (A) एलुवियल मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेगुर मिट्टी (D) लैटराइट मिट्टी (E) रेत उत्तर : (C) 42. भारत की एक प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) कोंगो (B) गोदावरी (C) वोल्गा (D) एमेजोन (E) नाइल उत्तर : (B) 43. हर वर्ष........को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है। (A) 10 अक्टूबर (B) 16 सितंबर (C) 16 नवंबर (D) 10 नंवबर (E) 15 दिसंबर उत्तर : (B) 44. स्टीव जॉब्स का संबंध..........के क्षेत्र से था। (A) कंप्यूटर (B) संगीत (C) फिल्म (D) खेलकूद (E) राजनीति उत्तर : (A) 45. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाला टोमस ट्रांस्ट्रोमर निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखता है? (A) रशियन (B) इटालियन (C) स्वीडिश (D) फ्रेंच (E) जर्मन उत्तर : (C) 46. कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है? (A) कनाडा (B) भारत (C) फ्रांस (D) जर्मनी (E) जापान उत्तर : (B) 47. ग्रामीण गरीबों को बैंकिंग सेवाएं देने और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रयास के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना आरंभ की गई है? (A) स्वाभिमान (B) ASHA (C) स्वावलंबन (D) भारत निर्माण (D) जागो ग्राहक जागो उत्तर : (A) 48. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है? (A) श्री एल.के. अडवाणी (B) श्री एम. हमीद अन्सारी (C) श्री सईद नकवी (D) श्री मुख्तार अब्बास नकवी (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (B) 49. जापान की मुद्रा कौनसी है? (A) युआन (B) दीनार (C) यूरो (D) डॉलर (E) येन उत्तर : (E) 50. निम्नलिखित में से किस देश ने हॉकी में एशियन चेंपियन्स ट्रॉफी जीती है जिसके फाइनल सितंबर 2011 में खेले गए थे? (A) पाकिस्तान (B) चीन (C) भारत (D) ईरान (E) मलेशिया उत्तर : (C)


1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है? (A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना (B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना (C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना (D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना (E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति उत्तर : (C) 2. भारत के दौरे पर आये हमीद कर्जाइ...................हैं। (A) अफगानिस्तान के प्रधानमंत्री (B) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति (C) बंगलादेश के प्रधानमंत्री (D) बंगलादेश के राष्ट्रपति (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (B) 3. भारत के प्रधानमंत्री हाल ही में ‘UNGA’ को संबोधित करने न्यूयार्क गए थे। UNGA का पूरा रूप क्या है? (A) United Nation's General Assembly (B) Union of National General Assemblies (C) United Nation's General Association (D) Union of Nations General Association (E) United Nation's Global Association उत्तर : (A) 4. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है। (A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन उत्तर : (D) 5. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं? (A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डॉ. सुबीर गोकर्ण (D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (D) 6. बंगलादेश की मुद्रा निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) दीनार (B) यूरो (C) डॉलर (D) रुपया (E) टका उत्तर : (E) 7. निम्नलिखित में से कौन पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है? (A) बंगलादेश (B) USA (C) पाकिस्तान (D) लीबिया (E) चीन उत्तर : (D) 8. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है? (A) दि कॉल ऑफ नेशन (B) माई स्टोरी (C) एज आई थिंक (D) माई प्रेसिडेंसियल इयर्स (E) इंडिया-माई-ड्रीम्स उत्तर : (E) 9. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं? (A) बाइचुंग भूतिया (B) मायुखा जॉनी (C) पंकज अडवानी (D) वी.वी.एस. लक्ष्मण (E) विजेन्दर सिंह उत्तर : (D) 10. भारत की प्रसिद्ध फार्मा कंपनी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) लार्सन एण्ड टुब्रो (B) DLF लि. (C) विप्रो (D) रेनबक्सी (E) ग्रासिम इंडस्ट्रीज उत्तर : (D) 11. ‘SAFTA’.......सदस्यों के बीच व्यापार संबंधी करार है। (A) G - 8 (B) NATO (C) SAARC  (D) G - 20 (E) BRICS उत्तर : (C) 12. श्री बी.सी. खंडूरी.........के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। (A) उत्तर प्रदेश (B) मध्य प्रदेश (C) उत्तराखंड (D) छत्तीसगढ़ (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 13. कुछ प्राइवेट कंपनियां भारत में बैंक खोलना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौनसा संगठन उन्हें लाइसेंस जारी करेगा? (A) कंपनी रजिस्ट्रार (B) कारपोरेट कार्य मंत्रालय (C) भारतीय बैंक संघ (D) भारतीय रिजर्व बैंक (E) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड उत्तर : (D) 14. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है। (A) प्रेसिडेंट (B) CAG (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक उत्तर : (E) 15. निम्नलिखित में से कौनसी प्राइवेट बैंक की शाखाएं भारत में विभिन्न राज्यों में हैं? (A) बैंक ऑफ बड़ौदा (B) साउथ इंडियन बैंक (C) बैंक ऑफ इंडिया (D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र (E) कार्पोरेशन बैंक उत्तर : (B) 16. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं? (A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी उत्तर : (C) 17. निम्नलिखित में से कौन जाना हुआ अर्थशास्त्री है? (A) एस. राधाकृष्णन (B) जे.सी. बोस (C) थोमस माल्थुस (D) जॉन मिल्टन (E) रवीन्द्रनाथ टागोर उत्तर : (C) 18. रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है। (A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक उत्तर : (B) 19. संगठन ‘BARC’ का संबंध.........के क्षेत्र से है। (A) परमाणु ऊर्जा (B) अंतरिक्ष अनुसंधान (C) बैंकिंग और वित्त  (D) कृषि (E) खेलकूद उत्तर : (A) 20. निम्नलिखित में से किसका संबंध खेलकूद से है? (A) शाहिद कपूर (B) अपर्णा पोपट (C) बरखा दत्त (D) निर्मल वर्मा (E) मिलिंद देवरा उत्तर : (B) 21. निम्नलिखित में से क्या एक धातु नहीं है? (A) आयोडीन (B) ऐलुमिनियम (C) लोहा (D) तांबा (E) जिंक उत्तर : (A) 22. निम्नलिखित में से क्या तिलहन नहीं है? (A) एरंड (B) धान (C) सरसों (D) मूंगफली (E) रेपसीड उत्तर : (B) 23. निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है? (A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा उत्तर : (D) 24. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रोजगार निर्माण योजना निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) कुटीर ज्योति (B) भारत निर्माण (C) निर्मल ग्राम (D) मनरेगा (E) आशा उत्तर : (D) 25. भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है? (A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक उत्तर : (D) 26. साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है? (A) पुलित्जर पुरस्कार (B) कलिंग पुरस्कार (C) कालिदास सम्मान (D) अशोक चक्र (E) कीर्ति चक्र उत्तर : (A) 27. निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है? (A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक (D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक उत्तर : (C) 28. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है? (A) essential (B) economic (C) electronic (D) expansion (E) exclusive उत्तर : (C) 29. बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है? (A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड उत्तर : (A) 30. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है? (A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग उत्तर : (C) 31. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है? (A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी (D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप उत्तर : (E) 32. श्री व्लादिमीर पुतिन.............के वर्तमान राष्ट्रपति हैं। (A) जर्मनी (B) रूस (C) इटली (D) पुर्तगाल (E) फ्रांस उत्तर : (B) 33. निम्नलिखित में से क्या एक सब्जी है? (A) सेब (B) संतरा (C) अमरूद (D) आलू (E) अंगूर उत्तर : (D) 34. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी शामिल किए जाते हैं? (A) 5 (B) 8 (C) 10 (D) 12 (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 35. निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है? (A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई उत्तर : (A) 36. वर्तमान रिपो दर क्या है? (A) 6% (B) 7% (C) 7.5%  (D) 8% (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (E) 37. हाल ही में शब्बीर अली को ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया था। उसका संबंध..........के खेल से है। (A) फुटबॉल (B) बैडमिंटन (C) लॉन टेनिस (D) क्रिकेट (E) हॉकी उत्तर : (A) 38. मणिपुर की राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) गुवाहाटी (B) दिसपुर (C) इटानगर (D) कोहिमा (E) इम्फाल उत्तर : (E) 39. भारतीय वायुसेना दिवस...........को मनाया जाता है। (A) 29 अक्टूबर  (B) 19 अक्टूबर (C) 9 नवंबर (D) 19 नवंबर (E) 8 अक्टूबर उत्तर : (E) 40. सामान्यतः हम बैंक में........जैसा प्रभाग/विभाग नहीं देखते हैं। (A) ऋण प्रभाग (B) भुगतान प्रभाग (C) रसीद (D) ग्राहक संबंध (E) इंटेन्सिव केयर यूनिट उत्तर : (E) 41. किस प्रकार की मिट्टी को कपास की मिट्टी (cotton soil) कहते हैं क्योंकि यह कपास उगाने के लिए अच्छी होती है? (A) एलुवियल मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेगुर मिट्टी (D) लैटराइट मिट्टी (E) रेत उत्तर : (C) 42. भारत की एक प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौनसी है? (A) कोंगो (B) गोदावरी (C) वोल्गा (D) एमेजोन (E) नाइल उत्तर : (B) 43. हर वर्ष........को ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है। (A) 10 अक्टूबर (B) 16 सितंबर (C) 16 नवंबर (D) 10 नंवबर (E) 15 दिसंबर उत्तर : (B) 44. स्टीव जॉब्स का संबंध..........के क्षेत्र से था। (A) कंप्यूटर (B) संगीत (C) फिल्म (D) खेलकूद (E) राजनीति उत्तर : (A) 45. साहित्य में नोबेल पुरस्कार पाने वाला टोमस ट्रांस्ट्रोमर निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखता है? (A) रशियन (B) इटालियन (C) स्वीडिश (D) फ्रेंच (E) जर्मन उत्तर : (C) 46. कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है? (A) कनाडा (B) भारत (C) फ्रांस (D) जर्मनी (E) जापान उत्तर : (B) 47. ग्रामीण गरीबों को बैंकिंग सेवाएं देने और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक प्रयास के लिए निम्नलिखित में से कौनसी योजना आरंभ की गई है? (A) स्वाभिमान (B) ASHA (C) स्वावलंबन (D) भारत निर्माण (D) जागो ग्राहक जागो उत्तर : (A) 48. निम्नलिखित में से कौन भारत का वर्तमान उपराष्ट्रपति है? (A) श्री एल.के. अडवाणी (B) श्री एम. हमीद अन्सारी (C) श्री सईद नकवी (D) श्री मुख्तार अब्बास नकवी (E) इनमें से कोई नहीं उत्तर : (B) 49. जापान की मुद्रा कौनसी है? (A) युआन (B) दीनार (C) यूरो (D) डॉलर (E) येन उत्तर : (E) 50. निम्नलिखित में से किस देश ने हॉकी में एशियन चेंपियन्स ट्रॉफी जीती है जिसके फाइनल सितंबर 2011 में खेले गए थे? (A) पाकिस्तान (B) चीन (C) भारत (D) ईरान (E) मलेशिया उत्तर : (C)