User:JAIPALSAMOTA
राजस्थान का क्षेत्रफल है - 3,42,239 वर्ग किमी. "राजस्थान का कौन सा शहर कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है? बांसवाड़ा " राजस्थान के पश्चिम की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा कहलाती है - रेड किल्फ रेखा राजस्थान में सबसे अधिक गर्मी किस महीने में होती है? जून "राज्य में ऐसे कौन से जिले है जहाँ कोई नदी नहीं है? चूरू व बीकानेर " "राज्य का सर्वाधिक न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला है - चूरू " "उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध वन्यजीव अभयारण्य है - सीतामाता " "राज्य में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते हैं? बाराँ " "एक मालिक से दूसरे मालिक के पास जमीन-सम्पत्ति की बदली के सम्बन्ध में किया गया सर्वेक्षण कहलाता है - भू-कर सर्वेक्षण " "भू-मापन में होने वाली वह त्रुटि जो कभी एक दिशा में घटित होती है तो कभी दूसरी दिशा में, कहलाती है - समकारी त्रुटि " केन्द्र सरकार ने जमीन रिकार्ड को ऑनलाईन कराने के लिए कौनसी योजना शुरू की हैं? नेशनल लैण्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम "राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना में निम्न में कौनसा देश सहायता देगा? - जापान " "राजस्थान सरकार के शासन सचिवालय के एकीकृत स्वरूप का शुभारंभ हुआ - 1949 " "मुख्य सचिव की सेवा अवधि निर्भर करती है - मुख्यमंत्री के साथ संबंधों पर " "उपखण्ड स्तर के नीचे राजस्व प्रशासन हेतु प्रत्येक उपखण्ड को बाँटा गया है - तहसीलों में " खरीफ और रबी गिरदावरी के दौरान स्थल निरीक्षण करना एवं सत्यापित कर रिपोर्ट करने का दायित्व है - पटवारी का पंचायती राज व्यवस्था का स्वर्ण जयन्ती समारोह कब मनाया गया? - 02-10-2009 को राजस्थान के किस कस्बे में छावनी बोर्ड है? - नसीराबाद "शहरों में जन्म व मृत्यु के पंजीकरण के लिए उत्तरदायी है - शहरी निकाय " पी .चिदंबरम अब तक कितनी बार सदन में बजट पेश कर चुके हैं? - आठ बार "भारतीय मूल के किस व्यक्ति को ब्रिटिश भौतिकी पत्रकारिता पुरस्कार दिया गया है? - अनिल अनंतस्वामी " "2012 - 13 में अब राज कोषीय घाटा जीडीपी का कितना % रहने की उम्मीद जताई गई है? - 5.2% " मेक्सिकन ओपन का खिताब किस टेनिस खिलाडी के नाम रहा? - राफेल नडाल "गीदड़नृत्य लोक नृत्य का संबंध किस राज्य से हैं?- राजस्थान " अव्यय के भेद होते हैं - चार अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं? - आठ व्यास का विलोम होगा- समास भारत की पहली फिल्म - राजा हरिश्चन्द्र निशानेबाजी में पहला अर्जुन पुरस्कार किसे और कब मिला? - करणी सिंह- 1961 कौन सा विटामिन फोलिक (folic acid) ऐसिड के नाम से जाना जाता है? - विटामिन B शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान का कौनसा स्थान हैं? - 22 वाँ राज्य मन्त्रिमण्डल ने पशुधन विकास नीति की घोषणा की - 17 फरवरी 2010 "2016 में देश की सबसे बड़ी न्यूक्लियर इकाई वाला क्षेत्र कौनसा होगा? - रावतभाटा (राजस्थान) " "मेवाड टैक्सटाइल मिल्स कहाँ पर स्थित हैं? - भीलवाड़ा " "अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत की यात्रा पर कब आए? - 6 नवम्बर, 2010 को " "कौनसा पशु राष्ट्रीय धरोहर बना हैं? - हाथी " राजस्थान की प्रथम लोक अदालत किस जिले में लगाई गई थी? - कोटा सन् 2012 का नोबेल शान्ति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? - यूरोपीय संघ मशहूर शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज को किस वर्ष के लिए पद्म विभूषण से नवाजा गया? - 2000 भारतीय रेल के कुल कितने क्षेत्रीय कार्यालय हैं? - 16 हिन्दी की मूल उत्पत्ति किससे हुई है? - शौरसेनी अपभ्रंश अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ? - ब्राह्मी लिपि "खड़ी बोली का दूसरा नाम क्या है? - कौरवी " भारतीय संविधान के किस अनुसूची में सविंधान द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की 22 प्रादेशिक भाषाओं की सूची मिलती है-अष्टम अनुसूची "कवि सम्राट किन्हें कहा जाता है? - अयोध्या सिंह उपाध्याय " प्रकृति के सुकुमार कवि किन्हें कहा जाता है? - सुमित्रानंदन पंत रामदेव जी का जन्म किस तहसील में हुआ? - शिव राजस्थान के लोकदेवता जो कवि भी थे - रामदेव जी गोगा जी का जन्म कहा हुआ? - ददरेवा ह्रदय की एक धडकन मे लगभग कितना समय लगता है? - 0.8 sec राजस्थान के मुख्यमंत्री जो तीन राज्यों के राज्यपाल भी रहें हैं - मोहन लाल सुखाडिया पृथ्वी राज चौहान के पिता का नाम था - सोमेश्वर किस प्रधानमंत्री का जन्मदिन क्रिसमिस के दिन आता हैं? - अटलबिहारी वाजपेयी नटनी का चबूतरा किस झील पर बना हुआ हैं? - पिछोला अरावली पर्वत श्रंखला के प्रमुख दर्रें है - दूसूरी व हापी दर्रें "तालछापर और परिहारा रन क्षेत्र है - शेखावाटी क्षेत्र में " "राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन होता है- जयपुर में " "राजस्थान में भैंस अनुसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है? - वल्लभनगर (उदयपुर में) " नगर सर्वेक्षण है - शहर की गलियों, सड़कें तथा सीवर के निर्माण के लिए किया गया सर्वेक्षण। "गुलाबी मिट्टी के उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है? - दूसरा " वर्ष 2010 में किस राजस्थानी साहित्यकार की 194वीं जयंती थी? - सूर्यमल्ल मिश्रण "राजस्थान में पहली आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई है? - अजमेर में " "स्वयं सिद्धा योजना’ कब लागू की गई? - 2001 ई. में " कौनसा टेक्स केवल राज्य सरकार लगाती है? - मनोरंजन कर निगम कर वैल्थ कर आयकर "भरतपुर संभाग में कुल कितने जिले है? - 4 जिले " "सरकार की आँख, कान तथा बाँहों की भाँति जिले में कौन कार्य करता है? - जिलाधीश " "गुप्तकाल के सिक्कों का सबसे बड़ा ढेर प्राप्त हुआ है - बयाना’ (भरतपुर) से "
अशोक के शिलालेखों को पढ़ने वाला प्रथम अंग्रेज़ था - जेम्स प्रिंसेप पेशावर का प्राचीन नाम था - पुरुषपुर एलोरा के पर्वतों को काटकर प्रसिद्ध ‘कैलाश मन्दिर’ का निर्माण करवाया था - राष्ट्रकूट शासक कृष्ण प्रथम ने महाराष्ट्र में ‘गणपति उत्सव’ की शुरुवात की - बाल गंगाधर तिलक ने अंग्रेज़ों के साथ युद्ध करते हुए टीपू सुल्तान ने वीरगति प्राप्त की - 1799 ई. में सबसे प्राचीन राजवंश है - मौर्य वंश अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की - मीर क़ासिम ने वैदिक कालीन लोगों ने सर्वप्रथम प्रयोग किया - ताँबे का गुप्तकाल के सिक्कों का सबसे बड़ा ढेर प्राप्त हुआ है - बयाना’ (भरतपुर) से शूद्रों के लिए आर्य शब्द का प्रयोग हुआ है - अर्थशास्त्र में वेंगी के चालुक्य वंश के संस्थापक थे - विष्णुवर्धन वेदान्त कहा गया है - उपनिषदों को ज्ञानमार्गी शाखा के कवियों को पुकारा जाता है - संत कवि के नाम से महात्मा बुद्ध द्वारा दिये गये प्रथम उपदेश को कहा जाता है - धर्मचक्र प्रवर्तन महावीर ने ‘जैन संघ’ की स्थापना की थी - पावापुरी में हड़प्पा वासियों को ज्ञान नहीं था - मेहराबों का निर्माण का चन्द्रगुप्त द्वितीय ने ‘विक्रमादित्य’ की उपाधि धारण की थी - शकों का उन्मूलन करने के बाद कुषाण वंश के वृक्ष का पता चलता है - राबाटक अभिलेख से प्रसिद्ध विद्वान अश्वघोष हुए थे - कनिष्क के शासनकालमें अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था - 260 ई. पू. में मराठों ने गुरिल्ला युद्ध प्रणाली का कुशल प्रशिक्षण प्राप्त किया था - सम्भवतः अहमदनगर के अबीसीनियायी मंत्री मलिक अम्बर से अलाउद्दीन ख़िलजी का मूल नाम था - अली गुरशास्प ‘इण्डिया इण्डिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी - रासबिहारी बोस ने जहाँगीर के कहने पर अबुल फ़ज़ल का कत्ल किया था - वीरसिंह देव बुन्देला ने “हिन्दुस्तान तलवार के ज़ोर पर जीता गया था।” कथन किसका है - लॉर्ड एल्गिन का डांग क्षेत्र विकास सम्बन्धित हैं -कोटा-बून्दी-सवाई माधोपुर- धौलपुर क्षेत्रों से सौर ऊर्जा एण्टरप्राइज क्षेत्र है - जोधपुर-बाडमेर-जैसलमेर कोई नदी नहीं है - बीकानेर-चुरू जिलों में सोम, कमला, अम्बा सिंचाई परियोजना है - डूंगरपुर जिले में गीता चौधरी सम्बन्धित हैं - जूड़ो से राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की गई है - जोधपुर जिले में विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास है - श्रीगंगानगर में राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में मानगढ़ को जाना जाता है - आदिवासियों का अंग्रेजो द्वारा दमन के लिए राजस्थान में दर्रा अभयारण्य है - कोटा में पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन का राजस्थान में प्रथम स्टेशन है - मुनाबाव पांचना बांध स्थित है - करौली में "कांग्रेस ने 26 जनबरी को प्रथम स्वाधीनता दिवस किस वर्ष मनाया? 1930 में रावी नदी के तट पर " पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर काठमांडू नेपाल में है। पशुपतिनाथ का दूसरा प्रसिद्ध मंदर कहाँ है? मंदसौर "दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने - गुलजारीलाल नंदा " सवाना घास का मैदान है - आफ्रीका में संसार में सबसे अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाला देश है - भारत भारत का पहला शेयर बाजार स्थापित हुआ था - मुंबई में "कृष्ण गीतावली" की रचना की - तुलसीदास ने
"किस अधिनियम के द्वारा बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल की स्थापना की गई? - पिट्स इण्डिया एक्ट, 1784 " "मन्त्रिपरिषद् के सामूहिक उत्तरदायित्व से आशय है- एक मंत्री के विरूद्ध लोकसभा में अविश्वास मत पारित हो जाने पर सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा द " सितम्बर 2010 में राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में पहली बार टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ? - एस. एम. एस. अस्पताल, जयपुर संकटग्रस्त जीव-जन्तुओं को निम्न में से कौनसी सूची में रखा जाता है? - लाल सूची "नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कहाँ पर स्थित है? - दिल्ली " विशिष्ट पहचान पत्र ‘यूआईडी’ में अंको की संख्या कितनी होगी? 12 "स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन किसके द्वारा किया गया है? - जिला परिषद् के ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ द्वारा " "वृद्धावस्था पेंशन योजना में वृद्ध दम्पत्ति की संयुक्त पेंशन कितनी है? - 500 रूपये " "राज्य की किस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में‘डिस्कस थ्रो’ में स्वर्ण पदक जीता है? - कृष्णा पूनिया ने " "समन्वित नारू रोग उन्मूलन परियोजना राज्य के किन जिलों में लागू की गई? - डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा उदयपुर " राजस्थान में पहली आयुर्वेदिक औषध प्रयोगशाला कहाँ स्थापित की गई है? - अजमेर में स्वयं सिद्धा योजना’ कब लागू की गई? - 2001 ई. में "दान देने में निम्न में से कौन सबसे आगे है? - बिल गेट्स " "निम्न में से कौनसा टेक्स केवल राज्य सरकार लगाती है? मनोरंजन कर निगम कर वैल्थ कर आयकर " "जिले की पुलिस व्यवस्था का प्रमुख होता है? पुलिस अधीक्षक " "भरतपुर संभाग में कुल कितने जिले है? 6 जिले " "सरकार की आँख, कान तथा बाँहों की भाँति जिले में कौन कार्य करता है? जिलाधीश " राज्य में वर्तमान में कितनी ग्राम पंचायतें है? 9177 जलियाँवाला बाग हत्याकांड के जिम्मेदार जनरल डायर को मारा था - ऊधम सिंह ने साहित्यिक कृतियों के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सबल सहयोग देने हेतु "राष्ट्रकवि" की उपाधि मिली - मैथिलीशरण गुप्त को हमारा राष्ट्री वृक्ष है - वट सिर्फ अण्डमान में निवास करने वाली जनजाति है - औंगे ग्रीन चैनल है - डाक सेवा महानदी बहती है - छत्तीसगढ़ तथा ओड़ीसा से होकर हरे रंग के प्रकाश को उत्सर्जित करने वाला ग्रह है - वरुण "शिव जी के धनुष का नाम है - पिनाक " विश्व की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना 'लॉयड बैराज' (Liyod Barrage) कहाँ स्थित है? पाकिस्तान सुल्तानपुर पक्षी अभ्यारण्य किस राज्य में है? हरियाणा कौन सी नदी को बंगाल का शोक कहते है? दामोदर मौर्य साम्राज्य का कार्यकाल था - 321-184ई.पू. भारत के विशाल बंदरगाहों में से एक 'न्हावाशेवा' किस राज्य में स्थित है? महाराष्ट्र में संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल की गई चार नई भाषाएँ हैं - संथाली, मैथिली,बोडो और डोगरी अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों, पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है, उसकी मुख्य भाषा है - खड़ीबोली श्रीनगर' की स्थापना किस शासक ने की थी? - अशोक सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बद्ध किन स्थलों से चावल की खेती के प्रमाण मिले हैं? - लोथल और रंगपुर कटारमल सूर्य मन्दिर' कहाँ पर अवस्थित है? - अल्मोड़ा
1.राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ? - 342239 Km 2.राजस्थान की लम्बाई कितनी है ? - उत्तर से दक्षिण 826 किमी पूर्व से पश्चिम 869 किमी 3.राजस्थान राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?-10 .41 % (प्रथम स्थान) 4.राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कोनसा है ? - जैसलमेर (38401 वर्ग किमी ) 5.राजस्थान का सबसे छोटा जिला कोनसा है ?-धोलपुर (3034 वर्ग किमी ) 6.राजस्थान का नवगठित जिला कोनसा है ? - प्रतापगढ़ 7.राजस्थान का नवीन संभाग कोनसा है ? - भरतपुर 8.राजस्थान की सर्वाधिक तहसीलों वाला जिला कोनसा है ? - जयपुर (13) 9.राजस्थान की सबसे कम तहसीलों वाला जिला कोनसा है ? - जैसलमेर (3) 10.राजस्थान का सबसे अधिक गाँव वाला जिला कोनसा है ? - श्री गंगानगर 11.राजस्थान का सबसे कम गाँव वाला जिला कोनसा है ? - सिरोही 12.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ? - झालावाड 13.राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ? - माउन्ट आबू (सिरोही) 14.राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ? - फलोदी (जोधपुर) 15.राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है ? - चूरू 16.राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ? - माउन्ट आबू 17.राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ? - श्रीगंगानगर 18.राजस्थान के सबसे नजदीक कोनसा बंदरगाह कोनसा है ? - कांडला 19.राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ? - जैसलमेर 20.राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ? - मध्यप्रदेश 21.राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ? - पंजाब 22.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ? - पाली 23.राजस्थान में कितने जिले है ? -33 24.राजस्थान में कितने उपखंड है ? -244 25.राजस्थान में कितनी तहसील है ? -244
1. राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ? - माउन्ट आबू 2 . राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ? - झालावाड 3 .राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिला कोनसा है ? - जैसलमेर 4. राजस्थान का प्राचीनतम पर्वत कोनसा है ? - अरावली 5 . राज्य की सबसे ऊंची पर्वत छोटी कोनसी है ? - गुरुशिखर 6 . राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ? - चम्बल 7 . पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कोनसी है ? - बनास 8 . राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ? - चम्बल और माही 9 . कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ? - माही 10. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किस नदी को कहा जाता है ? - माही 11. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ? - चम्बल को 12. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ? - कोटा 13. वागल व कान्ठल की गंगा किस नदी को कहा जाता है ? - माही 14 . मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी झील कोनसी है ? - जयसमंद 15. भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ? - सांभर 16. राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ? - नक्की झील 17. राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाता है ? - इंदिरा गाँधी नहर 18. राजस्थान का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ? - उदयपुर 19. राजस्थान का न्यूनतम वन क्षेत्र वाला जिला कोनसा है ? - चुरू 20. विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला कहाँ लगता है ? - खेजडली (जोधपुर) 21.राजस्थान का का प्रथम राष्ट्रीय उद्यान कोनसा है ? - रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान 22. राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कोनसी है ? - रणथम्भोर बाघ परियोजना 23. राजस्थान का राज्य नृत्य कोनसा है ? – घूमर 24. राजस्थान का राज्य गीत कोनसा है ? - केशरिया बालम पधारो नी म्हारे देश . . . . .| 25. राजस्थान का राज्य पुष्प कोनसा है ? - रोहिडा
1. राजस्थान का राज्य वृक्ष कोनसा है ? - खेजड़ी 2. राजस्थान का राज्य पक्षी कोसा है ? - गोडावण 3.राजस्थान का राज्य पशु कोनसा है ? -चिंकारा 4.राजस्थान का राज्य खेल कोनसा है ? - बास्केटबाल 5.रेगिस्तान का कल्प वृक्ष कोनसा है ? - खेजड़ी 6.राजस्थान में सर्वाधिक पाया जाने वाला पशु कोनसा है ? - बकरियां 7.राजस्थान सर्वाधिक पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ? - डूंगरपुर 8.राजस्थान न्यूनतम पशु घनत्व वाला जिला कोनसा है ? - जैसलमेर 9.राजस्थान में सर्वाधिक मुर्गियां कहाँ पाई है ? - अजमेर 10.राजस्थान में न्यूनतम मुर्गियां कहाँ पाई है ? - बाड़मेर 11.राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है ? - राठी गाय 12.भारत की मेरिनो किसे कहा जाता है ? - चोकला भेड़ 13.राजस्थान में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ? -जयपुर 14.राजस्थान में न्यूनतम दुग्ध उत्पादन वाला जिला कोनसा है ? - बांसवाडा 15.राजस्थान में सर्वाधिक उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ? - जोधपुर 16.राजस्थान में न्यूनतम उन उत्पादन वाला जिला कोनसा है ? - झालावाड 17.एशिया में उन की सबसे बड़ी मंदी कहाँ स्थित है ? - बीकानेर 18.राजस्थान का एकमात्र दुग्ध विज्ञानं तकनीकी महा विद्यालय कहाँ स्थित है ? - उदयपुर 19.राज्य का एकमात्र पक्षी चिकित्सालय कहाँ स्थित है ? - जयपुर 20.राजस्थान की सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल कोनसी है ? - बाजरा 21.राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ? - जैसलमेर 22.राजस्थान में सर्वाधिक सिंचाई किस माध्यम से होती है ? - कुओं और नलकूपों से 23.कुओं और नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ? - जयपुर 24.नहरों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ? - गंगा नगर 25.तालाबों से सर्वाधिक सिंचाई वाला जिला कोनसा है ? - भीलवाडा
भीलों के प्रमुख लोक नृत्य – गैर, घूमर, नेजा, गवरी, हाथिमना (1) गैर - (1)इसको घेर, गेहर भी कहते हैं (2)गोलाकार रूप में किये जाने के कारण इसे घेर कहा जाता हैं (3)यह मेवाड़ व मारवाड़ में होली के दूसरे दिन से पंद्रह दिन तक किया जाने वाला पुरुष प्रधान नृत्य हैं (4)नर्तक गेरिये कहलाते हैं (5)लकड़ी के लम्बे डंडो का प्रयोग जिन्हें खांडे कहते हैं (6)मुख्य रूप से ढोल, बंकिया एवं थाली वाद्य यन्त्र का प्रयोग किया जाता हैं
(II)घूमर – (1)राजस्थान का मुख्य लोक नृत्य (नृत्य का सिरमौर, राजसी नृत्य के नाम से भी जाना जाता हैं ) (2)लहंगे के घेरे को घुम्म कहते हैं (3)घूमर के साथ आठ मात्रा के कहरवे की विशेष चाल होती हैं जिसे सवाई कहते हैं (4)मुख्य वाद्य ढोल, नगाड़ा, एवं शहनाई आदि होते हैं
(III)नेजा - (1)होली के तीसरे दिन खेला जाने वाला खेल नृत्य (2)इसमें जमीन में एक बांस गाड़कर उस पर नारियल बांध दिया जाता हैं, महिलाये छड़ी लेकर उसे घेरे रहती हैं एवं पुरुष बांस पर बंधे नारियल लेने का प्रयास करते हैं
(IV)गवरी - (1)नाटक के रूप में किया जाने वाला नृत्य हैं एवं इसे राई नृत्य भी कहते हैं (2)शिव एवं पार्वती की पूजा से सम्बन्धित तथा शिव को “पुरिया“ कहते हैं (3)मांदल एवं थाली की ताल पर किया जाने वाला नृत्य है
(V)हाथिमना -(1) यह भील जनजाति का विवाह नृत्य हैं (2)पुरुष प्रधान नृत्य हैं (3)नृत्य अवस्था में पुरुष घुटने टेककर जमीन पर बैठकर तलवार घुमाते हए नृत्य करते हैं
गरासियों के नृत्य – गर्वा, वालर, गैर, घूमर
(I)गर्वा – (1)केवल स्त्रियाँ ही भाग लेती हैं (2)सिरोही एवं उदयपुर जिलो में
(II)वालर – (1)गणगौर के त्यौहार पर किया जाने वाला नृत्य हैं (2)यह नृत्य अर्द्धवृत में होता हैं एवं इसमें दो अर्द्धवृत होते हैं (3)बाहर के अर्द्धवृत में पुरुष एवं अन्दर के अर्धवृत में महिलाएं होती हैं (4)इसमें किसी वाद्य यन्त्र का प्रयोग नही होता हैं (5)यह गीतमय नृत्य हैं (6)इस नृत्य का आरम्भ पुरुष द्वारा हाथ में छाता या तलवार लेकर किया जाता हैं
कालबेलियों के नृत्य – शंकरिया, पणिहारी, इंडोनी, बागडिया
(I)शंकरिया – (1)प्रेम कहानी पर आधारित युगल नृत्य हैं (2)आकर्षक अंग संचालन के साथ किया जाने वाला नृत्य हैं (3)मुख्य वाद्य यन्त्र पूंगी, खंजरी, घुरालियों एवं मोरचंग हैं
(II)पणिहारी – (1)राजस्थानी लोक गीत पनिहारिन पर किया जाता हैं (2)इसमें सिर पर 5-7 घड़े रखकर या हाथो में लेकर अंग संचालन के साथ नृत्य किया जाता हैं
(III)इंडोनी – (1)इंडोनी(घड़े एवं सिर के बीच रखे जाने वाला कपड़े का गोलाकार गड्डा) की भांति वृत्ताकार रूप में मिश्रित नृत्य हैं (2)मुख्य वाद्य यन्त्र पूंगी एवं खंजरी हैं (3)औरतों की पौशाक बड़ी कलात्मक होती हैं एवं इनके बदन पर मणियों की सजावट होती हैं (4)यह युगल नृत्य हैं
(IV)बागडिया -(1)भीख मांगते समय कालबेलियाँ स्त्रिया करती हैं
शेखावाटी क्षेत्र के नृत्य – गीन्दड, चंग, कच्छी घोड़ी
(I)गीन्दड -(1)होली के दिनों में प्रह्लाद की स्थापना( डांडा रोपना ) के बाद यह नृत्य आरम्भ होता हैं (2)कुछ पुरुष जो महिलाओं के स्वांग धारण कर नृत्य में भाग लेते हैं उन्हें महरी कहा जाता हैं
(II)चंग – (1)होली के बाद धुलंडी पर चंग बजाते हए किये जाने वाला यह पुरुष प्रधान नृत्य हैं
(III)कच्छी घोड़ी – (1)कच्छ से लाया गया नृत्य हैं (2)इसमें लकड़ी व कपडे से निर्मित घोड़ी होती हैं (3)इसमें चार चार व्यक्तियों की आमने सामने खड़ी पंक्तियाँ पीछे हटने, आगे बढने की क्रियाएं द्रुतगति से इस प्रकार होती हैं की आठों व्यक्ति एक ही लाइन में आ जाते हैं (4)इसमें पंक्ति के तीव्रगति से बनने व बिखरने का दृश्य फूल की पंखुड़ियों के खुलने का आभास दिलाती हैं
कंजर जाति के नृत्य – चकरी, धाकड़ चकरी नृत्य - (1)इसे फून्दी नृत्य भी कहते हैं (2)हाडौती क्षेत्र का मुख्यत: बूंदी जिले में बेडिया एवं कंजर जाति की बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैं
धाकड़ नृत्य – (1)हथियार लेकर किये जाने वाले इस नृत्य में युद्ध की सम्पूर्ण कलाएँ प्रदर्शित की जाती हैं
I)तेरहताली नृत्य -(1)रामदेव जी की आराधना में उनके भक्तों द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैं (2)कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है(कामड़ पंथ की शुरुआत रामदेव जी द्वारा की गयी थी) (3)एकमात्र नृत्य जो बैठकर किया जाता हैं (4)मुख्य वाद्य यन्त्र मंजीरें, तानपुरा एवं चौंतारा हैं(मंजीरों की संख्या तेरह होती हैं ) (5) इसका जन्म स्थल पादरला गाँव(पाली) माना जाता हैं (6)मांगीबाई इसकी प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं जिन्हें 1990 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया ! डांडिया नृत्य – (1)मारवाड़ में होली के बाद किया जाने वाला नृत्य हैं (2)इस नृत्य के गीतों में बडली के भैरू जी का गुणगान किया जाता हैं (3)मुख्य वाद्य यंत्र शहनाई एवं नगाड़ा हैं
भवाई नृत्य – (1)इसमें सिर पर दो या दो से अधिक घड़े रखकर तलवारों एवं कांच के टुकड़ों पर नृत्य किया जाता हैं (2)इसकी पहचान देवीलाल सामर ने भारतीय लोककला मंडल के माध्यम से करायी, जिसमे कलाकार दयाराम थे ! (3)आज के कलाकारों में रूपसिंह शेखावत, दयाराम, तारा शर्मा, आदि प्रसिद्ध हैं !
घुडला नृत्य – (1)राव सातल(जोधपुर) की याद में गणगौर पर मारवाड़ की महिलाओं द्वारा किया जाता हैं ! (2)इसमें महिलाएं छिद्रित मटके में दीपक जलाकर सिर पर रखकर नृत्य करती हैं एवं इस मटके को चैत्र शुक्ल तृतीया को नष्ट कर दिया जाता हैं (3)मुख्य वाद्य यंत्र ढोल, बंकिया, थाली आदि होते हैं
चरी नृत्य – (1)किशनगढ(अजमेर) में गुर्जर जाति द्वारा किया जाता हैं (2)चरी में कपास के बीज(काकडे) भरकर तेल डालकर जला दिया जाता हैं एवं आग की लपटों के साथ चरी सिर पर रखकर यह नृत्य किया जाता हैं (3)फलकू बाई इसकी प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं
ढोल नृत्य – (1)जालौर क्षेत्र में किया जाने वाला पुरुष प्रधान नृत्य हैं (2)इस नृत्य को ढोली, सरगडा, भील एवं माली जाति द्वारा किया जाता हैं (3)नृत्य आरम्भ करने से पहले मुखिया द्वारा चार-पांच ढोल “थाकना” शैली में बजाया जाता हैं
बम रसिया नृत्य – (1)बड़े नगाड़े को बम कहा जाता हैं एवं रसिया गीत गाने के कारण इसे बम रसिया नृत्य कहा जाता हैं (2)नई फसल आने की ख़ुशी में फाल्गुन माह में अलवर एवं भरतपुर क्षेत्र में किया जाता हैं
अग्नि नृत्य – (1)उद्गम स्थल कतरियासर(बीकानेर)-जसनाथ जी का जन्मस्थल (2)जसनाथी संप्रदाय के मतानुयायी(जाट सिद्ध कबीले के लोगों) द्वारा किया जाता हैं (3)धधकते हुए अंगारों पर “फतैफते” कहते हुए किया जाने वाला नृत्य हैं
मछली नृत्य - (1)बंजारा जाति की महिलाओं द्वारा पूर्णिमा की चांदनी रात में किया जाने वाला नृत्य हैं
कठपुतली नृत्य (1)उदयपुर क्षेत्र में भोपों एवं नट जाति द्वारा किया जाने वाला नृत्य हैं
पेजण नृत्य – (1)दीपावली के अवसर पर बागंड क्षेत्र में किया जाने वाला नृत्य हैं
नाहर नृत्य – (1)होली के बाद रंग तेरस(चैत्र कृष्ण त्रयोदशी) को मांडल(भीलवाडा) में किया जाने वाला नृत्य हैं
मावलिया नृत्य – (1) कथौडी समुदाय द्वारा नवरात्री में किया जाने नृत्य हैं