Jump to content

User talk:Anand kumar 62648

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia

The Hindi Wikipedia

[edit]

Welcome!

[edit]

Hello, Anand kumar 62648, and welcome to Wikipedia! While efforts to improve Wikipedia are always welcome, unfortunately your contributions are not written in an English that is good enough to be useful. You appear to be more familiar with Hindi; did you know there is a Wikipedia in Hindi? You may prefer to contribute there instead. In any case, welcome to the project, and thank you for your efforts! If you need help, please feel free to notify me on my talk page. I dream of horses (Contribs) (Talk) 20:20, 14 January 2022 (UTC)[reply]


स्वागतम्!

[edit]

नमस्कार, Anand kumar 62648, और विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। हमेशा से ही विकिपीडिया पर सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों का हम स्वागत करते रहे हैं, मेरी राय में, यदि दुर्भाग्य से, आपका योगदान अंग्रेजी में नहीं है फिर भी कोई बात नहीं वह हम सभी के लिए काफी अच्छा और उपयोगी साबित हो सकता है। क्या आपको मालूम है कि यहाँ एक Hindi Wikipedia है? जहां आप हिंदी भाषा में अपनी चिर परिचित अभिव्यक्ति के साथ शामिल हो सकते हैं, यहाँ के बजाय आप वहां योगदान करना पसंद कर सकते हैं। किसी भी मामले में, हम आपका इस परियोजना में स्वागत करते हैं और आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत है, तो मेरे वार्ता पृष्ठ पर आप नि:संकोच लिखें। I dream of horses (Contribs) (Talk) 20:20, 14 January 2022 (UTC) I dream of horses (Contribs) (Talk) 20:20, 14 January 2022 (UTC)[reply]

Thank you Anand kumar 62648 (talk) 12:26, 23 January 2022 (UTC)[reply]

Hindi muhavare

[edit]

मुहावरे के अर्थ और वाक्य : अ , आ से शुरू होने वाले मुहावरे : {मुहावरे – (अर्थ) – वाक्य }

1. अक्ल का दुश्मन – (मूर्ख) – अरे! अक्ल के दुश्मन , यदि जीवन में सफलता पानी है तो मेहनत करो ।

2. अंधे की लकड़ी – (एकमात्र सहारा) – मानव अपने माता-पिता के लिए अंधे की लकड़ी है ।

3. अक्ल पर पत्थर पड़ना – (बुद्धि नष्ट होना) – मुसीबत आने पर मनुष्य की अक्ल पर पत्थर पड़ जाते हैं

। 4. अपना उल्लू सीधा करना – (अपना स्वार्थ पूरा करना) – अरुण को तो अपना उल्लू सीधा करना था , अब वह तुषार से बात भी नहीं करता ।

5. अंगूठा दिखाना – (समय पर धोका देना) – मैंने राधिका से कुछ पैसे मांगे तो उसने मुझे अंगूठा दिखा दिया ।

6. अक्ल का अँधा – (मूर्ख) –

राजेश अक्ल का अँधा है , वह किसी के समझाने से मानता ही नहीं है ।

7. अपना राग अलापना – (अपनी ही बातें करते रहना) – मैं उससे मदद मांगने गया था , परन्तु वह अपना ही राग अलापता रहा ।

8. अँधेरे घर का उजियारा – (इकलौता पुत्र) – राहुल इसलिए अधिक लाडला पुत्र है क्योंकि वही इस अँधेरे घर का उजियारा है ।

9. आकाश के तारे तोडना – (असंभव कम करना) – शादी से पहले जो पुत्र अपने माता-पिता के लिए आकाश के तारे तोड़ने को तैयार था , परन्तु अब उन्हें काटने को दोड़ता है ।

10.आटे में नमक – (बहुत कम) – सुलतान को उसके शरीर के अनुसार खुराक चाहिए , आधा लीटर दूध तो उसके लिए आटे में नमक के बराबर है ।

11. आपे से बाहर होना – (क्रोधित होना) – आपे से बाहर होकर कंडक्टर ने यात्री को पीट डाला ।

12. आग में घी डालना – (क्रोध को बढ़ावा देना) – लड़ाई के समय अविनाश ने पदम् की पिछली बातें उखाडकर आग में घी डालने का काम किया ।

13. आग बबूला होना – (क्रोधित होना)- मेरे फेल होने पर माता जी आग बबूला हो गईं ।

14. आकाश-पाताल एक करना – (बहुत मेहनत करना) – सुजाता ने प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के लिए आकाश-पाताल एक कर दिया ।

15. आनन -फानन में – (बिना किसी देर के) - उमेश ने आनन-फानन में दो किलोमीटर दौड़ लगा दी ।

16. आस्तीन का साँप – (धोखा देने वाला मित्र) – रोहित को पता नहीं था की अंकुर आस्तीन का साँप निकलेगा ।

17. आँखों का तारा – (बहुत प्यारा होना) – अकेली सन्तान माँ – बाप की आँखों का तारा होती है ।

18. आँखों में धूल झोंकना – (धोखा देना) – डाकू पुलिस की आँखों में धूल झोंककर भाग गए ।

19. आँखें दिखाना – (गुस्सा करना) – पिता जी ने आँखें दिखाकर नरेंद्र जी को चुप कर दिया ।

20. आँखें बिछाना – (स्वागत करना) – जनता ने आँखें बिछाकर अपने वीर सैनिकों का सम्मान किया ।

21. आँखें चुराना – (लज्जित होना) - रुपए उधर लेने के बाद उमेश मुझसे आँखें चुराने लगा ।

22. आँखें फेर लेना – (विरुद्ध हो जाना) – मुसीबत में सभी आँखें फेर लेते हैं ।

23. अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनना – (स्वं अपनी प्रशंसा करना) – अच्छे आदमियों को अपने मुंह मियाँ मिट्ठू बनाना शोभा नहीं देता ।

24. अक्ल का चरने जाना – (समझ का आभाव होना) – इतना भी समझ नहीं सके , क्या अक्ल चरने गई है ।

25. अपने पैरों पर खड़ा होना – (आत्मनिर्भर होना) – व्यक्ति को अपने पैरों पर खड़े होकर काम करना चाहिए ।

26. आँखें खुलना – (होश आना) – एक बार ठोकर लगने के बाद व्यक्ति की आँखें खुल जाती हैं ।

27. आसमान से बातें करना – (बहुत ऊँचाई पर होना) – आजकल लोग आसमान से बातें करते हैं ।

28. ढाई चावल की खिचड़ी अलग पकाना – (अलग-अलग रहना) – कुछ सैलून पहले पाकिस्तानी सेना ढाई चावल की खिचड़ी अलग पका रही थी ।

29. अपना सा मुंह लेकर रह जाना – (असफलता प्राप्त होना) – जब वह अपना काम पूरा ना कर सका तो मालिक के समने वह अपना सा मुंह लेकर रह गया ।

30. अरमान निकालना – (इच्छा पूरी करना) – बेटे की शादी में बाबु साहब ने अपने दिल के अरमान निकाले ।

31. अरमान रहना – (इच्छा पूरी न होना) – पुत्र के मर जाने से गरीब के सारे अरमान रह गये ।

32. आँख उठाकर न देखना – (ध्यान न देना) – श्याम किसी को आंख उठाकर नहीं देखता है ।

33. आँख का कांटा होना – (शत्रु होना) – बुरा काम करने की वजह से वह आस-पडोस वालों की आँख का कांटा हो गया है ।

34. आँख का काजल चुराना – (सफाई के साथ काम करना) – बहुत सारे लोगों के बीच से घडी का चोरी होना ऐसा लगता है जैसे चोर ने आँखों से काजल चुरा लिया ।

35. आँखों पर चढना – (कुछ पसंद आ जाना) – तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गई इसलिए उसने चुरा ली ।

36. आँखों में पानी न होना – (बेशर्म होना) – बेईमान लोगों की आँखों में पानी नहीं होता ।

37. आँखों में खून उतरना – (अत्यधिक क्रोधित होना) – विजय को देखते ही धर्मराज की आँखों में खून उतर आया ।

38. आँखों में गड़ना – (बुरा लगना) – मेरी बातें उसकी आँखों में गड़ गई ।

39. आँखों में चर्बी छाना – (घमंड होना) – जिसके पास दौलत होती है उसकी आँखों में चर्बी छा जाती है ।

40. आँखें लाल करना – (गुस्से से देखना) – सुंदर की बातों का बुरा मान क्र उसने आँखें लाल कर लीं ।

41. आँखें सेकना – (दूसरों की लड़ाई से आनन्द लेना) – हमारी लड़ाई को देखकर सभी लोग अपनी आँखें सेकते हैं ।

42. आँच न आने देना – (थोड़ी सी भी चोट न लगने देना) – मेरा दोस्त मुझ पर जरा भी आँच नहीं आने देगा ।

43. आटे दाल का भाव मालूम होना – (कठिन समय की समझ होना) – जब जिम्मेदारियाँ निभाने लगोगे तब तुम्हे आटे दाल का भाव पता लगेगा ।

44. आँसू पीकर रह जाना – (दुःख और अपमान को सहन करना) – सबके समने बुरा भला सुनकर भी वह आँसू पीकर रह गया ।

45. आग पर पानी डालना – ( शांत करना) – ओ भाइयों में ज्यादा गरमा-गर्मी हो गई थी लेकिन दीदी की बातों ने आग पर पानी डाल दिया ।

46. आग में कूदना – (जानबूझकर मुसीबत में पड़ना) – वीर पुरुष किसी खतरे से नहीं डरते वे तो आग में भी कूद पड़ते हैं ।

47. आग लगने पर कुआँ खोदना – (मुसीबत आने पर मुसीबत का हल ढूँढना) – अंतिम घडी में शहर से डॉक्टर बुलाना आग लगने पर कुआँ खोदने के समान है ।

48. आटा गीला करना – (घाटा आना) – कम कीमत में फसल बेचोगे तो आटा तो गीला होगा ही ।

49. आधा तीतर आधा बटेर – (बेढंगा) – पश्चिमी संस्क्रती ने भारतीय संस्क्रती को आधा तीतर आधा बटेर बना दिया ।

50. आबरू पर पानी फिरना – (प्रतिष्ठा बर्बाद होना) – तुम्हारी नादानी के कारण ही हमारी आबरू पर पानी फिर गया ।

51. आवाज उठाना – (विरोध करना ) – गुंडों के खिलाफ आवाज उठाना आम बात नहीं है ।

52. आसमान सिर पर उठाना – (शोर मचाना) – स्कूल के बच्चों ने आसमान सिर पर उठा लिया ।

53. आँख भर आना – (आँसू आना) – बेटी की बिदाई से माँ बाप की आँख भर आई ।

54. आँखों में बसना – (दिल में समाना) – वह इतना बुद्धिमान है कि वह मेरी आँखों में बस गया ।

55. अंक भरना – (प्यार से गले लगा लेना) – माँ ने बेटी को देखते ही अंक भर लिया ।

56. अंग टूटना – (बहुत थक जाना) – ज्यादा काम करने से मेरे तो अंग टूटने लगे हैं ।

57. अंगारों पर लेटना – (दुःख सहना) – वह दूसरे की तरक्की देखकर अंगारों पर लोटने लगा ।

58. अंचरा पसारना – (माँगना) – माँ ने अपने बेटे की तरक्की के लिए भगवान के सामने अंचरा पसार लिया ।

59. अण्टी मारना – (चाल चलना) – ऐसी अण्टीमारो कि सब चारों खाने चित हो जाए ।

60. अण्ड-बण्ड कहना – (भला-बुरा कहना) – तुम क्या अण्ड-बण्ड ख रहे हो कोई सुन लेगा तो बहुत पिटेगा ।

61. अन्धाधुन्ध लुटाना – (बिना सोचे खर्च करना) – अपनी कमाई को कोई भी अन्धाधुन्ध लुटाया नहीं करते ।

62. अन्धा बनना – (आगे-पीछे कुछ नहीं देखना) – धर्म के पीछे अँधा नहीं बनना चाहिए ।

63. अन्धा बनाना – (धोखा देना) – लोगों ने ही लोगों को अँधा बना रखा है ।

64. अँधा होना – (विवेकभ्रष्ट होना) – तुम अंधे हो गये हो क्या यह भी नहीं देखते कि कोई खड़ा है या नहीं ।

65. अंधेरखाता – (अन्याय होना) – मुंहमांगा देने पर भी लोग अन्याय करते हैं यह कैसा अन्धेरखाता है ।

66. अंधेर नगरी – (जहाँ कपट का बोलबाला हो) – पहले चाय इकन्नी में मिलती थी और अब दस पैसे की मिलती है ये बाजार नहीं अंधेर नगरी है ।

67. अकेला दम – (अकेला होना) – मैं तो अकेला हूँ जिधर सींग समायेगा , चल दूंगा ।

68. अक्ल की दुम – (खुद को होशियार समझनेवाला) – तुम्हे दस का पहाडा तो आता है नहीं और खुद को साइंस का टॉपर कहते हो ।

69. अगले जमाने का आदमी – (ईमानदार व्यक्ति) – आज की दुनिया में अगले जमाने का आदमी बुद्ध माना जाता है ।

70. अढाई दिन की हुकुमत ( कुछ ही दिन की शानोशौकत) – जरा होशियार रहें ये अढाई दिन की हुकुमत है जल्दी चली जाएगी ।

71. अन्न जल उठाना – (मरना) – मुझे नहीं पता था कि तुम्हारा यहाँ से अन्न जल उठ गया है ।

72. अन्न जल करना – (जलपान करना) – बहुत दिनों बाद आये हो कुछ अन्न जल तो कर लेते ।

73. अन्न लगना – (स्वस्थ रहना) – उसे तो अपने गाँव का ही अन्न लगता है ।

74. अपना किया पाना – (कर्म का फल भोगना ) – जब बेकार लोगों से नाता रखोगे तो अपना किया ही पाओगे ।

75. अब तब करना – (बहाना बनाना) – मैने उससे कुछ माँगा तो उसने अब तब करना शुरू क्र दिया ।

76. अब तब होना – (परेशान करना) – दवाई देने से कोई फायदा नहीं वह तो अब तब हो रहा है ।

77. आठ आठ आँसू रोना – (बहुत पछताना) – अगर अभी नहीं पढोगे तो बाद में आठ आठ आँसू रोना पड़ेगा ।

78. आसन डोलना – (विचलित होना) – धन देखते ही ईमान का भी आसन डोल जाता है ।

79. आसमान टूट पड़ना – (बहुत कष्ट आना) – उसने इतने दुखों का समना किया की मानो उस पर तो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।

80. अगिया बैताल – (क्रोधी) – रोहन छोटी-छोटी बात पर अगिया बैताल हो जाता है ।

81. अंगारों पर पैर रखना – (खुद को संकट में डालना) – भारतीय सेना अंगारों पर पैर रखकर भारत की सेवा करती है ।

82. अक्ल का अजीर्ण होना – (जरूरत से ज्यादा अक्ल होना) – मोहन किसी विषय में किसी और को महत्व नहीं देता उसे अक्ल का अजीर्ण हो गया है ।

83. अक्ल दंग होना – (हैरान होना) – सोहन ज्यादा पढाई नहीं कर्ता लेकिन जब रिजल्ट आया तो सब की अक्ल दंग रह गयी ।

84. अक्ल का पुतला – (बहुत बुद्धिमान होना) – विदुर जी को अक्ल का पुतला माना जाता था ।

85. अंत पाना – (भेद पाना) – किसी का भी अंत पाना कठिन है ।

86. अंतर के पेट खोलना – (समझदारी से काम लेना) – हर परेशानी में हमे अंतर के पेट खोलना चाहिए ।

87. अक्ल के घोड़े दौड़ना -(कल्पनाएँ करना) – जय तो हमेशा अक्ल के घोड़े दौड़ता रहता है ।

88. अपनी डफली आप बजाना – (अपने मन अनुसार करना) – राधा किसी की बात नहीं सुनती , वो हमेशा अपनी ढपली बजाती रहती है ।

89. अंधों में काना राजा – (अनपढ़ों में पढ़े लिखे का सम्मान होना) – रावन तो अंधों में काना राजा के समान है ।

90. अंकुश देना – (जोर देना) – भारतीय खिलाडियों पर खेल जीतने के लिए बहुत अंकुश दिया गया ।

91. अंग में अंग चुराना- (शरमाना) – वह मुझसे अंग से अंग चुराने लगा ।

92. अंग-अंग फूले न समाना- (बहुत खुश होना) – अपनों से मिलकर उसका अंग-अंग फूले न समाया ।

93. अंगार बनना- (क्रोधित होना) – राजेश की बात सुनकर रमेश अंगार बन गया ।

94. अंडे का शाहजादा- (अनुभवहीन) – काम करना क्या होता है वह अंडे का शाहजादा क्या जाने ।

95. अठखेलियाँ सूझना- (दिल्लगी करना) – आजकल के बच्चों को अठखेलियाँ सूझती हैं ।

96. अँधेरे मुँह- (प्रातः काल) – वो तो अँधेरे मुंह उठकर ही काम करने लगता है ।

97. अड़ियल टट्टू- (रूक-रूक कर काम करना) – तुम्हे काम करना नहीं आता तुम अड़ियल टट्टू की तरह काम करता है ।

98. अपना घर समझना- (बिना संकोच व्यवहार करना) – सुखी ने रिश्तेदारों से बात करने के लिए बुलाया लेकिन वो तो उसे अपना ही घर समझने लगे ।

99. अड़चन डालना- (बाधा उत्त्पन करना) – सपना हर शुभ काम में अडचन डालती है ।

100. अरण्य-चन्द्रिका- (व्यर्थ का पदार्थ होना) – अरुण अपना समय अरण्य चन्द्रिका पर बर्बाद कर्ता रहता है ।

101. आग का पुतला- (क्रोधी) – सुरजन तो आग का पुतला है छोटी -छोटी बात पर बुरा मान लेता है ।

102. आग पर आग डालना- (जले को जलाना) – लक्ष्मी लड़ाई को मिटाने की जगह और आग पर आग डालने का काम करती है ।

103. आग पानी का बैर- (सहज वैर) – लता और चारू को समझाना तो बहुत मुस्किल है उनमें तो आग पानी का बैर है ।

104. आग बोना- (झगड़ा लगाना) – सब लोग लड़ाई में झगड़ा कम करने की वजह और आग बोने का काम करते हैं ।

105. आग लगाकर तमाशा देखना- (झगड़ा खड़ाकर उसमें आनंद लेना) – सुनीता हमारे घर में आग लगाकर तमाशा देखती है ।

106. आग लगाकर पानी को दौड़ाना- (पहले झगड़ा लगाकर फिर उसे शांत करने का यत्न करना) – पहले तो स्कूल में लड़ाई करवाते हो फिर उसे शांत करने की कोशिश करते हो यह तो आग लगाकर पानी को दौड़ने वाली बात हुई ।

107. आग से पानी होना- (क्रोध करने के बाद शांत हो जाना) – हमें तो श्याम का स्वभाव समझ नहीं आता वो तो आग से पानी हो जाता है ।

108.आन की आन में- (फौरन ही) – वैसे तो वह कुछ कर्ता नहीं लेकिन जब करने की सोच लेता है तो वह आन की आन में ही कर्ता है ।

109. आग रखना- (मान रखना) – मेहमान भगवान का रूप होता है इसलिए सब लोग उनका आग रखते हैं ।

110. आसमान दिखाना- (पराजित करना) – आयुर्वेद ने सभी विदेशी कम्पनियों को आसमान दिखा दिया ।

111. आड़े आना- (नुकसानदेह होना) – आजकल की वस्तुएं आड़ी आने लगी हैं ।

112. आड़े हाथों लेना- (बुरा-भला कहना) – कविता अपने से बड़ों से गलत तरह से बात क्र रही थी इसलिए उसके अध्यापक ने उसे आड़े हाथों ले लिया ।

113. अंगारे उगलना – (कडवी बातें करना) – सरोज तो बातें नहीं करती वह तो अंगारे उगलती है ।

114.अंगूठा चुसना – (खुशामद करना) – स्वाभिमानी लोग कभी किसी का अंगूठा नहीं चूसा करते ।

115. अंगूर खट्टे होना – (न मिलने पर वस्तु को खराब कहना) – जब लोमड़ी के हाथ अंगूर न लगे तो उसे लगा कि अंगूर खट्टे हैं ।

116. अंडा फूट जाना – (राज खुल जाना) – जब लोकेश की साडी बातें लोगों के सामने आ गई तो उसका अंडा फूट गया ।

117. अंगड़ाना – (अंगड़ाई लेना) – जब श्याम सुबह उठता है तो उठने के बाद अंगड़ाता है ।

118. अंकुश रखना – (नियंत्रण रखना) – वह किसी भी बात को ऐसे ही नहीं कहते हैं वे अपने आप पर अंकुश रखना जानते हैं ।

119. अंग लगाना – (गले लगाना) – जब उसे अपनी माँ के आने का पता लगा तब उसने अपनी माँ को अंग से लगा लिया ।

120. अँगूठे पर मारना – (परवाह न करना) – वह छोटे – बड़ों को तो अपने अंगूठे पर मरता है ।

121. अंधे को चिराग दिखाना – (मूर्ख को उपदेश देना) – विकाश को कुछ भी समझाना अंधे को चिराग दिखाने के समान है ।

122. अँधेरे घर का उजाला – (अकेली संतान होना) – राकेश तो अपने अँधेरे घर का उजाला है ।

123. अँधेरे मुँह – (पौ फटते) – गाँव में सब लोग अँधेरे मुंह ही उठने लगते हैं ।

124. अक्ल चकराना – (कुछ समझ में न आना) – दो देशों के बीच बिना बात की लढाई देखकर मेरी तो अक्ल ही चक्र गई । 125. अक्ल का कसूर – (बुद्धि दोष) – तुम्हे कोई बात समझ नहीं आती यह तुम्हारा नहीं तुम्हारी अक्ल का कसूर है । 126. अक्ल के तोते उड़ना – (होश उड़ जाना) – जब उससे खा गया की जल्दी काम करे तो उसके अक्ल के तोते उड़ गए ।

127. अटकलेँ भिड़ाना – (उपाय सोचना) – वह तो हर वक्त किसी न किसी बात पर अटकलें भिडाती रहती है ।

128. अक्षर से भेँट न होना – (अनपढ़ होना) – वह तो बहुत गरीब है उसकी अक्षर से भेंट नहीं हुई होगी ।

129. अथाह मेँ पड़ना – (मुश्किल मेँ पड़ना) – तुम उस पागल से क्या मुश्किल का हल पुंचते हो वह तो खुद ही अथाह में पड़ता फिरता है ।

130. आटे के साथ घुन पिसना – (दोषी के साथ निर्दोष की भी हानि होना) – श्याम और घनश्याम ने साथ में काम किया लेकिन घनश्याम ने गलत काम किया और फस गया डॉन को हानि हुई यह तो आते के साथ घुन पिसने वाली बात हो गई ।

131. ओखल में सिर देना – (जानकर समस्या में पड़ना) – जब ओखल में सिर दे दिया है तो अब डरते क्यूँ हो ।

132. औंधी खोपड़ी का होना – (मूर्ख होना) – वह कुछ नहीं समझ सकता वह तो औंधी खोपड़ी का आदमी है ।

133. औंधे मुंह गिरना – (बुरी तरह धोखा खाना) – खरीददारी करने की वजह से किसान औंधे मुंह आ कर गिरा है ।

134. अधजल गगरी छलकत जाए – (कमगुणी व्यक्ति दिखावा ज्यादा कर्ता है) – उस इन्सान को देखो उसका काम ऐसा है मानो अधजल गगरी छलकत जाए ।

135. आम के आम गुठलियों के दाम – (दोगुना लाभ होना) – एक वस्तु खरीदने पर दूसरी मुफ्त यह तो आम के आम गुठलियों के दाम वाली बात हुई ।


136. आँखों में सूअर का बाल होना – (स्वार्थी होना) – रमेश की आँखों में सूअर का बाल है ये बात सभी जानते हैं ।

इ , ई से शुरू होने वाले मुहावरे : 137. ईद का चाँद होना – (बहुत दीनों के बाद दिखयी देना) – तुम्हें देखने को तरस गए मित्र , तुम तो ईद का चाँद हो गए हो ।

138. ईंट का जवाब पत्थर से देना – (किसी की दुष्टता का करारा जवाब देना) – भारतीय सेना ने शत्रु का समना करते समय ईंट का जवाब पत्थर से दिया ।

139. ईंट से ईंट बजाना – (सर्वनाश करना) – कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के घुसपैठियों की ईंट से ईंट बजा दी ।

140. इधर-उधर करना – (टालमटोल करना) – अब इधर – उधर मत करो मुझे मेरी पुस्तक दे दो ।

141. इधर की दुनिया उधर होना – (कोई अनहोनी बात का होना) – चाहे इधर की दुनिया उधर हो जाए पर में वहाँ नहीं जाऊंगा ।

142. इधर की उधर करना – (चुगली करना) – अनीता को कुछ भी बताना बेकार है वह तो इधर की उधर करती रहती है ।

143. इंद्र का अखाडा – (मौज की जगह होना) – भाइयों यह शराबखाना नहीं है यह तो इंद्र का अखाडा है ।

144. इज्जत बेचना – (पैसे लेकर इज्जत लुटाना) – आप लोग क्या समझते हैं कि शहर की लडकियाँ अपनी इज्जत बेचती फिरती हैं ।

145. ईमान बेचना – (बेईमानी करना) – लोग पैसे के पीछे अपना ईमान बेचते फिरते हैं ।

146.इतिश्री होना – (समाप्त होना) – वह इन्सान का काम तो इतिश्री हो चूका है ।

147. इस हाथ लेना उस हाथ देना – (हिसाब-किताब करना) – हम तुम से ये सौदा क्र लेते हैं लेकिन ये काम इस हाथ लेने और उस हाथ देने का का होगा ।

148. इश्क का परवान न चढना – (प्यार में असफलता मिलना) – सुखी और माया एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन उनका प्यार परवान न चढ़ सका ।

149. इंसानियत को दागदार करना – (इंसानियत के खिलाफ काम करना) – सुलाखान ने अपनी ही भतीजी को हवस का शिकार बनके इंसानियत को दागदार कर दिया ।

उ , ऊ से शुरू होने वाले मुहावरे : 150. ऊँट के मुंह में जीरा – (आवश्यकता से कम वस्तु) – रत दिन मेहनत करने वाले मजदूर के लिए दो रोटियां ऊँट के मुंह में जीरे के समान हैं ।

151. उल्टी गंगा बहाना – (रीति विरुद्ध काम करना) – अरे भाई । मेरे चरण छूकर क्यों उल्टी गंगा बहाते हो , मैं तो तुमसे छोटा हूँ ।

152. ऊँगली पर नचाना – (अपने वश में कर लेना) – वह कमा कर देता है , इसलिए वह सारे घर को ऊँगली पर नचाता है ।

153. उडती चिड़िया पहचानना – (राज की बात दूर से जान लेना) – उसे उडती चिड़िया पहचानना आता है ।

154. उन्नीस – बीस का अंतर होना – (कम अंतर होना) – राम और श्याम की शक्ल में बस उन्नीस -बीस का अंतर ही है ।

155. उडती खबर – (अफवाह होना) – हमें किसी भी उडती खबर पर विश्वास नहीं करना चाहिए ।

156. उल्लू का पट्ठा – (बेवकूफ होना) – वह तो उल्लू का पट्ठा है वह अक्ल से काम कैसे लेगा ।

157. उल्लू बनाना – (पागल बनाना) – सुधा को उल्लू बनाना बहुत कठिन है वह सब कुछ पहचान लेती है ।

158. उधेड़ बुन में पड़ना – (सोच में पद जाना) – जब अचानक कोई मुश्किल आ जाती है तो कोई भी व्यक्ति उधेड़ बुन में पद जाएगा ।

159. उल्टे अस्तुरे से मूडना – (मूर्ख बनाकर ठगना) – उस ढोंगी ने आज मुझे उल्टे अस्तुरे से मूड लिया था ।

160. ऊँगली पकडकर पहुँचा पकड़ना – (थोड़े की जगह पूरा लेने की इच्छा रखना) – मोहन से सावधान रहो वह तो ऊँगली पकडकर पहुँचा पकड़ने वाला आदमी है ।

161. उँगली उठाना – (दोष देना) – तुमने बिना कुछ सोचे मुझ पर ऊँगली क्यूँ उठाई ।

162. उल्टी माला फेरना – (बुरा सोचना) – हमारी दादी जी तो हमेशा ही उल्टी माला फेरती रहती हैं ।

163. उठा न रखना – (कमी न छोड़ना) – तुम क्या चाहते हो जब बोलना शुरू करते हो तो चुप ही नहीं होते हो तुम तो बातों को उठा ण रखने वाली बात करते हो ।

164. उल्टी पट्टी पढ़ाना – (और का और कहकर बहकाना) – त्तुम हमारे बच्चों से बात मत किया करो तुम इन्हें उल्टी पट्टी पढ़ते हो ।

165. ऊँची दुकान फीका पकवान – (उपरी दिखावा करना) – वैसे तो दुकान इतनी बड़ी है और पकवान बिलकुल फीका यह तो वही बात हुई कि ऊँची दुकान फीका पकवान वाली बात हुई ।

166. उड़द पर सफेदी के बराबर भी शर्म नहीं – (बेहया होना) – रमेश की आँखों में तो उड़द पर सफेदी के बराबर भी शर्म नहीं है ।

167. उठा-पटक करना – (तोड़फोड़ करना) – वह तो हर मामले में उठापटक कर्ता है ।

168. उसका कोई सानी न होना – (बहुत होशियार होना) – उसको काम करने में महारथ हांसिल है उसका दिनेश अपने की कोई सानी नहीं है ।

169. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे – (उल्टा दोष देना) – एक तो सुरेश ने गलती की और उपर से मुझे ही डांटे जा रहा है।यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हुई ।

ए , ऐ से शुरू होने वाले मुहावरे : 170. एंडी चोटी का पसीना एक करना – (बहुत मेहनत करना) – ये काम पूरा करने के लिए उसे एंडी चोटी का पसीना एक करना पड़ेगा ।

171. एक आँख न भाना – (अच्छा न लगना) – बेटे के साथ तुम्हारा व्यवहार मुझे एक आँख नहीं भाता ।

172. एक-एक ग्यारह होना – (एकता होना) – पहले वो अलग अलग रहते थे तो लोग उन्हें स्टेट थे लेकिन अब वो एक-एक ग्यारह हो गये हैं अब लोग उनसे डरने लगे हैं ।

173. एक टांग पर खड़ा होना- (काम के लिए तैयार रहना) – जब तक बहन की शादी नहीं हुई वह एक टांग पर खड़ा रहा ।

174. एक लाठी से हाँकना – (सबके साथ एक जैसा व्यवहार करना) – सब लोगों को एक लाठी से हाँकना कोई बुद्धिमानी नहीं है ।

175. एक हाथ से ताली न बजना – (दूसरे के बिना काम न होना) – कभी भी एक हाथ से ताली नहीं बजती गलती तुम दोनों की है ।

176. ऐसी तैसी करना – (बेईज्जती करना) – सब के समने उसने अपने ही बड़े भाई की ऐसी तैसी कर दी ।

177. एक घाट पानी पीना – (एकता होना) – सनम और शबनम दोनों ही एक घाट का पानी पीती हैं ।

178. एक ही थैली के चट्टे–बट्टे – ( सब एक सेबुरे व्यक्ति) – राम और श्याम से क्या कहते हो वे तो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं ।

179. एक ही नौका मेँ सवार होना – (एक जैसी स्थिति में होना) – रमेश और सुरेश तो एक ही नौका में सवार दो आदमी हैं ।

क से शुरू होने वाले मुहावरे : 180. कलेजा मुँह को आना – (बहुत दुःख होना) – उस वृद्ध की खानी सुनकर मेरा तो कलेजा मुंह को आ गया ।

181. कलेजा ठंडा होना – (संतोष होना)– सत्य प्रकाश के चुनाव हारने से विरोधियों का कलेजा ठंडा हो गया ।

182. कलाई खुलना – (कमजोरी का पता लगना) – मनोज कक्षा में नकल करता पकड़ा गया , उससे उसके चरित्र की कलई खुल गई ।

183. कान भरना – (चुगली करना) – पापा के कान भरकर रोहन ने पप्पू को पिटवा दिया ।

184. कलेजे का टुकड़ा – (बहुत प्रिय) – करीना अपनी माता जी के कलेजे का टुकड़ा है ।

185. कटे पर नमक छिडकना – (दुखी को और दुखी करना) – परेशान व्यक्ति को अपमानजनक शब्द कहना कटे पर नमक छिडकना है ।

186. किस्मत ठोकना – (पछताना) – नालायक संतान होने पर माता पिता को सदैव अपनी किस्मत ठोकनी पडती है ।

187. काँटे बिछाना – (मुसीबत पैदा करना) – पंकज के विरोध ने उसके रास्ते में पग-पग पर काँटे बिछाए , परन्तु वह अपने उद्देश्य में सफल हो गए ।

188.कोल्हू का बैल – (बहुत परिश्रमी)– जब से राहुल के उपर गृहस्थी का भर पड़ा है , तब से वह कोल्हू का बैल बन गया है ।

189. काठ का उल्लू – (मूर्ख होना) – दिनेश से बात करना बिलकुल बेकार है वह तो निरा काठ का उल्लू है ।

190. कटक बनना – (बाधक होना) – तुम मेरे हर काम में कटक क्यूँ बन गये हो ।

191. ककड़ी खीरा समझना – (महत्वहीन समझना) – वे गरीब हैं पर आदमी हैं उन्हें तुम ककड़ी खीरा मत समझा करो ।

192. कफन सिर से बंधना – (खतरे की परवाह न करना) – भरतीय सेना अपने सिर पर कफन बांध कर देश की रक्षा करती है ।

193. कमर कसना – (तैयार होना) – अगर खेल में जितना है तो अपनी कमर कस लो ।

194. कमर टूटना – (कमजोर होना) – युद्ध में हार होते देख पाकिस्तानी सेना की कमर ही टूट गयी ।

195. कलेजा चीरकर दिखाना – (भरोसा देना) – मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ यह मैं कलेजा चीरकर दिखा सकता हूँ ।

196. कलेजा टूक-टूक होना – (दुःख होना) – कैकयी की बात सुनकर महाराज दशरथ का कलेजा टूक-टूक हो गया ।

197. कलेजा थामकर रहना – (मन में भरोसा होना) – लक्ष्मण को परशुराम पर बहुत क्रोध आया था पर राम के समझाने पर वे कलेजा थामकर रह गये ।

198. कलेजा निकलकर रख देना – (सच ख देना) – कलेजा निकलकर रखने पर भी कोई विश्वास नहीं करता ।

199. कलेजे पर साँप लोटना – (ईर्षा होना) – मेरी तरक्की देखकर तुम्हारे कलेजे पर साँप लोट रहे हैं ।

200. काठ की हांड़ी – (अस्थायी चीज) – इस बार तुम्हारी योजना सफल हो गई लेकिन काठ की हांड़ी बार-बार चूल्हे पर नहीं चढती ।

201. कान एंठना – (सुधरने की शपथ लेना) – मैं अपने कान ऐंठता हूँ की अब से ऐसे काम नहीं करूंगा ।

202. कान पर जूं न रेंगना – (ध्यान न देना) – मैं तुम्हें इतनी देर से समझा रहा हूँ लेकिन तुम्हारे कान पर तो जूं ही नहीं रेंग रही है ।

203. कान भरना – (चुगली करना) – तुम्हे क्या हुआ है तुम सब के कान भरते फिरते हो ।

204. कान में तेल डालकर बैठना – (अनसुनी करना) – मैं तुम्हे इतनी देर से बुला रहा हूँ पर तुम कान में तेल डाल क्र बैठे हो ।

205. काम आना – (वीरगति प्राप्त होना) – नेप्फा की लड़ाई में चीनी सैनिक बहुत काम आये ।

206. काम तमाम करना – (मार देना) – शिवाजी ने अपनी तलवार से अफजल खां का काम तमाम क्र दिया ।

207. कीचड़ उछालना – (बदनाम करना) – अच्छे आदमियों पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नहीं है ।

208. कील काँटे से दुरुस्त होना – (अच्छी तरह तैयार होना) – आज में अपना काम पूरा करके रहूँगा क्योकि आज में कील काँटे से दुरुस्त होकर आया हूँ ।

209. कुएँ में भाँग पड़ना – (सबकी बुद्धि मारी जाना) – हम लोग किस-किस को समझाएं यहाँ पर यहाँ तो कुएं में ही भाँग पड़ी है ।

210. कुत्ते की मौत मरना – (बुरी तरह मरना) – अगर तुम इसी तरह व्यवहार करोगे तो कुत्ते की मौत मरोगे ।

211. कुम्हड़े की बतिया – (कमजोर आदमी) – सुरेश ने रमेश को कुम्हड़े की बतिया समझा है जो उसे धमकाता रहता है ।

212. कुहराम मचाना – (बहुत रोना) – विश्वनाथ की मौत की खबर आते ही उनके घर में कुहराम मच गया ।

213. कौड़ी का तीन होना – (कम दाम का होना) – तुम्हारे जैसे आवारा के साथ रहकर वह भी कौड़ी का तीन हो गया । 214. कंठ का हार होना – (बहुत प्रिय होना) – सुनीता अपने माँ-बाप के लिए कंठ का हार है ।

215. कंगाली में आटा गीला होना – (गरीबी में हानि होना) – एक तो हम पहले से ही गरीब हैं अब और फसल के दाम नहीं मिले यह तो कंगाली में आटा गीला होने वाली बात हो गई है ।

216. कंधे से कंधा मिलाना – (साथ देना) – युद्ध में जवान कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं ।

217. कच्चा-चिटठा खोलना – (रहस्य खोलना) – सुरेश ने कान्हा का सारा कच्चा – चिटठा खोल दिया ।

218. कच्ची गोली खेलना – (कम अनुभवी होना) – अभी तुम ज्यादा समझदार नहीं हो ये कच्ची गोली खेलना बंद कर दो ।

219. कटी पतंग होना – (निराश्रित होना) – उसकी तो कटी पतंग है जिधर राह दिखेगी उधर चल देगा ।

220. कठपुतली होना – (इशारों पर चलना) – तुम तो अजीत के हाथ की कठपुतली हो वह जैसा कहेगा तुम वैसा करोगे ।

221. कब्र में पैर लटकना – (मौत के करीब होना) – यहाँ पर पैर कब्र में लटक रहे हैं और तुम घुमने जाने की बात करते हो ।

222. कढ़ी का सा उबाल – (मामूली जोश) – तुम्हारा क्रोध ऐसा है जैसे कढ़ी में उबाल होता है ।

223. कड़वे घूँट पीना – (असहनीय बात को सहना) – उसके भाई ने उसे बहुत बुरा भला कहा लेकिन वह कडवे घूंट पीकर रह गया ।

224.कलेजा छलनी होना – (बहुत दुःखी होना) – अपनी बहन द्वारा ऐसी बातें सुनकर उसका कलेजा छलनी हो गया ।

225. कसौटी पर कसना – (परखना) – मोहन परीक्षा देकर आया था पर आते ही उसके बड़े भाई ने उसे कसौटी पर कस दिया ।

226. कागज काले करना – (व्यर्थ लिखना) -तुम पढाई में ध्यान दो व्यर्थ कागज काले करने छोड़ दो ।

227. कान मेँ फूँक मारना – (प्रभावित करना) – हमने उनके कान में फुक मारा तो वे हमारी बात को समझ गये ।

228. काया पलट होना – (बिल्कुल बदल जाना) – पहले वे क्या थे और अब तो उनकी काया ही पलट हो गई ।

229. कालिख पोतना – (बदनाम करना) – बिना बात के किसी पर कालिख मत पोता करो ।

230. किताब का कीड़ा – (हर समय पढ़ते रहना) – तू पास होते हो पर हर वक्त किताबी कीड़े की तरह लगे रहते हो ।

231. कंचन बरसना – (जगह से धन मिलना) – शादी में तो एक बार कंचन जरुर बरसता है ।

232. काट खाना – (अकेलेपन का अहसास होना) – अब घर का ये सूनापन काटने को दौड़ता है ।

233. कलम तोडना – (सुंदर लिखना) – जयशंकर प्रसाद ने कामयनी लिखने में कलम तोड़ दी थी ।

ख से शुरू होने वाले मुहावरे : 234. खून का प्यासा – (कट्टर शत्रु) – बदले की भावना मनुष्य को खून का प्यासा बना देती है ।

235.खाक छानना – (मारा – मारा फिरना) – बेरोजगारी होने के कारण पढ़े-लिखे भी खाक छानते फिरते हैं ।

236. खबर लेना – (दंड देना) – सोनू तुम्हारी बहुत शिकायत आ रही है मैं तुम्हारी खबर लूँगा ।

237. खाक उड़ाते फिरना – (भटकना) – अपनी सारी सम्पत्ति बर्बाद करने के बाद अब वह खाक छानते फिरता है ।

238. खाक में मिल जाना – (नष्ट हो जाना) – अगर भगवान की बुराई करोगे तो खाक में मिल जाओगे ।

239. खिलखिला पड़ना – (खुश हो जाना) – खिलोने देने से सभी बच्चे खिलखिला उठते हैं ।

240. खुशामदी टटूट होना – (चापलूस होना) – तुम्हारा क्या है तुम तो खुशामदी टटूट हो किसी न किसी तरह अपना काम बना ही लोगे ।

241. खून की नदी बहाना – (मार-काट होना) – जब भी युद्ध होता तब तब खून की नदियाँ भ जाती हैं ।

242. खून खौलना – (क्रोधित होना) – जब द्रौपदी का अपमान हुआ था तब भीम का खून खौलने लगा था ।

243. खेत आना – (लड़ाई में मारा जाना) – 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के हजारो सैनिक खेत आये ।

244. ख्याली पुलाव पकाना – (असंभव बातें सोचना) – कुछ काम भी करना है या बस ख्याली पुलाव ही पकाओगे ।

245. खटाई मेँ पड़ना – (टल जाना) – आज यह काम नहीं होगा यह काम तो अब खटाई में ही पड़ेगा ।

246. खालाजी का घर – (आसन काम) – यह काम तो मेरे लिए खाला जी के घर के बराबर है ।

247. खिचड़ी पकाना – (गुप्त रूप से षड्यंत्र रचना) – मुझे आखिर समझ नहीं आता की इन दोनों में क्या खिचड़ी पक रही है ।

248. खून का घूँट पीना – (क्रोध को अंदर ही अंदर सहना) – उसने इतनी जली कटी सुनाई लेकिन वह तो खून का घूंट पीकर रह गया ।

249. खून सूखना – (डर जाना) – भूत को देखते ही उसका खून सूख गया ।

250. खून सफेद हो जाना – (दया न रह जाना) – उसका अब खून सफेद हो गया है वह अब तुम्हारी जज्बाती बातों को समझ नहीं पाएगा ।

ग से शुरू होने वाले मुहावरे : 251. गड़े मुर्दे उखाड़ना – (पुरानी बातें याद करना) – मेरी दीदीजी हर बात में गड़े मुर्दे उखाड़ने लगती हैं ।

252. गागर में सागर भरना – (कम शब्दों में अधिक कहना) – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमन्त्री जी का भाषण गागर में सागर था ।

253. गुदड़ी का लाल – (गरीब परिवार में जन्मा गुणी व्यक्ति) – लालबहादुर शास्त्री गुदड़ी के लाल थे ।

254. गड्ढे खोदना – (शाजिस करना) – जो लोग दूसरों के लिए गड्ढे खोदते हैं वो उसमें खुद गिरते हैं ।

255. गहरी छनना – (पक्की दोस्ती होना) – इन दोनों राम और श्याम में गहरी छन रही है ।

256. गांठ बंधना – (याद रखना) – पिताजी की बात गांठ बांध लो नहीं तो बादमें बहुत पछताओगे ।

257. गिरगिट की तरह रंग बदलना – (जल्दी विचार बदलना) – लक्ष्मण की बात का क्या भरोषा वह तो गिरगिट की तरह रंग बदलता है ।

258. गुड गोबर करना – (बना हुआ काम बिगाड़ देना) – मैने उसे बहुत समझकर तैयार किया था लेकिन तुमने सारा गुड गोबर कर दिया ।

259. गुल खिलाना – (अनोखे काम करना) – तुमने एन मौके पर ऐसा गुल खिला दिया ।

260. गाजर मूली समझना – (छोटा समझना) – हम अपने दुश्मनों को गाजर मूली समझते हैं ।


261. गोटी लाल होना – (लाभ होना) – तुम्हे क्या फर्क पड़ता है तुम्हारी गोटी तो लाल हो रही है ना ।

262. गोली मरना – (उपेक्षा से त्याग देना) – बेकार की बातों को गोली मारो और अपने कम पर ध्यान दो ।

263. गोलमाल करना – (गडबड करना) – कुछ लोग आफिस में कई दीनों से गोलमाल क्र रहे थे आज वो पकड़े गये ।

264. गंगा नहाना – (बड़ा कार्य करना) – मेरी बेटी की शदी हो गई है मानो मैंने तो गंगा नहा ली है ।

265. गत बनाना – (पीटना) – सुरेश अब तो लखन को गत बनाना बंद करो ।

266. गर्दन उठाना – (विरोध करना) – तुम हर फैसले पर गर्दन मत उठाया करो यह अच्छी बात नहीं है ।

267. गले का हार – (बहुत प्रिय) – सोहन अपने माँ-बाप के गले का हार है ।

268. गर्दन पर सवार होना – (पीछे पड़ना) – सोनू तो आज मेरी गर्दन पर सवार होकर ही रहेगा ।

269. गज भर की छाती होना – (बहादुर होना) – उस वीर योद्धा को तो देखो उसकी गज भर की छाती है ।

270.गाल बजाना – (डींग मरना) – सुमन को देखो वह तो अपने घर वालों के बारे में हमेशा गाल बजती रहती है ।

271. गीदड़ धमकी – (दिखावटी धमकी देना) – तुम पर लड़ना नहीं आता ये गीदड़ धमकी किसी और को देना ।

272. गूलर का फूल – (दुर्लभ व्यक्ति) – तुम उससे क्या लड़ोगे वह तो बिचारा गूलर का फूल है ।

273. गेंहूँ के साथ घुन पिसना – (दोषी के साथ निर्दोष पर भी समस्या आना) – जब उसका साथ रहेगा तो गेंहूँ के साथ घुन तो पिसना ही था ।

274.गोबर गणेश – (मूर्ख होना) – तुम उसे कुछ नहीं समझा सकते वह तो गोबर गणेश है ।

275.गर्दन झुकाना – (लज्जित होना) – मेरे सामने आते ही उसकी गर्दन झुक गई ।

276. गर्दन पर छुरी फेरना – (अत्याचार करना) – तुम उस बेकसूर के गर्दन पर छुरी मत फेरों ऐसा करने से कोई लाभ नहीं होगा ।

277. गला घोंटना – (दुःख देना) – आजकल तो सरकार भी गरीबों का गला घोट रही है ।

278. गला फँसाना – (बंधन में पड़ना) – दूसरों के मामले में हमे कभी गला नहीं फँसाना चाहिए ।

279. गले मढना – (जबरदस्ती काम करवाना) – इस बेवकूफ को भगवान ने मेरे गले क्यूँ मढ़ दिया ।

280. गुलछर्रे उड़ाना – (मौज करना) – तुम किसी और की सम्पत्ति पर गुलछर्रे कैसे उदा सकते हो ।

घ से शुरू होने वाले मुहावरे : 281. घड़ों पानी पड़ना – (बहुत लज्जित होना) – बड़े भाई के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर उस घड़ों पानी पद गये ।

282. घोड़े बेचकर सोना – (निशिंचित होना) – बेटी तो ब्याह दी अब क्या , घोड़े बेचकर सोओं ।

283. घी के दिए जलाना – (खुशी मनाना )- श्री रामचन्द्र जी ने जब अयोध्या में प्रवेश किया तो जनता ने घी के दिए जलाकर उनका स्वागत किया ।

284. घर का न घाट का – (बेकार) – अभी की नौकरी तो छूटी उसके माँ-बाप ने भी घर से निकाल दिया वह तो न घर का रहा न घाट का ।

285. घाट – घाट का पानी पीना – (अनुभवी होना) – तुम उसे जानते नहीं हो वह तुम्हे पहचान लेगा उसने तो घाट-घाट का पानी पिया है ।

286. घुटना टेक देना – (हार मानना) – भरतीय लोगों ने विदेशियों को इतना सताया की उन्होंने अपने घुटने टेक दिए ।

287. घुला-घुला कर मरना – (सताकर मारना) – रामू ने अपने दोस्त को घुला-घुला कर मारा ।

288. घर फूंककर तमाशा देखना – (अपना ही नुकशान करके खुश होना) – तुमने अपने मजे के लिए एक तो घर फूंक दिया और तमाशा देख रहे हो ।

289. घड़ी में तोला घड़ी में माशा – (अस्थिर व्यक्ति) – तुम किस के पीछे हो वह तो घड़ी में तोला घड़ी में माशा की तरह का व्यक्ति है ।

290. घास खोदना – (व्यर्थ समय गँवाना) – तुम लोग ये घास खोदना बंद करो और घर के काम में हाथ बटा लो ।

291. घाव पर नमक छिडकना – (दुखी को और दुखी करना) – एक तो उसका भाई मर गया है और उपर से तुम उसके घाव पर नमक छिडक रहे हो ।

292. घर का भेदी लंका ढाए – (आपसी फूट से भेद खुलना) – एक व्यक्ति पहले कांग्रेस में था अब जनता पार्टी में है तो सही कहते हैं घर का भेदी लंका ढाए ।

293. घर सिर पर उठाना – (बहुत शोर मचाना) – बच्चों ने तो घर सिर पर उठा लिया था ।

च से शुरू होने वाले मुहावरे : 294. चुल्लू भर पानी में डूब मरना – (लज्जित होना) – अपनी माता जी को गाली देने के अपराध में उसे चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए ।

295. चिकना घडा होना – (बेशर्म होना) – भावना को चाहे जितना भी डाटो , परन्तु वह तो चिकना घडा है ।

296. चार चाँद लगाना – (शोभा बढ़ाना) – मेरे मित्रों के उत्सव में शामिल होने से उत्सव में चार चाँद लग गए ।

297. चकमा देना – (धोखा देना) – ठग दुकानदार को चकमा देकर हार उठाकर ले गए ।

298. चंगुल में आना – (वश में आना) – जब वो मेरे चंगुल में फस जायेगा तब में उसे देखूंगा ।

299. चण्डाल चौकड़ी – (बुरे लोगों का समूह) – उसे अपनी चण्डाल चौकड़ी में ही मजा आता है वह घर क्यूँ आएगा ।

300. चक्कर में डालना – (परेशान करना) – उसने मुझसे कुछ कहा लेकिन मैं उसका जवाब न सोच सका जिस वजह से मैं चक्कर में पड़ गया ।

301. चक्कर में आना – (धोखा खाना) – मेरी मत मरी गई थी जो मैं उसके चक्कर में आ गया ।

302. चल निकलना – (जम जाना) – अपने हमें हमेशा याद आते हैं लेकिन वो हम ही से दूर चल निकलने में सोचते भी नहीं हैं ।

303. चाँदी काटना – (बहुत पैसे कमाना) – खेती में वे खूब चाँदी कट रहे हैं ।

304. चाँदी का जूता मरना – (रिश्वत देना) – इस जमाने में जिसे चाँदी का जूता मारा जाता है वही हमारा गुलाम बन जाता है ।

305. चलती चक्की में रोड़ा अटकना – ( बाधा उत्त्पन्न करना) – वह गया तो था काम करने के लिए लेकिन क्या करें जब चलती चक्की में रोड़ा ही अटक गया ।

306. चप्पा-चप्पा छान मारना – (सब जगह ढूँढना) – सब लोग चप्पा-चप्पा छान मरो राम कहीं न कहीं तो मिलेगा ।

307. चाँदी का जूता – (काला धन) – जब आयकर विभाग वालों ने अभ्य के घर छापा मारा तो वहाँ से बहुत चाँदी का जूता मिला ।

308. चाँदी होना – (लाभ होना) – अगर हमारा काम चल गया तो हमारी चाँदी ही चाँदी है ।

309. चादर से बाहर पैर पसारना – (आमदनी से ज्यादा खर्च करना) – तुम चादर से बाहर पैर मत पसारो अगर तुमने ऐसा किया तो बाद में तुम बहुत पछताओगे ।

310. चादर तान कर सोना – (बेफिकर होकर सोना) – मेरा सारा बोझ उतर गया अब तो मैं चादर तान कर सोऊंगा ।

311. चार चाँद लगाना – (शोभा बढ़ाना) – मेरी शादी में आकर तुमने चार चाँद लगा दिए ।

312. चार दिन की चांदनी – (थोडा सुख) – भाई तुम इतना घमंड मत करो यह तो चार दिन की चांदनी है ।

313. चिराग तले अँधेरा – (खुद बुरा होकर दूसरों को उपदेश देना) – शं दूसरों को समझता फिरता है लेकिन खुद के घर में चिराग तले अँधेरा है ।

314. चिकनी चुपड़ी बातें करना – (मीठी बातें करके धोखा देना) -ये चिकनी चुपड़ी बातें मत करो मैं इन में नहीं आने वाला ।

315. चींटी के पर निकलना – (घमंड करना) – तुम बहुत उड़ने लगे हो ऐसा मानो जैसे चींटी के पर निकल आये हों ।

316. चुटिया हाथ में होना – (काबू में होना) – तुम उससे क्या कहोगे उसकी तो चुटिया किसी के हाथ में है ।

317. चूना लगाना – (धोखा देना) – उसने मुझ से मुनाफे की बात की पर मुनफे के नाम पर वह मुझे चूना लगा गया ।

318. चूड़ियाँ पहनना – (औरतों की तरह कायर होना) – तुम तो कायर हो तुम्हे चूड़ियाँ पहन लेनी चाहिएँ ।

319. चहरे पर हवाईयाँ उड़ना – (घबरा जाना) – जब मुझे किसी की परछाई दिखी तो मेरे चहरे की हवाईयाँ उड़ गयीं । 320. चैन की बंशी बजाना – (सुखी रहना) – वह तो बेचारा अपनी चैन की बंशी बजा रहा है ।

321. चोटी का पसीना एडी तक आना – (बहुत परिश्रम करना) – उसने पैसे कमाने में चोटी का पसीना एडी यक लगा दिया ।

322. चोली दामन का साथ – (घनिष्ठ रिश्ता) – उन दोनों का साथ तो ऐसा मानो जैसे चोली दामन का साथ हो ।

323. चौदहवी का चाँद – (सुंदर होना) – उस लडकी को तो देखो मानो चौदहवी का चाँद हो ।

324. चंपत होना – (भागना) – चोर पुलिस को देखते ही न जाने कहाँ चंपत हो गया ।

325. चौकड़ी भरना – (छलाँगें लगाना) – हिरन चौकड़ी भरते ही कहाँ से कहाँ पहुंच जाते हैं ।

326. चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाये – (बहुत कंजूस होना) – महेंद्र अपने बेटे को कपड़े भी नहीं देते वह तो यह मानता है की चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाये ।

327. चैपट करना – (पूरी तरह नष्ट करना) – उसने तो मेरा बना बनाया काम चैपट क्र दिया ।

328. चम्पत होना – (गायब होना) – लोकेश ने मुझसे पैसे लिए थे पर जब उसे मैं दिख गया तो वह चम्पत हो गया ।

छ से शुरू होने वाले मुहावरे : 329. छक्के छुड़ाना – (हिम्मत तोडना) – अंग्रेजी का प्रश्न पत्र इतना कठिन आया था कि अच्छे-अच्छे विद्यार्थियों के छक्के छूट गए ।

330. छठी का दूध याद आना – (बहुत कष्ट होना) – चार किलोमीटर तक पैदल चलने में दीनानाथ को छठी का दूध याद आ गया ।

331. छाती पर मूंग दलना – (किसी से दुःख की बात कहना) – पता नहीं तुम यहाँ से कब जाओगी तुम मेरी छाती पर मूंग दलती रहूंगी ।

332. छाती पर साँप लोटना – (जलन होना) – दूसरे की तरक्की देखकर तुम्हारी छाती पर साँप लोटते हैं ।

333. छान बीन करना – (जाँच पड़ताल करना) – छान बीन करने पर भी पुलिस वालों को चारी का कोई सुराग नहीं मिला ।

334. छीछालेदर करना – (बुरा हाल करना) – आज मोदी जी ने नेताओं की खूब छीछालेदर की ।

335. छू मंतर होना – (भाग जाना) – बड़े भाई को देखते ही श्याम छू मंतर हो गया ।

336. छप्पर फाड़ कर देना – (बहुत लाभ होना) – जब भी भगवन देता है छप्पर फाड़ के देता है ।

337. छाती पर पत्थर रखना – (चुपचाप दुख सहना) – उसने अपनी छाती पर पत्थर रखकर सारे दुखों को शं किया है ।

338. छोटे मुंह बड़ी बात करना – (अपनी औकात से ज्यादा कहना) – उस लडके ने तो छोटा मुंह बड़ी बात कर दी ।

339. छठी का दूध याद आना – (मुसीबत में फसना) – वह तो ऐसी मुसीबत में फसा है कि से तो छठी का दूध याद आ गया होगा ।

340. छाती ठोकना – (उत्साहित होना) – जब उसे नई साईकल मिली तो वह खुशी से छाती पीटने लगा ।

ज से शुरू होने वाले मुहावरे : 341. जंजाल में फसना – (झंझट में फसना) – वह बेचारा तो जंजाल में फस गया है अब ववह हमारे लिए समय कहाँ से निकले ।

342. जले पर नमक छिडकना – (दुखी को और दुखी करना) – ये गरीब लोग पहले से ही दुखी हैं अब उनके जले पर नमक मत छिडको ।

343. जड़ उखाड़ना – (पूर्ण रूप से नष्ट कर देना) – भारतियों ने विदेशी लोगों की भारत से जड़ उखाड़ दी ।

344. जबानी जमा खर्च करना – (काम करने की जगह बातें करना) – बस जबानी जमा खर्च मत करो कुछ काम भी कर लिया करो ।

345. जमीन आसमान एक करना – (बहुत परिश्रम करना) – फसल अच्छी उगने के लिए सानों ने जमीन आसमान एक कर दिया ।

346. जमीन पर नाक रगड़ना – (माफ़ी माँगना) – मुकेश ने सुमेश के समने अपनी नाक जमीन पर रगड़ी ।

347. जमीन पर पैर न रखना – (घमंड करना) – वह इतना अमीर हो गया है कि जमीन पर पैर ही नहीं रखता ।

348. जलती आग में घी डालना – (झगड़ा बढ़ाना) – उनके बीच पहले से ही झगड़ा हो रहा था तुमने और जलती आग में घी दाल दिया ।

349. जली कटी सुनाना – (बेयिजती करना) – सुमेश ने अपने छोटे भाई को बहुत जली कटी सुनाई ।

350. जहर का घूंट पीना – (क्रोध को रोकना) – उसने अपने भाई को बहुत जली कटी सुनाई पर वह जहर का घूंट पीकर रह गया ।

351. जी की जी में रहना – (इच्छा पूरी न होना) – मैंने चाहा था की मै अपने सपनों को पूरा करूंगी पर मेरी जी की जी में रह गई ।

352. जी नहीं भरना – (संतोष न होना) – तुम्हे इतना कुछ मिला है तब भी तुम्हारा जी नहीं भर रहा है ।

353. जी भर आना – (दया आना) – दुखियों को देखकर जिसका जी भर आये वही सच्चा इन्सान है ।

354. जीती मक्खी निगलना – (बिलकुल बेईमान होना) – वह तो जीती मक्खी को भी निगल जाता है और किसी को पता भी नहीं लगने देता ।

355. जीवन दान बनना – (जीवनरक्षा करना) – डॉक्टरों की दवा रोगियों के लिए जीवनदान बन गई है ।

356. जूतियाँ सीधी करना – (खुशामद करना) – अगर तुम्हे उन से अपना काम करवाना है तो उनकी जूतियाँ सीधी किया करो ।

357. जोर लगाना – (बल लगाना) – रावण ने बहुत जोर लगाया पर शिव धनुष को हिला न सका ।

358. जंगल में मंगल करना – (उजाड़ में चहल-पहल होना) – तुम उनकी चिंता मत करो उन्हें जंगल में मंगल करना आता है ।

359. जलती आग में कूदना – (खतरे में पड़ना) – उनका क्या है उन्हें तो जलती आग में कूदने की आदत है ।

360. जबान पर चढना – (याद आना) – अचानक से उसकी जुबान पर करीना का नाम आ गया ।

361. जबान में लगाम न होना – (बिना वजह बोलते जाना) – तुम उससे बात मत किया करो उसकी जबान में लगाम नहीं है ।

362. जमीन आसमान का फर्क – (बहुत बड़ा अंतर) – सुजाता और सरोज में जमीन आसमान का अंतर है ।

363. जलती आग में तेल डालना – (झगड़ा बढ़ाना) – कुसुम से कोई बात मत किया करो उसे तो जलती आग में घी डालने की आदत है ।

364. जहर उगलना – (कडवी बातें करना) – सूरज बातें नहीं कर्ता वह तो जहर उगलता है ।

365. जान के लाले पड़ना – (संकट में पड़ना) – तुम उनसे क्या कहते हो उन्ही के जान के लाले पड़े हुए हैं ।

366. जान पर खेलना – (मुसीबत का काम करना) – सर्कस में एक बच्चे ने अपनी जान पर खेल कर करतब दिखाए ।

367. जान हथेली पर रखना – (जिनगी की पपरवाह न करना) – भारतीय सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर घूमते हैं ।

368. जी चुराना – (काम से भागना) – तुम उससे काम करने के लिए मत कहा करो वह तो काम से जी चुराता है ।

369. जी का जंजाल – (व्यर्थ का झंझट)- अब सोहन से क्या कहें वह तो हमारे जी का जंजाल बन चूका है ।

370. जी भर जाना – (ऊक जाना) – अब तुम्हारा इस खिलौने से जी भर चूका है ।

371. जी पर आ बनना – (मुसीबत में फँसना) – मैं तुम्हे कैसे बचाऊ यहाँ तो अपने ही जी पर आ बनी है ।

372. जूतियाँ चटकाना – (मारे-मारे फिरना) – तुम्हे तो जूतियाँ चटकाना है लेकिन हमें तो बहुत काम करना होता है ।

373. जूतियाँ चाटना – (चापलूसी करना) – राकेश तो तुम्हारी जूतियाँ चाटता फिरता है ।

374. जूतियों में दाल बाँटना – (लड़ाई झगड़ा हो जाना) – यहाँ पर आने का कोई फायदा नहीं यहाँ पर तो जूतियों में दाल बंट रही है ।

375. जोड़-तोड़ करना – (उपाय सुझाना) – हम कोई न कोई जोड़ तोड़ करके इस मुसीबत का हल निकाल ही लेंगे ।

376. जिसकी लाठी उसकी भैंस – (बलशाली की जीत होती है) – आज हमे यहाँ पर सब कुछ पता लग जायेगा जिसकी लाठी उसकी भैंस होगी ।

झ से शुरू होने वाले मुहावरे : 377. झक मारना – (विवश होना) – तुम लोगों के पास झक मरने के शिवा कोई काम नहीं है पर हमें तो काम करना पड़ता है ।

378. झाँसा देना – (धोखा देना) – लक्की ने मुझे झाँसा देकर मेरी किताब हथिया ली ।

379. झाड़ फेरना – (मान खत्म करना) – एक नीच व्यक्त ने तुमसे रिश्ता बनाकर तुम्हारी इज्जत पर झाड़ फेर दिया ।

380. झाड़ मारना – (डाँटना) – माँ ने थोड़ी सी बात पर उसे झाड़ मार दी ।

381. झाड़ू फिराना – (सब बर्बाद करना) – मैंने बड़ी मुश्किल से वो काम किया था पर उसने मेरे बने बनाए काम पर झाड़ू फेर दिया ।

382. झोली भरना – (इच्छा से अधिक देना) – उसके पिता ने कन्यादान करते समय उसकी झोली भर दी ।

383. झगड़ा मोल लेना – (जानकर झगड़े में पड़ना) – तुम्क्युन झगड़ा मोल लेते हो उनकी तो आदत बन गई है झगड़ा की ।

ट से शुरू होने वाले मुहावरे : 384.टक्कर लेना – (मुकाबला करना) – भारतीय खिलाडियों का पाकिस्तानी खिलाडियों से टक्कर लेना आसन नहीं था ।

385. टका सा जवाब देना – (मना करना) – मैंने अपने रिश्तेदारों से बहुत उमीद की थी पर उन्होंने मुझे टका सा जवाब दे दिया ।

386. टका सा मुंह लेकर रह जाना – (शर्मिंदा होना) – जब समय काम करने से नाट गया तो उसके पिता जी टकसा मुंह लेकर रह गये ।

387. टट्टी क ओट में शिकार करना – (छिपकर गलत काम करना) – आजकल के नेता टट्टी की ओट में शिकार खेलना अच्छी तरह से जानते हैं ।

388. टस से मस न होना – (बिलकुल न हिलना) – मैंने उससे काम के लिए कहा था पर वह टस से मस नहीं हुआ ।

389. टाऍ- टाऍ फिस होना – (असफल होना) – उसकी योजना तो अच्छी थी पर वो टाएँ टाएँ फिस हो गई ।

390. टाल – मटोल करना – (बहाने बनाना) – अगर तुम्हे मेरे पैसे नहीं देने तो मुझे कह दो टाल – मटोल करके मुझे परेशान मत करो ।

392. टूट पड़ना – (हमला करना) – शिवाजी की सेना मुगल सेना पर टूट पड़ी ।

393. टांग अडाना – (दखल देना) – तुम लोगों को टांग अड़ाने के सिवा और कोई काम नहीं है ।

394. टेढ़ी ऊँगली से घी निकालना – (आसानी से काम न होना) – जब कोई काम सीधे तरीके से न हो तो ऊँगली टेढ़ी करने में ही समझदारी है ।

395. टेढ़ी खीर होना – (मुश्किल काम) – कुत्ते की दुम को सीधा करना टेढ़ी खीर के समान है ।

396. टोपी उछालना – (अपमान करना) – सुखदेव ने सरे आम जयसिंह की टोपी उछाल दी ।

397. टाट उलटना – (आप को गरीब कहना) – उसने सारा लाभ कम कर टाट उलट दिया ।

398. टें-टें-पों-पों – (व्यर्थ शोर मचाना) – झगड़ा उन दोनों के बीच है तुम क्यूँ टें-टें-पों-पों मत करो ।

399. टुकड़ों पर पलना – (दूसरों के पैसों पर जीना) – लक्ष्मी तो बेचारी दूसरों के टुकड़ों पर पलती है ।

400. टेक निभाना – (वादा पूरा करना) – तुम्हे अपना टेक निभाना होगा तुम अब पीछे नहीं हट सकते ।

ठ से शुरू होने वाले मुहावरे : 401. ठंढा करना – (शांत करना) – पिता जी गुस्से से उबल रहे थे बड़ी मुश्किल से उन्हें ठंडा किया है ।

402. ठंडा होना – (शांत होना) – विदेशी सैनिक लक्ष्मीबाई की तलवार से वार खाकर ठंडे पद गये ।

403. ठकुर सुहाती करना – (चापलूसी करना) – अफसरों की ठकुर सुहाती करके सेठजी ने बहुत धन कमाया है ।

404. ठनठन गोपाल होना – (गरीब होना) – तुम उससे पैसे पाने की आशा क्र रहे हो पर इस समय तो वह खुद ही ठनठन गोपाल हुआ बैठा है ।

405. ठोकर खाना – (हानि सहना) – उसने रामू पर भरोसा किया और उसे ठोकर खानी पड़ी ।

406. ठगा सा – (भौंचक्का सा) – जब उसे अपनी हानि के बारे में पता चला तो वह ठगा सा रह गया ।

407. ठठेरे-ठठेरे बदला – (समान बुद्धि वाले से काम करना) – मुझे यह काम सुभाष से करवाना था पर ठठेरे-ठठेरे बदला कैसे किया जाये ।

408. ठीकरा फोड़ना – (दोष लगाना) – जब उसे उसके बारे में सबकुछ पता चल गया तो वह उसका ठीकरा फोड़ने लगा ।

409. ठिकाने आना – (होश में आना) – जब उसे अपनी सचाई पता चली तो उसके होश ठिकाने आ गये ।

ड से शुरू होने वाले मुहावरे : 410. डंक मारना – (असहनीय बातें कहना) – तुम संध्या से बातें मत किया करो ह बातें नहीं कहती वह तो डंक मरती है ।

411. डंके की चोट पर कहना – (खुल्लम खुल्ला कहना) – वो बात जरूर सच होगी तभी तो डंके की चोट पर कही गई है ।

412. डुबते को तिनके का सहारा होना – (असहाय का कोई भी सहारा होना) – किसी कठिनाई में पड़ते हुए को तिनके का सहारा बहुत होता है ।

413. डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकाना – (अलग होना) – अगर हम डेढ़ चावल की खिचड़ी अलग पकाएंगे तो लोग हमें अलग कर देंगे ।

414. डकार जाना – (हडप जाना) – सीताराम अपने भाई की सारी सम्पत्ति डकार गया ।

415. डींग हाँकना – (बढ़ चढ़ कर कहना) – तुम डींगें हाँकना बंद करो हमें पता है तुम कैसे हो ।

416. डोरी ढीली करना – (बिना संभाले काम करना) – तुमसे बिना डोरी ढीली किये कोई काम नहीं होता क्या ।

417. डंका बजाना – (घोषणा करना) – उसने नए नियमों का डंका बजा दिया 418. डोरे डालना – (प्यार में फसाना) – सपना बहुत दीनों से रमेश पर डोरे दाल रही है ।

419. डूब मरना – (शर्म से झुकना) – तुमने ऐसा काम किया है की तुम्हे डूब मरना चाहिए ।

Written by- Anand Kumar, sondiha, sherghati, Gaya,(Bihar, INDIA) Anand kumar 62648 (talk) 12:32, 23 January 2022 (UTC)[reply]

Bihar board class 10 SST (भारत संसाधन एवं इसका उपयोग)

[edit]

भारत : संसाधन एवं उपयोग 1. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?

(A) कोयला (B) विधुत (C) पेट्रोलियम (D) प्राकृतिक गैस

Answer⇒ (B) 2. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?

(A) मानवकृत (B) नवीकरणीय (C) अजैव (D) अनवीकरणीय

Answer⇒ (B) 3. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?

(A) उजला ग्रह (B) नीला ग्रह (C) लाल ग्रह (D) हरा ग्रह

Answer⇒ (B) 4. निम्नलिखित नदियों में से किसे 'बिहार का शोक' कहा जाता है ?

(A) गंगा (B) गंडक (C) कोसी (D) पुनपुन

Answer⇒ (C) 5.किसने कहा—“संसाधन होते नहीं बनते हैं।"

(A) जिम्मरमैन (B) महात्मा गाँधी (C) संदीप पांडेय (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 6. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है—

(A) डिगबोई (B) झरिया (C) घाटशिला (D) जादूगोड़ा

Answer⇒ (D) 7. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है—

(A) कबूतर (B) हंस (C) मोर (D) तोता

Answer⇒ (C) 8. पीतल बनाया जाता है—

(A) ताँबे से (B) जस्ते से (C) ताँबा और जस्ता दोनों से (D) ताँबा, जस्ता और टिन से

Answer⇒ (C) 9. इनमें से कौन-सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है?

(A) प्राकृतिक गैस (B) पेट्रोलियम (C) विधुत (D) कोयला

Answer⇒ (C) 10. काली मिट्टी उपयुक्त है—

(A) कपास के लिए (B) लीची के लिए (C) गेहूँ के लिए (D) बाजरा के लिए

Answer⇒ (A) 11. सर्वाधिक वर्षा होती है—

(A) पूर्णिया में (B) चेरापूँजी में (C) कोच्चि में (D) मावसिनराम में

Answer⇒ (D) 12. लेटेराइट मृदा का रंग होता है?

(A) पीला (B) लाल (C) काला (D) भूरा

Answer⇒ (B) 13. गिरि अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?

(A) राजस्थान (B) बिहार (C) गुजरात (D) महाराष्ट्र

Answer⇒ (C) 14. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?

(A) खनिज तेल का (B) सौर ऊर्जा का (C) हवा का (D) पानी का

Answer⇒ (A) 15. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?

(A) वन (B) नदियाँ (C) नगर (D) खनिज

Answer⇒ (C) 16. लौह-अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?

(A) नवीकरणीय (B) अनवीकरणीय (C) जैव (D) मानवकृत

Answer⇒ (B) 17. संसाधनों के संरक्षण हेतु सर्वप्रथम किसने वकालत की थी ?

(A) नेहरू जी ने (B) क्लव ऑफ रोम ने (C) संयुक्त राष्ट्र ने (D) जापान ने

Answer⇒ (B) 18. बिहार में अति-जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?

(A) फ्लोराइड (B) क्लोराइड (C) आर्सेनिक (D) लौह

Answer⇒ (C) 19. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना किस राज्य की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है?

(A) मध्य प्रदेश (B) राजस्थान (C) महाराष्ट्र (D) आंध्रप्रदेश

Answer⇒ (B) 20. किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण है?

(A) हीराकुंड (B) भाखड़ा-नंगल (C) चम्बल (D) कोसी

Answer⇒ (D) 21. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता के आधार - पर विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?

(A) 100वाँ (B) 113वाँ (C) 123वाँ (D) 133वाँ

Answer⇒ (D) 22. वर्षा जल संग्रहण के ढाँचों को हर घर में बनाना किस राज्य में अनिवार्य है?

(A) बिहार में (B) उत्तरप्रदेश में (C) उड़ीसा में (D) तमिलनाडु में

Answer⇒ (D) 23. निम्नलिखित में से कौन-सा परंपरागत ऊर्जा का स्रोत है?

(A) वायो गैस (B) ज्वारीय गैस (C) सौर ऊर्जा (D) कोयला

Answer⇒ (D) 24. क्योटो सम्मेलन किस देश में आयोजित की गई थी?

(A) फ्रांस (B) म्यानमार (C) जापान (D) इंडोनेशिया

Answer⇒ (C) 25."चिपको आंदोलन" कार्यक्रम किसके द्वारा चलाया गया था?

(A) मेधा पाटेकर (B) सुन्दरलाल बहुगुणा (C) संदीप पांडेय (D) महात्मा गाँधी

Answer⇒ (B) 26. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन 1912 किस देश में आयोजित किया गया?

(A) ब्राजील (B) भारत (C) जापान (D) दक्षिण अफ्रीका

Answer⇒ (A) 27.सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?

(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) बिहार का मैदानी क्षेत्र (D) उत्तराखंड

Answer⇒ (D) 28. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?

(A) उत्तर प्रदेश (B) राजस्थान (C) कर्नाटक (D) महाराष्ट्र

Answer⇒ (B) 29. मेढ़क को प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है?

(A) बेंजीन (B) यूरिया (C) एंड्रिन (D) फॉस्फोरस

Answer⇒ (C) 30. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?

(A) बलुई मृदा (B) रेगुर मृदा (C) लाल मृदा (D) पर्वतीय मृदा

Answer⇒ (B) 31. प्रायद्धीपीय भारत की नदी घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है।

(A) काली मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) रेतीली मिट्टी (D) जलोढ़ मिट्टी

Answer⇒ (D) 32. इनमें कौन उपाय भूमि ह्रास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है?

(A) भूमि को जलमग्न बनाये रखना (B) बाढ़ नियंत्रण (C) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 33. इनमें से किस राज्य में काली मृदा पाई जाती है?

(A) जम्मू और काश्मीर (B) झारखंड (C) राजस्थान (D) महाराष्ट्र

Answer⇒ (D) 34. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है?

(A) जलोढ़ मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) लेटेराइट मिट्टी (D) वनीय मिट्टी

Answer⇒ (A) 35. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है?

(A) बाँगर (B) खादर (C) यॉवर (D) रेगुड़

Answer⇒ (A) 36. मृदा निर्माण में निम्न प्रक्रियाएँ शामिल होती है?

(A) अपक्षय (B) अपरदन (C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (C) 37. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है?

(A) उजला ग्रह (B) नीला ग्रह (C) लाल ग्रह (D) हरा ग्रह

Answer⇒ (B) 38. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?

(A) 9.5% (B) 95.5% (C) 96% (D) 96.5%

Answer⇒ (D) 39. देश में बाँधों को किसने 'भारत का मंदिर' कहा था?

(A) महात्मा गाँधी (B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (C) पंडित नेहरू (D) स्वामी विवेकानन्द

Answer⇒ (C) 40. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?

(A) 55% (B) 60% (C) 65% (D) 70%

Answer⇒ (C) 41. कौन-सा ऊर्जा स्त्रोत नवीकरणीय है?

(A) प्राकृतिक गैस (B) जल (C) कोयला (D) पेट्रोलियम

Answer⇒ (B) 42. भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?

(A) कोयला (B) पेट्रोलियम (C) प्राकृतिक गैस (D) जल विद्युत

Answer⇒ (B) 43. गौंडवाना युग की चट्टानों में भारत का कितना प्रतिशत कोयला मिलता है?

(A) 80% (B) 90% (C) 94% (D) 98%

Answer⇒ (D) 44. डिगबोई तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है?

(A) गुजरात में (B) मेघालय में (C) असम में (D) महाराष्ट्र में

Answer⇒ (C) 45. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थित है?

(A) तारापुर (B) नरौरा (C) कलपक्कम (D) राणाप्रताप सागर

Answer⇒ (A) 46. अंकलेश्वर में किस शक्ति के साधन की प्रचुरता है?

(A) कोयला (B) जलशक्ति (C) अणुशक्ति (D) खनिज तेल

Answer⇒ (D) 47. निम्नांकित में कौन खनिज केरल तट पर बालू के रूप में मिलता है?

(A) यूरेनियम (B) कोयला (C) थोरियम (D) सोना

Answer⇒ (C) 48. भारत में विद्युत की सबसे अधिक खपत किसमें होती है?

(A) घरेलू कामों में (B) व्यापारिक कामों में (C) उद्योगों में (D) कृषि कामों में

Answer⇒ (C) 49. पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?

(A) आग्नेय (B) परतदार (C) रूपांतरित (D) प्रत्येक

Answer⇒ (B) 50. इनमें कहाँ प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?

(A) छत्तीसगढ़ (B) कर्नाटक (C) त्रिपुरा (D) मध्यप्रदेश

Answer⇒ (C) 51. हीराकुण्ड परियोजना किस नदी पर स्थित है?

(A) महानदी (B) गोदावरी (C) कृष्णा (D) कावेरी

Answer⇒ (A) 52. भारत सरकार ने कब राजीव गाँधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन चालू किया?

(A) 1956 (B) 1966 (C) 1976 (D) 1986

Answer⇒ (D) 53. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है?

(A) सिंचाई में (B) उद्योग में (C) घरेलु उपयोग में (D) व्यापार में

Answer⇒ (C) 54. निम्नलिखित बहुउद्देशीय परियोजना में से कौन-सी परियोजना झारखंड राज्य की परियोजना है?

(A) भाखड़ा नांगल परियोजना (B) नर्मदा घाटी परियोजना (C) दामोदर घाटी परियोजना (D) रिहन्द परियोजना

Answer⇒ (C) 55. भारत की सबसे लंबी नहर कौन है?

(A) सोन नहर (B) भाखड़ा-नांगल नहर (C) गंडक नहर (D) इंदिरा गाँधी नहर

Answer⇒ (D) 56. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(A) नर्मदा नदी (B) झेलम नदी (C) सतलज नदी (D) व्यास नदी

Answer⇒ (C) 57. इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना किस राज्य में है?

(A) बिहार (B) छत्तीसगढ़ (C) केरल (D) असम

Answer⇒ (A) 58. भारत में सर्वप्रथम जल विद्युत गृह की स्थापना कहाँ की गई?

(A) कर्नाटक (B) तमिलनाडु (C) झारखंड (D) गुजरात

Answer⇒ (A) 59. भारत में कितने प्रतिशत जल का उपयोग घरेलू तथा नगरीय आपूर्ति में किया जाता है?

(A) 70% (B) 11% (C) 19% (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 60. भारत में 2011 के अनुसार कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार है?

(A) 25 (B) 19.27 (C) 21.23 (D) 20.60

Answer⇒ (C) 61. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है—

(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में (B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में (C) 20% भौगोलिक क्षेत्र में (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 62. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?

(A) 15% (B) 20% (C) 10% (D) 7%

Answer⇒ (D) 63.पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है?

(A) 75% (B) 80.05% (C) 90.03% (D) 60.11%

Answer⇒ (D) 64. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है-

(A) 4 वर्गों में (B) 3 वर्गों में (C) 5 वर्गों में (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 65. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ?

(A) 30,000 (B) 26,200 (C) 25,200 (D) 35,500

Answer⇒ (B) 66. संविधान की धारा 21 का संबंध है—

(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण (B) मृदा संरक्षण (C) जल संसाधन संरक्षण (D) खनिज संपदा संरक्षण

Answer⇒ (A) 67. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?

(A) 6 अरब हेक्टेयर (B) 4 अरब हेक्टेयर (C) 8 अरब हेक्टेयर (D) 5 अरब हेक्टेयर

Answer⇒ (B) 68. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत ही में पाया जाता है?

(A) घड़ियाल (B) डॉलफिन (C) ह्वेल (D) कछुआ

Answer⇒ (B) 69. मैंग्रोव का सबसे अधिक विस्तार है—

(A) अण्डमान-निकोबार (द्वीप समूह के तटीय भाग में) (B) सुन्दरवन में (C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में (D) पूर्वोतर राज्य में

Answer⇒ (B) 70. टेक्सोल का उपयोग होता है।

(A) मलेरिया में (B) एड्स में (C) कैंसर में (D) टी०बी० में

Answer⇒ (C) 71. चरक का संबंध किस देश से था?

(A) म्यांमार से (B) श्रीलंका से (C) नेपाल से (D) भारत से

Answer⇒ (D) 72. संसार का सबसे कीमती संसाधन कौन है?

(A) पशु (B) वन (C) खनिज (D) नदियाँ

Answer⇒ (C) 73. ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है?

(A) नवीकरणीय (B) अजैव (C) मानवकृत (D) जैव

Answer⇒ (A) 74. तट रेखा से कितने किमी०. क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाती है?

(A) 100 किमी० (B) 200 किमी० (C) 150 किमी० (D) 250 किमी०

Answer⇒ (B) 75. पवन ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?

(A) मानव निर्मित (B) अनवीकरणीय (C) नवीकरणीय (D) जैव

Answer⇒ (C) 76. प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण हेतु अफ्रीकी कनवेंशन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1960 (B) 1968 (C) 1972 (D) 1980

Answer⇒ (B) 77. ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत क्या है?

(A) प्राकृतिक गैस (B) सूर्यकिरण (C) कोयला (D) जल

Answer⇒ (B) 78. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 2 जून (B) 4 जून (C) 5 जून (D) 7 जून

Answer⇒ (C) 79. "हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं"। यह कथन किसका है?

(A) नेहरू जी का (B) मेधा पाटेकर का (C) गाँधी जी का (D) सुन्दर लाल बहुगुणा का

Answer⇒ (C) 80. डाकूओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है।

(A) संसाधन संग्रहण से (B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से (C) संसाधन के नियोजित दोहन से (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 81. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किलोमीटर क्षेत्र तक राष्ट्रीय संपदा निहित है?

(A) 10.2 किमी० (B) 15.5 किमी० (C) 12.2 किमी० (D) 19.2 किमी०

Answer⇒ (D) 82. जल किस प्रकार का संसाधन है?

(A) चक्रीय (B) जैव (C) अजैव (D) अनवीकरणीय

Answer⇒ (A) 83. घाना पक्षी बिहार किस राज्य में अवस्थित है?

(A) बिहार (B) झारखंड (C) गुजरात (D) राजस्थान

Answer⇒ (D) 84. गिर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?

(A) असम (B) उड़ीसा (C) गुजरात (D) राजस्थान

Answer⇒ (C) 85. 2001 में भारत में वनाच्छादित भू-भाग देश के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत था?

(A) 25% (B) 19.27% (C) 20% (D) 20.60%

Answer⇒ (B) 86. भारत में लगभग कितने खनिज पाये जाते हैं?

(A) 50 (B) 100 (C) 150 (D) 200

Answer⇒ (A) 87. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?

(A) मैंगनीज (B) अभ्रक (C) बॉक्साइट (D) चूना पत्थर

Answer⇒ (A) 88. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, 1968 ई० में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?

(A) अफ्रीकी कनवेंशन (B) वेटलैंडस कनवेंशन (C) विश्व आपदा कनवेंशन (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 89. भारत का लोहा किस देश को निर्यात किया जाता है?

(A) रूस (B) जापान (C) श्रीलंका (D) चीन

Answer⇒ (B) 90. किस यंत्र का प्रयोग कृषि कार्य में किया जाता है?

(A) कार (B) थ्रेसर (C) रेफ्रिजरेटर (D) रोलर

Answer⇒ (B) 91. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?

(A) जल (B) सौर (C) कोयला (D) पवन

Answer⇒ (C) 92. भारत में सफेद बाघ के लिए प्रजनन-केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?

(A) महाराष्ट्र में (B) गुजरात में (C) उड़ीसा में (D) आंध्रप्रदेश में

Answer⇒ (C) 93. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन प्राकृतिक संसाधन है?

(A) भूमि (B) भवन (C) मानव की योग्यता (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 94. भारतीय संविधान की धारा 51ए (जी) का संबंध किससे है?

(A) जल संसाधन संरक्षण (B) मृदा संसाधन संरक्षण (C) वन्य जीव और वनस्पतियों का संरक्षण (D) प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण

Answer⇒ (C) 95. इनमें कौन शाकाहारी नहीं है?

(A) गैंडा (B) बारहसिंगा (C) हिरण (D) भेड़िया

Answer⇒ (D) 96. इनमें कौन मछलियों के अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है?

(A) वर्षा जल (B) सागर जल (C) दूषित जल (D) मानव निर्मित बाँध

Answer⇒ (C) 97. भारत के किस राज्य में वनाच्छादित भूभाग का क्षेत्र सबसे अधिक है?

(A) केरल (B) कर्नाटक (C) मध्यप्रदेश (D) उत्तरप्रदेश

Answer⇒ (C) 98. मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?

(A) उत्तरप्रदेश (B) राजस्थान (C) कर्नाटक (D) पंजाब

Answer⇒ (A) 99. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?

(A) सोना (B) टिन (C) अभ्रक (D) ग्रेफाइट

Answer⇒ (C) 100. किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है?

(A) सोना (B) ताँबा (C) लोहा (D) मैंगनीज

Answer⇒ (C) 101. निम्नलिखित में कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है?

(A) लिगनाइट (B) हेमाटाइट (C) विटुमिनस (D) इनमें से सभी

Answer⇒ (B) 102. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है।

(A) कर्नाटक (B) गोवा (C) उड़ीसा (D) झारखंड

Answer⇒ (A) 103. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है?

(A) 10% (B) 20% (C) 30% (D) 40%

Answer⇒ (B) 104. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है?

(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ

Answer⇒ (C) 105. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?

(A) 5 किग्रा० (B) 10 किग्रा० (C) 15 किग्रा० (D) 20 किग्रा०

Answer⇒ (B) 106. बाबाबुदन की पहाडी किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखंड (B) उड़ीसा (C) छत्तीसगढ़ (D) कर्नाटक

Answer⇒ (D) 107. नोआमुंडी किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखंड (B) उड़ीसा (C) मध्यप्रदेश (D) आंध्रप्रदेश

Answer⇒ (A) 108. झारखंड का घाटशिला किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) ताँबा (B) बॉक्साइट (C) अभ्रक (D) लौह अयस्क

Answer⇒ (A) 109. किस प्रकार की चट्टानों में खनिजों का जमाव परतों में मिलता है?

(A) आग्नेय (B) अवसादी (C) रूपांतरित (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 110. इनमें कौन लोहे का निर्यात नहीं करता है?

(A) मुंबई (B) कोलकाता (C) पारादीप (D) विशाखापट्नम

Answer⇒ (A) 111. भारत में वॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है—

(A) केरल (B) उड़ीसा (C) मध्यप्रदेश (D) बिहार

Answer⇒ (B) 112. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है?

(A) असम (B) राजस्थान (C) बिहार (D) तमिलनाडु

Answer⇒ (A) 113. भारत में किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था?

(A) कलपक्कम (B) नरोरा (C) राणाप्रताप सागर (D) तारापुर

Answer⇒ (D) 114. गोण्डवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था—

(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व (B) 20 लाख वर्ष पूर्व (C) 20 हजार वर्ष पूर्व (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 115. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है?

(A) कोयले के निर्यात हेतु (B) तेल शोधक कारखाना हेतु (C) खनिज तेल हेतु (D) परमाणु शक्ति हेतु

Answer⇒ (C) 116. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?

(A) मथुरा (B) बरौनी (C) डिगवोई (D) गुवाहटी

Answer⇒ (C) 117. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?

(A) यूरेनियम (B) पेट्रोलियम (C) चूना पत्थर (D) कोयला

Answer⇒ (B) 118. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है।

(A) गया (B) बरौनी (C) समस्तीपुर (D) कटिहार

Answer⇒ (B) 119. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है—

(A) तारापुर (B) मलपक्कम (C) नरौरा (D) मैगा

Answer⇒ (A) 120. भारत के किस राज्य में सौर-ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ है?

(A) असम (B) अरुणाचल प्रदेश (C) राजस्थान (D) मेघालय

Answer⇒ (C) 121. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है?

(A) मन्नार की खाड़ी में (B) खम्भात की खाड़ी में (C) गंगा नदी में (D) कोसी नदी में

Answer⇒ (B) 122. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है?

(A) एन्थ्रासाइट (B) पीट (C) लिगनाइट (D) बिटुमिनस

Answer⇒ (A) 123. भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?

(A) कोयला (B) पेट्रोलियम (C) प्राकृतिक गैस (D) जल विद्युत

Answer⇒ (A) 124. - इनमें कौन मैंगनीज का महत्त्वपूर्ण उत्पादक नहीं है?

(A) उड़ीसा (B) कर्नाटक (C) तमिलनाडु (D) महाराष्ट्र

Answer⇒ (C) 125. निम्न में राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना कौन-सी है?

(A) चम्बल परियोजना (B) नागार्जुन सागर परियोजना (C) भाखड़ा नंगल परियोजना (D) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना

Answer⇒ (D) 126. भारत में खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन कितना है?

(A) 72 लाख टन (B) 7 करोड़ टन (C) 3 करोड़ टन (D) 9 करोड़ टन

Answer⇒ (C) 127. विश्व में सबसे अधिक पवन ऊर्जा का दोहन किस देश में होता है?

(A) आस्ट्रेलिया (B) इंग्लैंड (C) नीदरलैंड (D) जापान

Answer⇒ (C) 128. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग हैं?

(A) चीनी (B) सीमेंट (C) अभ्रक (D) लौह-इस्पात

Answer⇒ (B) 129. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?

(A) नवीकरण योग्य (B) प्रवाह (C) जैव (D) अनवीकरण योग्य

Answer⇒ (A) 130. मैंगनीज का उपयोग किया जाता है?

(A) बैटरी निर्माण में (B) फोटोग्राफी 'उद्योग में (C) माचिस उद्योग में (D) इनमें सभी

Answer⇒ (D) 131. भारत में भूदान के लिए रक्तहीन क्रांति की शुरुआत किसने की थी?

(A) विनोवा भावे (B) रामचंद्र रेड्डी (C) सुभाषचन्द्र बोस (D) जयप्रकाश नारायण

Answer⇒ (A) 132. कालाकोट कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?

(A) अरुणाचल प्रदेश (B) झारखंड (C) मध्यप्रदेश (D) जम्मू काश्मीर

Answer⇒ (D) 133. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है?

(A) हवा (B) सौर ऊर्जा (C) पानी (D) खनिज तेल

Answer⇒ (D) 134. पृथ्वी के किस गोलार्द्ध को जल गोलार्द्ध कहा जाता है?

(A) उत्तरी गोलार्द्ध को (B) दक्षिणी गोलार्द्ध को (C) दोनों ही गोलार्द्ध को (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (B) 135. कुनैन किस रोग की दवा है?

(A) दमा (B) कैंसर (C) मलेरिया (D) पेचिश

Answer⇒ (C) 136. निम्न में से कौन-सा राज्य मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?

(A) महाराष्ट्र (B) उड़ीसा (C) गुजरात (D) मध्यप्रदेश

Answer⇒ (D) 137.भारत में पहाड़ों से भरी भूमि कितना प्रतिशत है?

(A) 10 (B) 27 (C) 30 (D) 48

Answer⇒ (C) 138. भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी है—

(A) लेटराइट मिट्टी (B) जलोढ़ मिट्टी (C) लाल मिट्टी (D) पर्वतीय मिट्टी

Answer⇒ (B) 139. भारत में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण व्यावसायिक वन है?

(A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन (B) ऊष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन (C) कोणधारी वन (D) ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार वन

Answer⇒ (B) 140. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?

(A) गोदावरी (B) कावेरी (C) नर्मदा (D) ताप्ती

Answer⇒ (C) 141. रिहन्द बाँध किस राज्य में है?

(A) बिहार (B) पंजाब (C) उत्तरप्रदेश (D) महाराष्ट्र

Answer⇒ (C) 142. देवदार किस प्रकार के वन के वृक्ष है?

(A) पर्वतीय वन (B) सदावहार वन (C) पतझड़ वन (D) शुष्क वन

Answer⇒ (A) 143. चंदन किस प्रकार के वन में पाये जाते हैं?

(A) सदावहार वन (B) शुष्क वन (C) पतझड़ वन (D) पर्वतीय वन

Answer⇒ (A) 144. निम्न में से कौन-सी नदी भारत-नेपाल के मध्य सीमा बनाती है?

(A) काली (B) गण्डक (C) कोसी (D) तिस्ता

Answer⇒ (A) 145. हिमालय क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली नदियाँ निम्नलिखित में से किस प्रकार की प्रवाह प्रणाली प्रस्तुत करती है?

(A) पूर्वारोपित (B) पूर्ववर्ती (C) वलयाकार (D) आयताकार

Answer⇒ (B) 146. हिमालय के अपवाह तंत्र में जो नदी तंत्र सम्मिलित नही है, वह है

(A) गंगा नदी (B) ब्रह्मपुत्र नदी (C) सिन्धु नदी (D) महानदी

Answer⇒ (D) 147. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?

(A) नर्मदा नदी (B) गोदावरी नदी (C) कृष्णा नदी (D) ताप्ती नदी

Answer⇒ (C) 148. रिहन्द किस नदी की सहायक नदी है?

(A) सोन नदी (B) गंडक नदी (C) चम्बल नदी (D) गंगा नदी

Answer⇒ (A) 149. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) लौह अयस्क (B) मैंगनीज (C) टिन (D) ताँबा

Answer⇒ (B) 150. देश में ताँबे का कुल भंडार कितना है?

(A) 100 करोड़ टन (B) 125 करोड़ टन (C) 150 करोड़ टन (D) 175 करोड टन

Answer⇒ (B) 151. बिहार-झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?

(A) 60% (B) 70% (C) 80% (D) 90%

Answer⇒ (C) 152. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?

(A) चूना पत्थर (B) बॉक्साइट (C) ग्रेनाइट (D) लोहा

Answer⇒ (A) 153. निम्नांकित में से किस खनिज मैं भारत सुसंपन्न है?

(A) सोना (B) चाँदी (C) ताँबा (D) लोहा

Answer⇒ (D) 154. इनमें से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार नहीं है?

(A) एंथ्रासाइट (B) हेमाटाइट (C) मैग्नेटाइट (D) लाइमोनाइट

Answer⇒ (A) 155. झारखंड का कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(A) बॉक्साइट (B) अभ्रक (C) लौह अयस्क (D) ताँबा

Answer⇒ (B) 156. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन है?

(A) चिलका झील (B) लोनार झील (C) गाँधी सागर झील (D) गोविंद वल्लभ पंत सागर

Answer⇒ (D) 157. "वाण सागर" नामक जलाशय का निर्माण किस नदी पर, किया गया है?

(A) महानदी (B) सोन नदी (C) कोसी नदी (D) सतलज नदी

Answer⇒ (B) 158. भारत की संकटग्रस्त पादप प्रजातियों की एक सूची किस नाम से प्रभावित की गई है?

(A) रेड डाटा बुक (B) ग्रीन डाटा बुक (C) गुलाबी डाटा बुक (D) ब्लू डाटा बुक

Answer⇒ (A) 159. निम्न में कौन हमारे देश से प्रायः लुप्त हो चुका है?

(A) चीता (B) हनुमान (C) गैंडा (D) तेंदुआ

Answer⇒ (A) 160. इनमें कौन वन और वन्य प्राणियों में विनाश का कारण नहीं है?

(A) कृषि क्षेत्रों में अत्यधिक वृद्धि (B) बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का होना (C) व्यापार में वृद्धि (D) पशुचारण एवं लकड़ी कटाई

Answer⇒ (C) 161. भारत की राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन रहना चाहिए।

(A) 20% (B) 22.5% (C) 33.3% (D) 40%

Answer⇒ (C) 162. किस वर्ग की विलुप्त प्रजातियों की संख्या सबसे अधिक है?

(A) वनस्पति (B) पत्ती (C) मछलियाँ (D) सरीसृप

Answer⇒ (A) 163. भारत का राष्ट्रीय पशु है?

(A) बाघ (B) हिरण (C) शेर (D) हाथी

Answer⇒ (A) 164. मानस तथा काजीरंगा अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A) असम (B) बिहार (C) उत्तराखंड (D) पश्चिम बंगाल

Answer⇒ (A) 165. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है?

(A) 4% (B) 12% (C) 19% (D) 15%

Answer⇒ (A) 166. भारत में घड़ियाल प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?

(A) मुरैना (मध्यप्रदेश) (B) सुन्दरवन (पं० बंगाल) (C) नमदफा (अरुणाचल प्रदेश) (D) कार्बेट (उत्तराखंड)

Answer⇒ (A) 167. साल किस वन का वृक्ष है?

(A) शुष्क (B) पतझड़ (C) सदाबहार (D) डेल्टाई

Answer⇒ (B)

Written by -Anand Kumar, sondiha, sherghati, Gaya (Bihar, INDIA). Anand kumar 62648 (talk) 12:41, 23 January 2022 (UTC)[reply]

Bihar board class 10 SST (krishi) objectives question

[edit]

कृषि ( OBJECTIVE ) 1. चावल है -

(A) खरीफ फसल (B) रबी फसल (C) जायद फसल (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 2. दाल किस पौष्टिक अंश का स्रोत है ?

(A) कार्बोहाइड्रेट (B) प्रोटीन (C) विटामिन D (D) वसा

Answer⇒ (B) 3. कपास के उत्पादन के लिए कितने दिन पालारहित होने चाहिए ?

(A) 210 दिन (B) 180 दिन

(C) 365 दिन (D) 270 दिन

Answer⇒ (A) 4. भारत का सर्वाधिक काजू उत्पादक राज्य है।

(A) तमिलनाडु (B) कर्नाटक (C) आंध्रप्रदेश (D) केरल

Answer⇒ (D) 5. भारत की कितनी प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य में लगी हुई है ?

(A) 45.6% (B) 53.8% (C) 61.4% (D) 72.2%

Answer⇒ (B) 6. भारत के सकल राष्ट्रीय उत्पादन में कृषि का योगदान कितना प्रतिशत है ?

(A) 13.7% (B) 15.1% (C) 19.5% (D) 21.3%

Answer⇒ (A) 7. रबी फसल की बुआई किस माह आरंभ की जाती है ?

(A) जून-जुलाई (B) मार्च-अप्रैल (C) अगस्त-सितम्बर (D) अक्टूबर-नवंबर

Answer⇒ (D) 8. भारतीय कृषि की असफलता का एक प्रमुख कारण है ?

(A) अनियमित मानसून (B) सौर ऊर्जा का अभाव (C) रसायनिक खादों की कमी (D) बाजार का अभाव

Answer⇒ (A) 9. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है?

(A) गहन कृषि (B) स्थानांतरित कृषि (C) रोपण कृषि (D) बागवानी कृषि

Answer⇒ (C) 10. इनमें से कौन-सा यंत्र प्रारंभिक जीविका कषि कार्य के लिए उपयोगी नहीं है?

(A) हल (B) खुरपी (C) कुदाल (D) ट्रेक्टर

Answer⇒ (D) 11. वर्तमान समय में कुल कृषि भूमि का कितना प्रतिशत भाग परती भूमि का है ?

(A) 2% (B) 5% (C) 8% (D) 11%

Answer⇒ (B) 12. भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत भाग मैदानी है ?

(A) 39% (B) 43% (C) 49% (D) 53%

Answer⇒ (B) 13. भारत में धान की खेती सबसे अधिक कहाँ होती है ?

(A) पश्चिम बंगाल (B) राजस्थान (C) हरियाणा (D) पंजाब

Answer⇒ (A) 14. दुग्धोत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ

Answer⇒ (B) 15. जायद फसल का उत्पादन किस मौसम में होता है ?

(A) गर्मी (B) बरसात (C) जाड़ा (D) बसंत

Answer⇒ (A) 16. इनमें कौन-सी फसल रेशेदार है ?

(A) जूट (B) मकई (C) गेहँ (D) बाजरा

Answer⇒ (A) 17. भारत में बाजरा की सर्वाधिक खेती कहाँ होती है ?

(A) महाराष्ट्र (B) गुजरात (C) राजस्थान (D) तमिलनाडु

Answer⇒ (C) 18. इनमें कौन गेहूँ का प्रमुख उत्पादक नहीं है ?

(A) उत्तरप्रदेश (B) मध्यप्रदेश (C) तमिलनाडु (D) राजस्थान

Answer⇒ (C) 19. किस राज्य में धान के सिंचित क्षेत्र अधिक मिलते हैं ?

(A) पश्चिम बंगाल में (B) तमिलनाडु में (C) आंध्रप्रदेश में (D) उत्तरप्रदेश में

Answer⇒ (B) 20. भारत में ज्वार की सबसे अधिक खेती कहाँ होती है ?

(A) महाराष्ट्र में (B) गुजरात में (C) उत्तरप्रदेश में (D) तमिलनाडु में

Answer⇒ (A) 21. अधिक दिनों तक वर्षा का वियोग सहना किस फसल के लिए घातक सिद्ध होती है ?

(A) धान (B) गेहूँ (C) चाय (D) कपास

Answer⇒ (C) 22. किस फसल की खेती के लिए ढालू भूमि आवश्यक है ?

(A) गेहूँ (B) कपास (C) कहवा (D) गन्ना

Answer⇒ (C) 23. दक्षिण भारत में सर्वाधिक गन्ना उत्पादक राज्य कौन है ?

(A) आंध्रप्रदेश (B) ओडिशा (C) महाराष्ट्र (D) तमिलनाडु

Answer⇒ (C) 24. चाय का सर्वप्रथम उत्पादक कहाँ आरंभ किया गया था ?

(A) नर्मदा घाटी में (B) सिन्धु घाटी में (C) कोसी घाटी में (D) ब्रह्मपुत्र घाटी में

Answer⇒ (D) 25. भारत में जूट की सबसे अधिक खेती कहाँ होती है ?

(A) असम (B) पश्चिम बंगाल (C) तमिलनाडु (D) उड़ीसा

Answer⇒ (B) 26. ऑपरेशन फ्लड से क्या तात्पर्य है ?

(A) बाढ़ नियंत्रण (B) डेयरी विकास (C) बाँध मरम्मत (D) धान की उन्नत खेती

Answer⇒ (B) 27. हरित क्रांति का दूसरा चरण कब प्रारंभ हुआ ?

(A) 1983-84 में (B) 1951-52 में (C) 2000-01 में (D) 1914-15 में

Answer⇒ (A) 28. दुग्ध-उत्पादन से संबंधित ऑपरेशन फ्लड 2 नामक योजना कब प्रारंभ की गई ?

(A) 1970 में (B) 1985 में (C) 1981 में (D) 1999 में

Answer⇒ (C) 29. निम्न में से कौन एक कॉफी की किस्म नहीं है ?

(A) रोबस्ता (B) यूरेबिका (C) लिबेरिका (D) अरेबिका

Answer⇒ (B) 30. पूर्वोत्तर भारत में कॉफी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है ?

(A) मेघालय (B) नागालैण्ड (C) मिजोरम (D) त्रिपुरा

Answer⇒ (D) 31. कपास का मूल स्थान किस देश को माना जाता है ?

(A) भारत (B) चीन (C) इग्लैंड (D) अमेरिका

Answer⇒ (A) 32. निम्न में से कौन मोटे अनाज की फसल नहीं है ?

(A) ज्वार (B) बाजरा (C) गन्ना (D) रागी

Answer⇒ (C) 33. निम्न में से कौन दलहन की फसल नहीं है ?

(A) चना (B) बाजरा (C) मसूर (D) उडद

Answer⇒ (B) 34. मुंगफली का उत्पादन भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है ?

(A) हरियाणा (B) पंजाब (C) राजस्थान (D) गुजरात

Answer⇒ (D) 35. सरसों के उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है ?

(A) उत्तरप्रदेश (B) राजस्थान (C) पंजाब (D) बिहार

Answer⇒ (A) 36. उजला सोना किस पौधे को कहा जाता है ?

(A) जूट (B) कपास (C) नारियल (D) गन्ना

Answer⇒ (B) 37. भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक के होता है ?

(A) आम (B) सेब (C) संतरा (D) केला

Answer⇒ (D) 38. भारत में सबसे अधिक चाय का निर्यात किस पतन से किया जाता है ?

(A) कोलकाता (B) चेन्नई (C) पारादीप (D) कान्डला

Answer⇒ (A) 39. भारत के किस क्षेत्र में गरम मसालों की खेती की जाती है ?

(A) उत्तरी क्षेत्र (B) पश्चिमी क्षेत्र (C) दक्षिणी क्षेत्र (D) पूर्वी क्षेत्र

Answer⇒ (C) 40. गेहूँ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ

Answer⇒ (B) 41. कपास की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?

(A) जलोढ़ मिट्टी (B) लाल मिट्टी (C) काली मिट्टी (D) मरुस्थलीय मिट्टी

Answer⇒ (C) 42. भारत के किस राज्य में सोपानी (सीढ़ीनुमा) खेती प्रचलित है ?

(A) बिहार (B) पंजाब (C) हरियाणा (D) उत्तराखंड

Answer⇒ (D) 43. निम्नलिखित में से किस फसल की खेती रोपण कृषि के अंतर्गत की जाती है ?

(A) धान (B) गेहूँ (C) कपास (D) चाय

Answer⇒ (D) 44. सरसों किस प्रकार की फसल है ?

(A) दलहन (B) तेलहन (C) पेय फसल (D) रेशेदार फसल

Answer⇒ (B) 45. विश्व में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(A) भारत (B) चीन (C) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (D) श्रीलंका

Answer⇒ (A) 46. भारत का 'नारियल प्रदेश' किसे कहा जाता है ?

(A) कर्नाटक (B) केरल (C) उड़ीसा (D) पश्चिम बंगाल

Answer⇒ (B) 47. निम्न में कौन रोपण फसल नहीं है ?

(A) गेहूँ (B) गन्ना (C) चाय (D) रबड़

Answer⇒ (A) 48. सुनहरा रेशा किस फसल का अन्य नाम है ?

(A) कपास (B) सन (C) नारियल (D) जूट

Answer⇒ (D) 49. भारत में बगानी कृषि की शुरुआत हुई थी।

(A) 1885 में (B) 1990 में (C) 1857 में (D) 1880 में

Answer⇒ (D) 50. निम्नलिखित में कौन-सी पेय फसल है ?

(A) तंबाकू (B) कॉफी (C) चना (D) मूंगफली

Answer⇒ (B) 51. भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

(A) कर्नाटक (B) तमिलनाडु (C) केरल (D) आंध्रप्रदेश

Answer⇒ (A) 52. भारत में लगभग = (दो तिहाई) लोगों की जीविका का आधार है ।

(A) कृषि (B) उद्योग (C) सेवा कार्य (D) विदेश व्यापार

Answer⇒ (A) 53. आम के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ

Answer⇒ (A) 54. हारवेस्टर और थ्रेसर का प्रयोग किस कार्य में किया जाता है ?

(A) चीनी उत्पादन में (B) कृषि कार्य में (C) पशुपालन में (D) दूध-उत्पादन में

Answer⇒ (B) 55. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?

(A) गेहूँ. (B) सरसों (C) चावल (D) मटर

Answer⇒ (C) 56. चाय में किस पदार्थ की उपस्थिति के कारण ताजगी महसूस होती है ?

(A) थीन (B) कैफिन (C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

Answer⇒ (A) 57. अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) चेन्नई (B) हैदराबाद (C) नई दिल्ली (D) पटना

Answer⇒ (B) 58. तिलहन के उत्पादन में भारत का विश्व कौन-सा स्थान है?

(A) प्रथम (B) द्वितीय (C) तृतीय (D) चतुर्थ

Answer⇒ (A) 59. जैम, जेल, स्क्वॉश इत्यादि का कच्चा माल क्या है।

(A) सब्जी (B) गन्ना (C) फल (D) मकई

Answer⇒ (C) 60. केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान कहाँ है।

(A) जोधपुर (B) रायपुर (C) शिलांग (D) इंफाल

Answer⇒ (A) 61. निम्नलिखित में कौन रबी फसल है ?

(A) कपास (B) चना (C) चावल (D) मोटे अनाज

Answer⇒ (B) 62. झूम खेती भारत में किस भाग में की जाती है ?

(A) उत्तरी भाग (B) दक्षिणी भाग (C) पूर्वोत्तर भाग (D) पश्चिमी भाग

Answer⇒ (C) 63. सरकार निम्नलिखित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?

(A) अधिकतम सहायता मूल्य (B) मध्यम सहायता मूल्य (C) न्यूनतम सहायता मूल्य (D) प्रभावी सहायता मूल्य

Answer⇒ (C)

Written by-Anand Kumar, sondiha,

sherghati, Gaya,(Bihar, INDIA)