User:Teamdanish/sandbox
Appearance
Submission rejected on 15 June 2024 by TechnoSquirrel69 (talk). This submission is contrary to the purpose of Wikipedia. Rejected by TechnoSquirrel69 4 months ago. Last edited by TechnoSquirrel69 4 months ago. |
Submission declined on 7 June 2024 by DoubleGrazing (talk). This is the English language Wikipedia; we can only accept articles written in the English language. Please provide a high-quality English language translation of your submission. Have you visited the Wikipedia home page? You can probably find a version of Wikipedia in your language. Declined by DoubleGrazing 5 months ago. |
- Comment: Please do not resubmit this draft without translating it. —TechnoSquirrel69 (sigh) 07:27, 15 June 2024 (UTC)
वन्देमातरम साथियों ,
आपका स्वागत है |
टीम वन्देमातरम official website
[edit]2014 का वर्ष वन्देमातरम The Pride Of Nation ट्रस्ट की स्थापना देश की राजनैतिक बदलाव की उन परिस्थितियों में की गई है | जब युवा भारत के वर्तमान सन्दर्भ में विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में ला खड़ा करना चाहता है और वसुदेव कुटुम्बकम की भावना को विकसित करना चाह रहा है ताकि लोगो के सामाजिक स्तर में बदलाव लाया जा सके |
उद्देश्य
[edit]- समाज सेवा: समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों की मदद करना।
- शिक्षा: बच्चों और बड़ों के लिए शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना।
- स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता फैलाना।
- महिला सशक्तिकरण: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाना।
- पर्यावरण संरक्षण: पर्यावरण की रक्षा और स्थिरता के लिए कार्य करना। (harit rajasthan)
- सामाजिक न्याय: समाज में समानता और न्याय की स्थापना करना।
- समाज सेवा: टीम वन्दे मातरम् कई वर्षों से समाज सेवा करती आ रही है, टीम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दीनदयाल जाखड़ जी का यह मानना है की समाज सेवा न केवल समाज के लिए लाभकारी है, बल्कि यह स्वयंसेवकों के व्यक्तिगत विकास और मानसिक शांति के लिए भी महत्वपूर्ण है। समाज सेवा के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और एक समृद्ध और सशक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं।
- शिक्षा : टीम वन्दे मातरम् शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी NGO है । शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, बल्कि हमारे व्यक्तित्व का विकास भी करती है। शिक्षा से हम सही और गलत का अंतर समझते हैं और समाज में अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। टीम वन्दे मातरम् गत कई वर्षों से छात्र -छात्राओं को जागरूक करने के लिए संस्कार चेतना यात्रा का आरम्भ भी किया । जहां टीम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दीनदयाल जाखड़ जीकई सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में जा - जाकर शिक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रोत्साहित करने का काम किया ।
- स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की देखभाल के लिए नियमित व्यायाम, सही आहार, समय पर चिकित्सा सेवाएं, नियमित स्वास्थ्य जांच और स्वस्थ जीवनशैली का पालन कराना टीम वन्दे मातरम् द्वारा चलाई जा रही संस्कार चेतना का मुख्य उद्देश्ये भी था ।
- महिला सशक्तिकरण: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम टीम वन्दे मातरम् के द्वारा चलाये गए डॉ.दीनदयाल जाखड़ जीके द्वारा व्यक्तिगत रूप से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्ये से सिलाई मशीन का वितरण करने जैसे कई अन्य प्रोग्राम भी चलाये जाते रहे है । टीम के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ.दीनदयाल जाखड़ जी का यह मानना है की महिलाओं को स्वतंत्रता, समानता, और सम्मान की भावना से लेकर, उन्हें समाज में उच्च स्थान पर ले जाने का उद्देश्ये है ।
- पर्यावरण संरक्षण: टीम वन्दे मातरम् द्वारा हर वर्ष हरित राजस्थान अभियान चलाया जाता है जिसमे टीम प्रत्येक वर्ष 1 लाख से 2 लाख तक वृक्षारोपण करता है एवं उसकी देख-रेख की ज़िम्मेदारी भी लेता है । पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें प्रदूषण कम करने, जल संवर्धन, वन्यजीव संरक्षण, और वृक्षारोपण की जैसी कई उपायों को अपनाना चाहिए। इससे हम स्वच्छ और हरित पर्यावरण की स्थिति को बनाए रख सकते हैं।
- सामाजिक न्याय: यह एक मूलभूत मानवीय अधिकार है जो समाज के हर व्यक्ति को समान अधिकारों और अवसरों के साथ जीने का अधिकार देता है। सामाजिक न्याय का मूल उद्देश्य विभिन्न वर्गों, जातियों, धर्मों और लिंगों के बीच समानता और न्याय की स्थापना करना है। टीम वन्दे मातरम् अपने आस-पास चल रही सामाजिक त्रूटीओ एवं असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ आवाज़ उठाता है तथा सरकार को अवगत करता है ।
संगठित रहोगे - सुरक्षित रहोग