Jump to content

User talk:अभिलाष ब्रह्मर्षि

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia

अभिलाष ब्रह्मर्षि का जन्म वैशाली जिले के डभैच पंचायत में 30 जून 1993 को हुआ था अभिलाष ब्रह्मर्षि 2015 में पहली बार राजीव ब्रह्मर्षि से मिले ब्रह्मर्षि सम्मेलन में जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर सीपी ठाकुर जी आए हुए थे राजीव ब्रह्मर्षि से मिलकर उनके विचार को सुनकर वह आकर्षित हो गय ओर हिन्दू पुत्र नाम से एक संबोधन बना जो आगे जाकर संगठन का रूप लिया और अभिलाष ब्रह्मर्षि अपना बहुमूल समय हिंदू धर्म के लिए देना चालू कर दिए उन्होने संगठन से जुड़ कर हिंदू धर्म के लिए हिंदू यूवा को जगाने ओर धर्म संसद कराने चालू कर दिए कुछ साल के बाद जो एक समूह एक सिर्फ सबोधन था वह संगठन बन गया लोग जुड़ते चले गए संगठन ज़िला से पूरे बिहार में मजबूत होते चला गया पूरे बिहार में हिन्दू पुत्र संगठन से हिंदू यूवा जुड़ने लगे फिर कारवां बढ़ता गया और बिहार से बाहर भी जैसे झारखंड उड़ीसा राजस्थान दिल्ली में संगठन से लोग जुड़ते चले गए । अभिलाष ब्रह्मर्षि संगठन के प्रदेश सदस्य भी रहे ।

Start a discussion with अभिलाष ब्रह्मर्षि

Start a discussion