Jump to content

User:Vishnu Swaroop Tripathi

From Wikipedia, the free encyclopedia

विष्णु स्वरुप त्रिपाठी का जन्म गोरखपुर में सन् 1977 में गोरखपुर के सम्मानित परिवार में श्री विश्वनाथ त्रिपाठी और श्रीमती सरोज त्रिपाठी जी के पुत्र के रूप में हुआ, प्रारंभिक जिवन मां पिता, दादा दादी चाचा और बुआ के साथ घर में गुजरा,

विष्णु स्वरुप त्रिपाठी अपनी दादी और दादा का लाडला पोता थे, साथ ही चाचा और बुआ के खिलौना रहें।

प्रारंभिक शिक्षा सुशील बाल विहार हुमायूंपुर उत्तरी से की उसके बाद जुबली इंटर कालेज में कक्षा 7तक शिक्षा ग्रहण किया,

परन्तु पिता जी के तबादले से बाबा विश्वनाथ जी के नगर काशी आना पडा और आगे की शिक्षा उदय प्रताप महाविद्यालय से की 11वी तक फिर 12 वी वाााणसी के ही एक अन्य स्कूल से की फिर आगे की पढ़ाई वाराणसी में ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से BA किया, और आगे की पढ़ाई के लिए गाजियाबाद चलें गए पर किस्तम को शायद मंजूर नहीं था तो MBA की पढाई पुरी करने के बाद भी कालेज की मान्यता खत्म हो जाने से दिल्ली में अपना कैरियर HDFC Bank GB Road, है शुरु किया, जबकि उन्हें लाखों का पैकेज विदेशी कम्पनियों ने दिया था, उसके बाद पुनः आगे और भी कई कम्पनियों के साथ काम करते हुए देश की बडी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के लिए पुणे में सेल्स मैनेजर के पद पर काम किया,

उसी समय उनके साथ कुछ पारिवारिक वजहों से उन्हें घरवालों ने बुला लिया, तब उन्होंने वाराणसी में अपनी पढाई के दौरान ली गई LIC agency को आगे बढाया और देश ही नहीं विश्व में एक सफल LIC agent के रुप में स्थापित हुए पर कहते हैं ना जब तक उपर वाला नहीं चाहता एक पत्ता तक नहीं हिलता, ठीक उसी तरह कुछ बेहद जटिल समस्याओं की वजह से 20 साल बाद LIC को छोड़ कर IT field में उतरे, वहां पर भी एक नाम बनाया अपनी मेहनत और हुनर से और साथ ही देश के टाप टेन हैकर्स में से एक बनें ।

फिर कुछ समय हरियाणा पुलिस और भारतीय सेना के सपोर्ट में काम किया पर मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़ कर एक फ्रीलांसर के रुप में देश के एंजेसियों को IT support देने लगें।


आगे उनका कार्य प्रगति पर है ...


विष्णु स्वरुप त्रिपाठी योगी आदित्यनाथ जी के हमशक्ल भी है तो देशविरोधी मुस्लिम आतंकियों के हमेशा हिट लिस्ट में शामिल हैं।

विष्णु स्वरुप त्रिपाठी योगी देश के बहुत से संगठनों के साथ राष्ट्रीय और प्र्रदेश स्तर पर जुड़े हैं और एक बेहद चर्चित नाम है।