User:Thakur Piyush Pratap Singh
ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह एक युवा समाजसेवी एवं कुशल राजनीतिक व्यक्ति हैं जिनका जीवन समाज के लिए समर्पित है उन्होंने समाज के लिए बड़े-बड़े कार्य किए हैं जिनमें निर्धन कन्याओं की शादी कराना, निर्धन लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करना , गरीब लाचार असहाय लोगों को भोजन कराना, वृक्षारोपण करना विशेष आपदा के समय राहत सामग्री उपलब्ध करवाना, जैसे कोरोना काल मे मास्क , फल , अनाज आदि आवश्यक सामग्री वितरण करवाना , और तमाम गांवों को सैनिटाइज करवाना , दिव्यांग लोगों को आवश्यक यंत्र मुहैया कराना , लावारिस पशुओं का ख्याल रखना, पुरानी धार्मिक स्थलों को बचाना एवं सुंदरीकरण कराना , गरीब बच्चों को निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराना ऐसी समाज सेवा ही आदत बन गई है
पीयूष प्रताप सिंह का जन्म स्थान - उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के छोटे से गांव रतसर में हुआ था
जन्म साल - 19 अगस्त 1996
गांव - रतसर कला
जिला - बलिया, उत्तर प्रदेश
इस शुभ कार्य की शुरुआत 2014 में निर्धन कन्याओं की शादी करवा कर हुई थी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के लागातार कई बार मंडल अध्यक्ष रहे एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विधानसभा संयोजक है और श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के मऊ आजमगढ़ बलिया तीनों जिलों को मिलाकर आजमगढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष है अनेकों पुराने विद्यालय मंदिरों का जीर्णोद्धार कराएं और समाज को एक नई प्रेरणा दी जिससे युवाओं में एक नई जो जोश जगाई बिजली सड़क पानी की समस्या का समाधान कराया एवं अधिकारियों से चर्चा की कैसे समाज को बेहतर रखा जा सके
https://www.facebook.com/100596464969264/posts/152604953101748/ इस लिंक पर क्लिक करके आप फेसबुक पेज पर जा सकते हैं वहां लाइक करके आप हमसे जुड़ सकते हैं किसी भी सुविधा का लाभ ले सकते
प्रणव प्रताप सिंह द्वारा बनाया गया