Jump to content

User:Suhana Safar

From Wikipedia, the free encyclopedia

'तारक मेहता खूब हसाते है

जिस धारावाहिक से हमे हसाते है , जहाँ परिवार की तरह रहते है, जिसे देख इंटरनेट बंद हो जाते है, आसित मोदी मस्त कहानियाँ लाते हैं, तारक मेहता खूब हसाते है,

जेठालाल मुसीबत में पड़ जाते हैं, बबिता जी ने देख शुभ दिन मानते है, इनको देख सब भूल जाते है, फाफड़ा जलेबी के दीवाने हो जाते है, मुसीबत में मेहता साहब याद आते हैं, दया के प्यार के बिना अधूरे रह जाते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

चंपक चाचा सबको सिखाते है, अच्छे संस्कार से सबको पढ़ाते है, संस्कार तो सबको सिखाते है , जब तपु सेना के साथ होते है , तब शररात में सबको धूल चटाते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

मेहता साहब समस्या सुलझाते हैं, कहने को लेखक कहलाते हैं, मुसिबत में जेठालाल के फ़िरेब्रिगड बन जाते हैं, जाने क्यूं डाइट फ़ूड के मारे हो जाते है, बहार का खना छिप छिप कर खाते है, पता चलने पर अंजलि भाभी गुस्सा हो जाते है , जितना भी गुस्सा होते है , उतना प्यार भी झलकाते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

भिडे भाई देश का भविष्य बनाते है , अपने ज़माने में पहुँच जाते है, एक तरफ शिक्षक कहलाते हैं, एक तरफ सेक्रेटेरी बन जाते है, माधवी भाभी के आचार में प्यार आ जाते है, भिड़े भाई डिलीवरी कर आते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

सोढ़ी परिवार का भांगड़ा छा जाता है, पति पति का नाम रोशन हो जाता है, ख़ुशी में सबको लेते है, पार्टी शार्टी के लिए बहाने बनाते है, रोमांस में टॉप पे आते है, बल्ले बल्ले करके सबको हसाते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

हाथी भाई से इलाज कराते है, सबको स्वस्थ बमते है, सही बात हर बार कहते है , खाने के मामले में सब भूल गए, हमेशा हस्ते रहते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

पोपटलाल दुनीया हिलाते हैं, तूफ़ान एक्सप्रेस में खबर पहुंचाते है, कई पुरस्कार हसिल कर जाते है, शादी के मामले में पीछे रह जाते है , फ़िर भी छाते को साथी मान जाते है, कैंसिल कैंसिल का शोर मचाते है , हिम्मत कभी न हार जाते है, तारक मेहता खूब हसाते है,

बबिता अय्यर रोमांटिक हो जाते है, कभी बंगाल छा जाता है, कभी चेन्नई दहाड़ जाता है, रोमांटिक जोड़ी में नाम आता है, तारक मेहता खूब हसाता है,

चाचा भतीजे को पगार की चिंता रहता है, इनकी स्कीम खूब हसाते है, अब्दुल का सोडा सबको खुशहाल बनाता है, सोडा ना हो तो सब बेकार हो जाता है, तारक मेहता खूब हसाता है

 _तारक मेहता खूब हसाते है_ 
 * विनय  खन्ना द्वारा लिखित *