Jump to content

User:Rao Ashwin Bamboria

From Wikipedia, the free encyclopedia

Mr.Ashwani Yadav Date of birth: 30 september 1989 Birth time: 09:30pm Bith Palace: Nasik(Maharashtra)INDIA


चरित्र Ashwani, आपने अपने जीवन का आरम्भ अनुकूल वातावरण में कियाथा। यह कहा जा सकता है कि आप एक उत्तम जन्मकुण्डली लेकर पैदा हुए हैं। साधारणतःआपकी स्मरणशक्ति उत्तम है और आप एहसान को कभी नहीं भूलते हैं। आपआवश्यकता से अधिक उदार हैं। आप एक व्यवस्थित व्यक्ति हैं, जोकि आपके काम में झलकताभी है, खासकर आपके पहनावे और निवास-स्थान में।आप व्यक्तिगत रूप से आकर्षक, शालीन औरसुलझे हुए हैं। आप बड़े दिल वाले और खुले दिमाग के व्यक्ति हैं। आप विपरीतपरिस्थितियों में भी विचारवान रहते हैं। आप दृढ़चरित्र है।जन्म से ही आपके अन्दर नेतृत्व का गुण विद्यमान है,किन्तु आप इसका दिखावा पसन्द नहीं करते। आपका दृष्टिकोण व्यापक है औरआप छोटी-छोटी बातों की परवाह नहीं करते हैं।आप एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं और अपने लिये ऊंचेलक्ष्य रखते हैं। प्रायः आप लक्ष्य से दूर रह जाते हैं, लेकिन जो आपको प्राप्त होताहै वह भी सामान्य से अधिक होता है।

सौभाग्य व संतुष्टि Ashwani, आप सकारात्मक सोच वाले और आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं।आप सदैव कार्यों के सही होन की आशा करते हैं व वर्तमान परिणाम को जाने देनेकी क्षमता रखते हैं। आप दयालु तथा सहिष्णु हैं, व्यावहारिक हैं एवं सूक्ष्मगहराइयों में जाकर किसी भी अवधारणा को पूर्णतः समझते हैं। जीवन के प्रतिआप विश्वास और दार्शनिक दृष्टिकोण रखते हैं, जोकि जीवन मेें आपकोकई मौके देता है और सफलता पाने में आपकी मदद करता है।

जीवन शैली Ashwani, बच्चे आपको अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हेंप्राप्त करने में अत्यधिक प्रेरणा देते हैं। आपको उनके प्रति कर्तव्य का अनुभवकरना चाहिए। इस प्रेरणा का आपको पूर्णतः प्रयोग करना चाहिए, लेकिन ये ध्यानरखें कि आप वही कर रहे हैं जो आप करना चाहते हैं तथा सिर्फ उन्हें अपनकर्तव्यों के कारण ही नहीं कर रहे हैं। प्रेम आदि Ashwani, आप प्रेम को बड़ी गम्भीरता से लेते हैं। वस्तुतः, आपइसे पाने का प्रयास इस तरह करते हैं, कि आपका प्रिय उससे भयभीत हो सकता है। एकबार प्रेम की निर्बाध धारा प्रवाहित होना प्रारम्भ हो जाए, आप दर्शाते हैं किआपका लगाव गहरा व वास्तविक है। आप एक सहानुभूतिपूर्ण जीवनसाथी हैं और जिससेआप विवाह करेंगे, वह आपका अखण्ड प्रेम प्राप्त करेगा। हांलाकि आप उससे यह उम्मीदकरते हैं कि वह आपकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने, परन्तु आपके अन्दर दूसरोंकी बात को ध्यान से सुनने का धैर्य नहीं है।

स्वास्थ्य Ashwani, आपके अन्दर प्रचुर अन्र्तऊर्जा है। आपहृष्ट-पुष्ट हैं व साधारणतः आप किसी प्रकार के रोग से ग्रसित नहींहोंगे, जबतक कि आप ज़रूरत से बहुत ज़्यादा कार्य नहीं करते। सिर्फ इसलिये कि आपमोमबत्ती को दोनों सिरों से जला सकते हैं, आपको यह करने के बारे में नहींसोचना चाहिए। आपको अपने प्रति संयमी होना चाहिए और अपनेस्वास्थ्य-कोष में से ज़रूरत से ज़्यादा लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए;अन्यथा आप जीवन के उत्तरार्ध में गम्भीर बीमारियों को निमन्त्रण दे सकते हैं।बीमारी यदि प्रायः नहीं आती है, तो अचानक ही आएगी। यद्यपि उसने परिपक्व होने मेंकाफी लम्बा समय लिया होगा। आप थोड़ा सा दिमाग लगाने पर पाएंगे कि आपने रोगको स्वयं ही आमन्त्रित किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि आप उससे बच सकते थे।आपके नेत्र आपकी कमज़ोरी हैं और कृपया उसका ख़्याल रखें। आप पैंतीस की उम्रके बाद नेत्र-विकार से ग्रसित हो सकते हैं।

रुचि Ashwani, समय व्यतीत करने के ऊर्जावान तरीके आपकोआकर्षित करते हैं और वो आपका सर्वाधिक भला भी करते हैं। तीव्र खेलजैसे फुटबाॅल और टेनिस इत्यादि आपकी ऊर्जा के उपयोग के लिये बेहतरीन खेल हैंऔर आप इसके पूर्णतः अनुकूल हैं। आप मध्य आयु में सैर करना पसन्द करेंगे, लेकिनआप चार की जगह चैदह मील की सोचेंगे। अवकाश काल में आप हाथ में समाचारपत्रलिये बैंच पर बैठकर सिर्फ भोजन की प्रतीक्षा नहीं कर सकते। सबसे दूरस्थ पहाडि़यांआपको आकर्षित करती हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि वे पास से कैसीदिखती हैं।

रोजगार Ashwani, आपको ऐसा कार्यक्षेत्र चुनना चाहिए जिसमें आप समूहमें काम करते हों और जहाँ कार्य सम्पन्न करने की समय-सीमा अनिश्चित हो।आपको कोई ऐसा कार्यक्षेत्र चुनना चाहिए, जहाँ सहभागिता से काम होता हो,उदाहरणार्थ समूह का नेतृत्व करना आदि।

व्यवसाय Ashwani, आपकी ऊर्जा एवं शक्ति आपके व्यक्तित्व का एकविशेष गुण है। जब अन्य लोग सोच रहे होते है तब आप कर रहे होते हैंऔर ‘जो पहले आवे सो पावे‘। आपको ऐसे सभी कार्यक्षेत्रों को भूल जानचाहिये जहां सूट-बूट एवं दिखावे के बोलबाला हो। आप ऐसी वाह्य गुणोंसे परे कहीं अधिक व्यावहारिक हैं। यहां तक कि वे आपको व्यग्र कर देती हैं। आपजमीन से जुड़े एक कार्यशील व्यक्ति हैं जो सबकुछ करने के लिये सदैव तत्पर रहता है।आप सच्चे जीवन और फिल्मी पर्दे दौनों में एक अन्वेषक की भूमिका बखूबीकर सकते हैं। आप एक ‘सर्जन‘ की तरह बेहतर कार्य कर सकते हैं बजाय कि एक वित्तीयसलाहकार के। एका कोई भी कार्य जहां कुछ बनाने की कला कि आवश्यकता होती है आपवहां सफल हो सकते हैं। इंजीनियरिंग इस प्रकार का एक कार्यक्षेत्र कहा जा सकता है।समुद्र सम्बन्धी ऐसे कई कार्य हैं जो आपके लिये पूर्णतः उपयुक्त हैं। आपके अन्दरएक वायुयान-चालक सरीखा साहस है। जमीन से जुड़ी हुई आपकी ऊर्जा के अनुरूपभी कई कार्यक्षेत्र हैं। आप सिर्फ एक बेहतरीन किसान ही नहीं हो सकते बल्कि आप एकबेहतर सर्वेक्षक, खदान इंजीनियर या खदान-अन्वेषक भी हो सकते हैं।

वित्त Ashwani, आप वित्त मामलों में भाग्यशाली हैं व आपको जीवनमें पर्याप्त धन प्राप्त होगा। आपको सट्टेबाजी से सावधान रहना चाहिये, ठोसनिकायांे में ही निवेश करना चाहिये व व्यापार या उद्योग लगाना चाहिये। आपआर्थिक मामलों मे अपेक्षाकृत अधिक भाग्यशाली हैं, आपको पर्याप्त धन वअवसरों की प्राप्ति होगी। यदि आपको व्यापार करना पड़े तो आपको जीवन केवैभवशाली पक्ष से ज्यादा प्राप्ति होगी उदाहरणार्थ गृहसज्जा, भोजन, भव्यपरिधान, फूल सम्बन्धी कार्य, रेस्टारैन्ट व होटल आदि। आपका दिमाग एक अलग श्रेणीका गतिशील है, वहुआयामी है, अतः आप रोजमर्रा के कार्य से जल्दि ही थक जातेहैं।