Jump to content

User:Randhiryadav92

From Wikipedia, the free encyclopedia

रणधीर यादव जी एक शानदार समाजसेवी हैं जो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले की मरदह तहसील के बीजौरा गांव से हैं, इन्होने अपनी शिक्षा दिक्षा शुरूवाती मिर्जापुर के जेसी बाल मन्दिर से ली है साथ ही इन्होने हाईस्कुल भी मिर्जापुर के ही माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज से अच्छे नम्बरो से पास की और कानपुर रह कर इंटरमीडीएट किया और फिर पंजाब के LPU से मेकेनिकल से बि.टेक किया 2015 से समाजसेवा मे आये इस दौरान तमांम समाजिक काम जैसे शर्दियो मे सड़क किनारे गरीबो को स्वेटर वितरंण, प्रदेश मे कहीं भी कोई घटना हो यादव समाज से जुडी तो वहाँ पहुँच कर उसके खिलाफ आवाज उठाना और 2017 मे समाजवादी पार्टी से ज़ुड कर राजनीती शुरू करी .2018 मे इनपर कुछ असमाजिक लोगो द्वारा जानलेवा हमला हुआ ज़िसमे काफी गंभीर चोट आईं . शुरुवाती दिनो मे ही 2019 मे प्रधानमंत्री के सामने लोकसभा चुनाव मे ऐसी सतरंज बिछाई की स्वयं गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को ज़िले मे छावनी बनानी पड़ी और रणधीर जी के द्वारा और बाद मे समाजवादी पार्टी से मैदान मे ऊतारे गए प्रत्याशी श्री तेज बहादुर यादव का टिकट जबरदस्ती तरीके से निरस्त करवाया गया.. अब श्री यादव जी लखनऊ मे रह कर पुरे प्रदेश मे शिक्षा को लेकर लगातार संघर्ष करते रहते हैं, चाहें 13 पोइन्ट रोस्टर की बात हो नौकरी मे आरक्षण की मांग हो या फिर नौकरियो मे धांधली का मामला हो लखनऊ से लेकर दिल्ली के जन्तर मंतर पर धरना और विरोध करने का काम श्री यादव जी द्वारा लगातार होता रहा है .


नाम  :  रणधीर यादव [1]

माता   : श्रींमती बिन्दु यादव

पिता   : श्री भोला सिंह यादव

जन्म.  : 05 जुलाई 1992

भाई     : पंकज य़ादव

बहन.   : निलम यादव (ज़ुडवा )

              उपमा यादव

  1. ^ "Randhir Yadav". www.facebook.com. Retrieved 2021-09-11.