User:Rajput Ghanshyam
Appearance
लोधी राजपूत (या लोधा, लोध) भारत में पायी जाने वाली एक क्षत्रिय जाति है। ये मध्य प्रदेश में बहुतायत में पाये जाते हैं, जहां यह लोग उत्तर प्रदेश से विस्थापित होकर आ बसे है।[1] लोधी राजपूत 10 राज्यो'अन्य पिछड़े वर्ग'में और 19 राज्यो में सामान्य में आते है,परंतु इस जाति के लोग राजपूतो से संबधित होने का दावा करते हैं तथा 'लोधी-राजपूत' कहलाना पसंद करते हैं। [2] जबकि, इनके राजपूत मूल से उद्धृत होने का साक्ष्य है और इन लोगो में राजपूत परंपराए प्रचलित है।