User:Rajendrabhatisamdari
नाम राजेंद्र प्रजापत (राजेंद्र भाटी ), जन्म 1 अगस्त 1999 समदड़ी गांव, समदड़ी तहसील, बाड़मेर जिला, राजस्थान प्रदेश राष्ट्रीयता भारतीय, सामाजिक संगठन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
आवास बालोतरा रोड़,राइको का गोलियां समदड़ी धर्म हिन्दू धर्म
जीवन परिचय राजेंद्र प्रजापत 1 अगस्त 1999 को गांव समदड़ी जिला बाडमेर में पैदा हुए। इनकी प्रारंभिक शिक्षा ललेची मां विद्या मंदिर समदड़ी,केशव आदर्श विद्या मंदिर समदड़ी एवं राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय समदड़ी में हुई। 2016 में इन्होंने आदर्श महाविद्यालय जोधपुर में विज्ञान विषय में B.sc स्नातक किया। और प्राइवेट नौकरी करते हुए LLB पूर्ण कि । और इनके पूर्वज मूलतः जैसलमेर के निवासी थी । इन्होंने जोधपुर में अपनी पढ़ाई करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य किया और निम्न दायित्वों का निर्वहन किया जिसमें वे शंकर नगर जोधपुर में इस नगर के महाविद्यालय विद्यार्थी कार्य प्रमुख, बाल कार्य प्रमुख, सायं कार्यवाह आदि दायित्वों का निर्वहन किया। संघ कार्यालय हेडगेवार भवन,और सीमा जन कल्याण समिति के कार्यालय (माधव भवन ) में 5 वर्ष तक रहे । और संघ कि योजना से वे बड़ली गाव (जोधपुर),कूड़ गांव (जोधपुर), भोपालगढ़ तहसील, आदि स्थानो पर लघु विस्तारक के रूप में संघ का कार्य किया । अत: में अपने मूल गांव समदड़ी आए और वर्तमान में ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समदड़ी खण्ड में खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं ।