Jump to content

User:RajatJaiTripathi/sandbox

From Wikipedia, the free encyclopedia
Rajat Jai Tripathi

ऊत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले रजय जय त्रिपाठी (#RajatJaiTripathi) लोकसेवा न्यूज़ (#LoksevaNews) के संपादक हैं। निर्भीक, निडर एवं सटीक रिपोर्टिंग की बदौलत वह अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। वह लोकसेवा न्यूज़ के विशेष साक्षात्कार कार्यक्रम सियासी सफर (#SiyasiSafar) के होस्ट यानि मेजबान भी हैं। जिसमें बड़े-बड़े सियासी दिग्गज अपने सफर के बारे में बात करते हैं। 2019 में उन्होंने लद्दाख के चर्चित सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल का सबसे पहले इंटरव्यू कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इस इंटरव्यू को यूटूब पर खूब सफलता मिली थी। जिसे 34 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था।

वहीं जब ओडिशा के बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को केंद्रीय मंत्री बनाया गया, तो रजत जय त्रिपाठी ने ही उनका सबसे पहला इंटरव्यू किया था। जिसे लेकर उनकी खूब प्रशंसा हुई थी। बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ आम जनमानस भी की उनके लेखन-शैली एवं वाक्पटुता के प्रशंसक हैं। 2019 कुंभ में भी बटोरी सुर्खियां - 2019 में प्रयागराज कुंभ के दौरान भी उन्होंने जिस प्रकार रिपोर्टिंग की, उससे यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने खुद लोकसेवा न्यूज़ से संपर्क साधा। ओडीओपी योजना को लोकसेवा न्यूज़ ने जिस प्रकार कवर किया, उसे देखते हुए तत्कालीन ओडीओपी मंत्री सत्यदेव पचौरी ने हमारे संपादक की न सिर्फ जमकर प्रशंसा की, बल्कि हर खबर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा भी किया।

अवॉर्ड - वर्ष 2019 में रजत जय त्रिपाठी को पत्रकारिता में अब तक उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने सम्मानित किया। रजय जय त्रिपाठी ने वर्ष 2015 से अपनी पत्रकारिता के सफर की शुरुआत जैन टीवी (#JainTV) से शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने मेधज न्यूज़ (#MedhajNews) में काम किया फिर उन्होंने अपने पत्रकारिता सफर को पॉजिटिव पॉलिटिक्स (PositivePolitics) के साथ आगे बढ़ाया। वहीं 2017 में लोकसेवा न्यूज़ की स्थापना के बाद से ही वह संपादन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Rajat Jai Tripathi (#RajatJaiTripathi), a resident of Sant Kabir Nagar in Uttar Pradesh, is the editor of Lokseva News (#LoksevaNews). Due to bold, fearless and accurate reporting, he has made his mark. He is also the host of Lokseva News's exclusive interview program Siyasi Safar (#SiyasiSafar). In which big political luminaries talk about their journey. In 2019, he first made a lot of headlines by interviewing the famous MP from Ladakh Jamyang Tshering Namgyal. This interview was a huge success on YouTube. Which was seen by more than 34 lakh people.

On the other hand, when Pratap Chandra Sarangi, MP from Balasore, Odisha, was made the Union Minister, it was Rajat Jai Tripathi who conducted his first interview. For which he was highly praised. Along with the big leaders, the common public is also admired by his style of writing and eloquence. Batori headlines in 2019 Kumbh - Many of the ministers of UP government themselves contacted Lok Seva News for the way they reported during Prayagraj Kumbh in 2019. Seeing the way Lokseva News covered the ODOP scheme, the then ODOP Minister Satyadev Pachauri not only praised our editor, but also shared every news on his social media platform.

Award - In the year 2019, Rajat Jai Tripathi was honored by the Working Journalist of India for his contribution in journalism so far. Rajat Jai Tripathi started his journalism journey from the year 2015 with Jain TV (#JainTV), after which he worked in Medhaj News (#MedhajNews), then he started his journalism journey with PositivePolitics. Enhanced. At the same time since the establishment of Lokseva News in 2017, he has been handling the responsibility of editing.