User:Parvati jangid
About Parvati Jangid
'http://parvatijangid.com/ सुश्री पार्वती जाँगिड़ सुथार ने विपरीत परस्थितियों व समाज में लड़कियो की शिक्षा के प्रति पौजिटिव सोच ना होने के बावजूद अपनी शिक्षा जारी रखी और अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान एवं रचनात्मक निबन्ध प्रतियोगिता में अखिल भारत में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले व राज्य के साथ बालिकाओं का नाम रोशन किया।
सुश्री जाँगिड़ राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं बालिका शिक्षा से जुड़े मुद्दों व शिक्षा से वंचित युवाओं के लिए काम कर रही हैं ! इनकी इसी सोच व कार्यशैली को देखते हुए राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने राजभवन बुला सम्मान के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया व अपनी सहमति जताई! भीड़ से हटकर सोच, विपरीत परिस्थितियों को मात देने व कड़ी मेहनत की बदौलत ही कई संगठनों के साथ-साथ जिला प्रशासन, भारत व राज्य सरकार के दर्जनों मंत्री भी पार्वती को सम्मानित कर चुके हैं। सोशल मीडिया में भी पार्वती के लाखों फॉलोअर्स हैं। सीमावर्ती गागरिया (बाड़मेर) के मूलनिवासी श्री लुणाराम जाँगिड़ एवं श्रीमती संजु जाँगिड़ की हौनहार बेटी सुश्री पार्वती जाँगिड़ आज युवाओं की आइकॉन बनने के साथ साथ देश विदेश में छा चुकी हैं ! समाज में जागरूकता व समाज सेवा ही इनका आजीवन मकसद बन चुका है! "
--Parvati jangid (talk) 10:02, 27 June 2015 (UTC)
मरुधरा की बेटी को संयुक्त राष्ट्र की गर्ल्स लीडरशिप समिट में बुलावा, नरसी ग्रुप द्वारा 5 लाख की स्कॉलरशिप
Parvati Jangid Suthar पार्वती जांगिड़
बाड़मेर । संयुक्त राष्ट्र बैनर तले 13 से 15 जुलाई को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में आयोजित गर्ल्स अप लीडरशिप समिट 2015 में बाड़मेर के गागरिया गाँव की युवा प्रतिभा सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार को भाग लेने का न्यौता मिला है । युनाइटेड नेशन्स गर्ल्स अप लीडरशिप कैम्पेन डायरेक्टर मेलीसा हिल्लेब्रेनर ने बताया की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर भारत से श्री एन.आर. नारायण मूर्ती चैयरमेन इंफोसिस, संयुक्त राष्ट्र संघ के 7वें महासचिव कोफी अनान, जॉर्डन महारानी रानीआ अल अब्दुला, अन्तर्राष्ट्रिय न्यायालय के जस्टिस हिसासी ओवाडा, हार्वड युनिवर्सिटि की प्रोफेसर एवं ब्रिटिश अर्थशास्त्री ऐमा जोरजीना रोथसिल्ड, यू.एन.ओ. के विशेष सलाहकार डॉ.नाफिज सदिक, अमेरिकन सीनेटर टिमोथि ई वर्थ, पूर्व अफ्रिकन राष्ट्रपति नोबेल अवार्डी नेल्शन मण्डेला की पत्नि मानव अधिकार कार्यकर्ता ग्रासा मिकेल, चैयरमैन आर.ई.टर्नर, नार्वे की पूर्व प्रधानमंत्री व यू.एन.ओ. मेम्बर ग्रो हार्लेम ब्रोण्डलैण्ड, मंत्री व रूस के चैस प्लेयर इगोर इवानोव, चीन के युवान मिंग, बांग्लादेशी बैंकर व नोबेल अवार्डी मुहम्मद युनुस के मार्गदर्शन में सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार जैसी 150 विश्व स्तरीय युवा लीडर का चयन किया गया है। अमेरिका में आयोजित तीन दिवसीय समिट में इन बालिकाओं को विश्व स्तरीय नेतृत्व क्षमता , कुशल वक्ता, सर्वागिंण विकास, महिलाओं के अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा व अमेरिका की ऐतिहासिक बिल्डिंग कैपिटल हिल पर विशेष प्रशिक्षण समारोह में भी मौका दिया जायेगा, जिसकी संरक्षक अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नि फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा है।
सुश्री जांगिड़ से हुई बातचीत के दौरान जांगिड़ ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की विश्वस्तरीय कांफ्रेस में निमंत्रण मिलना व विश्व की ख्यातनाम हस्तियों का मार्गदर्शन मिलना बड़े सौभाग्य की बात है और इसका श्रेय में मेरे मार्गदर्शक डॉ.मोहन एल.सुथार को देती हूँ जिनके मार्गदर्शन में आज में विश्व की उच्चतम संस्थान में शामिल हो रही हूँ । उन्होंने कहा विश्व के अच्छे संघठनों व श्रेष्ठ विद्वानों के साथ मिलकर में समाजसेवा करूंगी। मैं स्वयं एक प्रोजेक्ट बना रही हूँ जिससे गरीब व प्रतिभाओं को सम्बल व सहयोग मिलेगा। मेरा यह जीवन मैं समाज व राष्ट्र के नाम समर्पित करती हूँ। सुश्री जांगिड़ का कहना है कि लड़की का जन्म कहाँ हुआ है, गरीब के घर या अमीर के घर। गाँव में या शहर में, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह भव्य सपने देखने की हकदार है और हम सब उसके सपनों को साकार कर सकते हैं।
नरसी ग्रुप मुंबई द्वारा 5 लाख रूपये स्कॉलरशिप
नरसी कुलरिया चेयरमैन नरसी ग्रुप, मुंबई नरसी कुलरिया चेयरमैन नरसी ग्रुप, मुंबई
मात्र 18 साल की उम्र में विश्व स्तर पर नाम रोशन करने वाली बाड़मेर जिले के गागरिया गाँव के मूलनिवासी लुणाराम सुथार व श्रीमति संजु सुथार की हौनहार बेटी सुश्री पार्वती जांगिड़ सुथार की प्रतिभा व भारतीय स्वाभिमानी सोच से प्रभावित नरसी ग्रुप-मुम्बई के सी.ई.ओ. श्री नरसी कुलरिया ने 5 लाख रूपये की स्कॉलरशिप प्रदान की।
श्री नरसी कुलरिया ने कहा कि पार्वती का जो समाज व राष्ट्र के लिए काम करने का जो जज्बा है वो काबिले तारीफ है, मैं हर परिस्थिति में सुश्री जांगिड़ के साथ हूँ।
इनके प्रोजेक्ट यूथ पार्लियामेंट व नेशनल क्लब से में बहुत बहुत प्रभावित हूँ।
सोशियल मिडिया पर भी है लाखों फोलोअर्स
जांगिड़ का फेसबुक व ट्वीटर पर पार्वती जांगिड़ व मन की बात नाम से पेज है जिस पर सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श व भारतीय स्वाभिमानी से जुड़ी पोस्ट करती है। हमने देखा कि कुछ हि घंटो में सुश्री जांगिड़ की बात लाखों लोगों तक पहुँच जाती है। उनकी पोस्ट पर तुरन्त ही हजारों लाइक्स व कमेंट्स आ जाते हैं।
अब तक यह मिले सम्मान
सुश्री जांगिड़ को मिले सम्मानों व् पुरुष्कारों का विवरण:
– राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याणसिंह जी द्वारा सम्मानित ।
– गणतंत्र दिवस समारोह जिला प्रशासन,जोधपुर में शिक्षा के क्षैत्र में श्रेष्ठ योगदान के लिए उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के श्री हाथों से सम्मानित
– वित्त, कोर्पोरेट कार्य तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार श्री अरूण जेटली ने द्वारा सम्मान-पत्र
– अखिल भारतीय सामान्य ज्ञान एवं रचनात्मक निबन्ध प्रतियोगिता में अखिल भारत में तीसरा स्थान प्राप्त
– विश्व प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेवजी एवं अ.भा.वि.परिषद द्वारा सम्मानित
– महिला एवं बाल विकास मंत्री राज. सरकार श्रीमती अनिता भदेल द्वारा सम्मानित ।
– शिक्षा मंत्री श्री वासुदेव देवनानी व गौ-कल्याण एवं देवस्थान विभाग मंत्री श्री ओटाराम देवासी द्वारा सम्मान-पत्र
– जोधपुर सांसद श्री गजेन्द्रसिंह, बाड़मेर सांसद कर्नल श्री सोनाराम, जोधपंर व कोटा कलेक्टर तथा दर्जनों मंत्रीयों व गणमान्य लोगों द्वारा प्रशंसित
– श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट,मुम्बई द्वारा ’’महिला युवा समाज गौरव पुरूस्कार व नकद पुरूस्कार राशी 51000/-
– स्वामी विवेकानंद जंयति पर युवा समिट द्वारा युवा पुरूस्कार से सम्मानित ।
– अ.भा.जांगिड़ ब्राहमण महासभा दिल्ली द्वारा सम्मानित
– भिन्न-भिन्न 15 से अधिक सामाजिक संस्थानों द्वारा सम्मानित