Jump to content

User:Neelamchaudhary21

From Wikipedia, the free encyclopedia

प्रवीन श्रेष्ठा ( हरी नरायण श्रेष्ठा) का जन्म 29 सितम्बर 1994 में नेपाल में हुआ। नेपाल में पैदा हुए प्रवीन श्रेष्ठा हमेशा से ही मार्शल आर्ट सीखना चाहते थे। इनकी प्राथमिक पढाई नेपाल में हुई है। 13 साल की उम्र में यह नेपाल से भारत आ गए। भारत आने के बाद इनकी पढाई रुक गई। प्रवीन श्रेष्ठा के बहुत सारे सपने घर की आर्थिक स्थिति के कारण कहीं न कहीं टूट गए। इन्हों ने  अपने सपनो को पूरा करने के लिए छोटे बड़े सभी काम किए। बस आंखों में मार्शल आर्ट सीखने का सपना और दिल में उन्हें पूरा करने का जुनून इन्हें आज इस मुकाम पर ले आया है।


निजी जीवन

प्रवीन श्रेष्ठा का जन्म 29 सितम्बर 1994 में तापलेजुन नेपाल में हुआ। इनके पिता का नाम खेमराज श्रेष्ठा और मां का नाम रेनू श्रेष्ठा हैं। इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम खीना श्रेष्ठा हैं । प्रवीन श्रेष्ठा ने नेपाल में 7 वीं कक्षा तक पढाई की उसके बाद ये अपनी बहन और  पिता के साथ 2013 में भारत आ गए। यहां आ कर इन्हों ने 2015 में St. Soldier College(College in Jalandhar, Punjab)से Electrical engineering की पढ़ाई की जो कुछ कारणवश  पूरी ना हो पाई और इन्हें बीच में ही कालेज छोडना पड़ा। 19 जुलाई 2017 में इनकी शादी इनकी प्रेमिका शीला ठकुरी से हुई


प्रेम विवाह

प्रवीन श्रेष्ठा की मुलाकात शीला ठकुरी से जनवरी 2016 में हुई थी। और इनके रिश्ते की शुरुआत 8 फरवरी 2016 से हो गई जब प्रवीन और शीला दोनों ही कालेज के फस्ट एयर में थे। दोनों ने ही अलग अलग कालेजों से पढाई की है। प्रवीन ने St. Soldier College से और शीला ने GNDU से अपनी पढाई पूरी की है। शुरूआती दिनों में दोनों के परिवार वाले नहीं माने पर कुछ समय बाद दोनों के परिवार राजी हो गए और 19 जुलाई 2017 को दोनों की शादी हो गई।


संघर्ष

मार्शल आर्ट सीखने का जुनून इन्हें हिंदी फिल्मो के कारण जागा। इन्हों ने घर में इस बारे मे बात की पर वहां इन्हें सिर्फ निराशा ही मिली। भारत आने के बाद इनकी मुलाकात जीत बहादुर से हुई जो इनके घर के पास एक पार्क में बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाते थे। यहां से इनके सपनो को उडान मिली। पर कुछ समय बाद ही जीत बहादुर विदेश चले गए और प्रवीन का सपना अधूरा ही रह गया। इसके बाद इन्हों ने कई दूसरे मास्टरस के पास भी सीखा पर इन्हें संतुष्टि न हुई। फिर  अक्तूबर 2014 में चंडीगढ़ चले गए। वहां पर यह बी एस हांढा के विपरीत छात्र बन कर आगे का प्राशिक्षण पूरा किया। और बाकी शिक्षा इन्हों ने दिल्ली मे शइयद हसन राज़ी के पास पूरी की जो कि piece taekwondo academy के chief instructor हैं।

करियर

इन्हों ने अपने करियर की शुरुआत एक स्कूल से की मात्र 2500 वेतन पर। फिर प्रवीन ने 1 सितम्बर 2016 को एक पार्क में बच्चों को मार्शल आर्ट प्रैक्टिस करवाना शुरू कर दिया। 1 अप्रैल 2019 में प्रवीन श्रेष्ठा ने बोद्धी  धर्मण मार्शल आर्ट अकादमी खोली और बच्चों को प्रैक्टिस करवाना शुरू कर दिया।