Jump to content

User:Kailash kathat

Page contents not supported in other languages.
From Wikipedia, the free encyclopedia
इलैक्ट्रिक शाक से सुरक्षा के उपाय के संबध मे 
        बीते कुछ दिनो मे विधुतागात के कई केस हो चुके है जिनमेँ से कुछ की जान भी चली गई है अत इस संबध मे कुछ निम्नलिखित आवश्यक सावधानिया बरतने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओ से बचा जा सके I 

1. बिना जानकारी के किसी भी विधुत तार या बिजली से चलने वाले उपकरणो से छेड़ छाड़ ना करे, यदि आवश्यकता हो तो इलेक्ट्रिशियन या बिजली की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को बुलावे I 2. कोई भी लम्बी वस्तु जैसे कि अलुमिनियम की सीढ़ी,लोहे का पाईप, लोहे सीढ़ी एव बास आदि को उठाते या ले जाते वक़्त ध्यान रखा जाये की नजदीक से कोई बिजली की तारे या लाईन तो नही गुजर रही हो I 3. कार्यालय,जवान आवास तथा रिहायसी आवास मे यदि कोई तार नंगी, करंट आने का खतरा हो या 11 के.वी./440 वोल्ट की तार खतरनाक तरीके से लटकी हुई हो या टूटी हुई तो उस की सूचना तुरन्त जनरेटर ऑपरेटर/इलेक्ट्रिशियन या/कनिष्ठ अभियंता को इस की सुचना देने का श्रम करे I उपरोक्त बातों को ध्यान मे रखते हुवे विधुत प्रदाय का संचालन सुचारु रूप से किया जाए तो विधुताघात जैसी घटनाओ से छुटकारा पाया जा सकता है, उम्मीद है की सभी अधिकारी गण अपने अधीनस्थ अधिकारी एवंम अन्य कार्मिको से इन सावधानियों का सख्ती से पालन करना सिखाईगे I