User:Jeet ram burdak
जयपुर अजमेर नेशनल हाइवे का विधायक बाबूलाल नागर ने किया निरीक्षण
ाजयपुर - अजमेर नेशनल का वे के दूदू विधानसभा की समहोकर उपखण्ड स्तर के अधिकारियों के साथ निरीक्षणगयाजाएगा।
विधानसभा क्षेत्र दूदू के कार्यक्षेत्र से होकर जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर महला से दांतरी तक का लगभग 55 किलोमीटर की दूरी का सड़क मार्ग आता है। इस हाइवे पर GVK एक्सप्रेस हाइवे कम्पनी के टोल प्लाजा ठिकरिया (बगरू) एवं किशनगंज अजमेर द्वारा टोल का शुल्क लिया जाता है। सरकार द्वारा इस मार्ग में पड़ने वाली आबादी क्षेत्र में डिवाइडर, सड़क का उचित रखरखाव, सर्विस लाइन पर बनी नालियों की साफ सफाई व सुरक्षा एवं शुलभ शौचालय की साफ सफाई व सुविधा आदि की जिम्मेदारी टोल कम्पनी GVK एक्सप्रेस हाइवे की होती है। साथ ही पूर्व में जब ये इस सड़क का निर्माण किया गया था उस समय की लापरवाही के कारण महला, मौखमपूरा, पडासौली आदि स्थानों पर पुलिया निर्माण का कार्य नही किया गया जिसके कारण आये दिन इन स्थानों पर दुर्घटना होती रहती है। तथा नालियों की साफ सफाई और उनको ढककर नही रखने के कारण कई बार आम आदमी और पशुओं का जीवन संकट में आ जाता है।
उपरोक्त सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिनाँक 23 फरवरी 2021 को प्रातः 11:15 बजे महला से प्रारम्भ होकर दांतरी अजमेर सीमा तक का एक निरीक्षण ओर आम जनता से रूबरू होने का संबंधित अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम रखा गया था।
विधायक बाबूलाल नागर के निजी सचिव जीतराम बुरडक ने बताया की विशेष तौर पर महला, गाडोता, मौखमपूरा, सावरदा, पालू कलाँ,गिदानी, दूदू, गैजी, रामनगर,पडासौली, दांतरी आदि हाइवे पर स्थित लोगो से रूबरू होकर निरीक्षण किया गया।