User:Himrishtey
HimRishtey Marriage bureau
आजकल के इस भागदौड़ भरे समय में समय कब निकल जाता है पता ही नहीं चलता, हमारे पिछले समय में समाज में अन्न की प्रधानता थी परन्तु आज के समय में मनुष्य का मुख्य उद्देश्य धन हो गया है। जहाँ पहले समय में अधिकतर समाज केवल परिवार, पशुधन, भूमि आदि से पारिवारिक स्थिति को आंकता था वहीं पर आज आधुनिकता की होड़ में परिवार, नौकरी, सम्पत्ति, पढ़ाई, घर, रंग, लम्बाई और सबसे प्रमुख उसकी आर्थिक स्थिति आदि बहुत तरह से विचार करता है यह सम्भवतः सही भी है परन्तु इससे रिश्ते ढूंडने में कहीं न कहीं कठिनाई हो रही हालांकि अपवाद रूप में तो कुछ लोगों को आसानी से भी रिश्ते मिल जाते हैं परन्तु सामान्यतः यह नहीं हो पाता हमने इन समस्याओं का गम्भीरता से आकलन किया और पाया पहले समय में गाँव में से कोई या रिश्तेदारों (जिसे बिचोला कहा जाता था) में से कोई रिश्ता ले आता था जिसे परिवार सहर्ष स्वीकार करते थे कुण्डली मिलान आदि करते विवाह सम्पन्न हो जाता था समय बदला आज अपवाद रूप में ही कोई यह काम करता है उल्टा कुछ मामलों में तो ये भी देखा गया है कि जहाँ रिश्ता हो भी रहा हो तुड़वाने का प्रयत्न किया जाता हेै बहुत से लड़के और लड़कियाँ तो कुवारे ही रह जा रहे हैं अन्त में फिर इनके परिवार के लोग चिन्तातुर होकर दो रास्ते चुनते हैं। अगर वह ग्रामीण हैं तो प्रथमतया वे किसी दलाल के चक्कर में पड़ते हैं जोकि उन्हें शादी करवाने का विश्वास दिलाता है और बदले में एक बड़ी रकम माँगता है यह शादियाँ होती तो हैं परन्तु कुछ ही समय में वह किराए की लड़कियाँ पैसा एन्ठकर और परिवार द्वारा दिए गए आभूषण इत्यादि लेकर रफू चक्र हो जातीं हैं और अगर वे आधुनिक हैं तो वह विभिन्न मेट्रीमोनी वेवसाइट पर रिजिस्टर करते हैं जहाँ उनसे बहुत ज्यादा पैसा लेकर बहुत थोड़े से लाभ दिए जाते हैे एवं यह इतना महंगा रहता है कि इसमें एक आम आदमी रिजिस्टर ही नहीं कर सकता और यह पूर्णतया ऑनलाइन सुविधा रहती है।
विवाह भारतीय समाज में जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है -
आध्यात्मिक दृष्टि से हमारे चार आश्रमों में इसका द्वितीय स्थान है-
1) ब्रह्मचर्य 2) गृहस्थ 3) वानप्रस्थ 4) सन्यास
अगर इसे व्यवहारिक लक्ष्यों के रूप में भी देखें तब भी
जन्म>पढ़ाई>नौकरी>शादी>बच्चे>बच्चों की पढ़ाई>बच्चों की शादी>>>>>>>>>
हमनें मनुष्य के इस प्रमुख सामाजिक लक्ष्य को एवं इसमें आ रही समस्या को भली प्रकार से समझा एवं वर्ष 2020 में देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से नज़दीक मारन्डा नामक स्थान पर हिमरिश्ते की स्थापना की इसकी स्थापना के तुरन्त बाद ही लोगों ने हमारी सेवाओं की खूब सराहना की एवं आगे से आगे बहुत से लोग जुड़ते चले गए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से रिश्ते आने लगे हिमरिश्ते का यह परिवार कुछ समय के ही अन्तराल में देखते ही देखते पूरे हिमाचल में फैल गया है हिमरिश्ते के माध्यम से सैंकड़ों परिवार जुड़ चुके हैं हमारा लक्ष्य है कि हिमरिश्ते से हमारा पूरा प्रदेश लाभान्वित हो एवं एक आम से आम आदमी भी इससे जुड़ सके सभी को अपना मनपसन्द जीवनसाथी मिले।
गाँव गाँव शहर शहर
हर जाति हर वर्ण
कोई भी नौकरी हो या व्यवसाय
मनचाहा रिश्ता पाएँ।
Click Hare- himrishtey.com