User:Dasharathdthakare
Appearance
धामणगांव (आमगांव)
महाराष्ट्र राज्य के आमगांव तहसील का एक छोटासा गांव है धामणगांव। धामणगांव के पूर्व दिशा में शंभूटोला गांव, पश्चिम में नवेगांव, उत्तर में किकरीपार एवं दक्षिण में कट्टीपार गांव है। धामणगांव के ज्यादातर लोग किसानी करते है, साथ ही छोटा मोटा व्यापार भी करते है।
यहाँ के लोग अपनी परंपरा एवं संस्कृति को खूब मानते है। हर वर्ष दिवाली में गोवर्धन पूजा के दिन यहाँ वर्षो से चली आ रही परंपरा "ड्रामा" का आयोजन होता है, जिसमे स्थानिक लोग (पुरुष) राजा महाराजा, रानी एवं अन्य किरदार निभाते है।