User:Ajaylohan
BIRTHDAY CELEBRATION OF DADA DEVRAJ AT NARNAUND WRITTEN BY AJAY LOHAN S% SH. RAMNIWAS LOHAN ( HISAR ) -= 09255240545
अजय लोहान SMAJSEVI
प्रदेस के 36 गावो के लोहानो ने बड़ी धूमधाम से मनाया दादा देवराज का जन्मदिन
नारनौंद - कस्बे नारनौंद में सिथ्त दादा देवराज का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमे लोगो ने बड चदकर भाग लिया और खुसी मनायी , इस अवसर पर आज प्रदेस के 36 गावो के लोहानो ने बड़ी धूमधाम से दादा देवराज का जन्मदिन मनाया और दादा देवराज के मन्दिर में मथा टेका और पूजा अर्चना की , इस सुभ अवसर पर दादा देवराज के मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया और हवन यग व् भंडारे का आयोजन करवाया , हम आपको बता दे की इस दिन नारनौंद का कोई भी व्यक्ति कही भी रहता हो वो दादा देवराज के जन्मदिन के अवसर पर जरुर आता है , इस सुभ अवसर पर जहा नारनौंद के लोग तो इकठे होते ही है बल्कि लोहान गोत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी गाव या सहर में रहता है तो वह भी इस दिन नारनौंद में आता है और हवन यग व् भंडारे में सामिल हो मन्दिर में मथा टेकता है , इस मन्दिर की इतनी ज्यादा मान्यता होने के कारण श्रधालुओ की लाइन सुबह से ही लगनी शुरु हो जाती है और शाम तक भीड़ खत्म नही होती है , नारनौंद में दादा देवराज के जन्मदिन से ज्यादा महत्व और किसी भी त्यौहार को नही दिया जाता है ,यही कारण है की इस दिन महिलाये खूब नाचती गाती है और खुसी मनाती है ,आज ये कोई पहला जन्मदिन नही है जब लोग इकठ्टे हुए हो ,बल्कि ये परम्परा पिछले अनेक सालो से चली आ रही है , आज इस जन्मदिन के अवसर पर सभी नारनौंद व् लोहान समुदाय के लोगो ने एक दुसरे से भाईचारा बडाने के लिए परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे प्रदेस भर से आये 36 गाव के लोगो ने बड़ी संख्या में इख्ठे होकर जन्मदिन मनाया ,
आचार्य संजीव कुमार ने बताया की जिनते भी लोग पुरे भारत वर्ष में रहते है वो इस दिन नारनौंद में दादा देवराज के जन्मदिन के अवसर पर जरुर आता है , इस सुभ अवसर पर जहा नारनौंद के लोग तो इकठे होते ही है बल्कि लोहान गोत्र का कोई भी व्यक्ति किसी भी गाव या सहर में रहता है तो वह भी इस दिन नारनौंद में आता है और हवन यग व् भंडारे में सामिल हो मन्दिर में मथा टेकता है , इस मन्दिर की इतनी ज्यादा मान्यता होने के कारण श्रधालुओ की लाइन सुबह से ही लगनी शुरु हो जाती है और शाम तक भीड़ खत्म नही होती है , नारनौंद में दादा देवराज के जन्मदिन से ज्यादा महत्व और किसी भी त्यौहार को नही दिया जाता है ,यही कारण है की इस दिन महिलाये खूब नाचती गाती है और खुसी मनाती है
SPECIAL POLITICAL STORY OF NARNAUND CONSTITUENCY / HALKA - BY AJAY LOHAN SMAJSEVI
नारनौंद की स्पेशल पोलिटिकल स्टोरी
नारनौंद हल्के का राजनितिक इतिहास , पिछले 40 साल से कोई शख्स नही बन पाया है कांग्रेस से M .L .A . , प्रदेस का इकलोता बदनसीब हल्का . इतिहास के झरोखे से ...........
- आइये आज हम आपको रूबरू करवाते है नारनौंद हल्के के राजनितिक इतिहास से , हर हल्के का अपना अलग अलग इतिहास रहा है लेकिन नारनौंद हल्के का विकास बिलकुल अजीबो गरीब रहा है , इस इतिहास को जानकर सायद आप भी आश्चर्य चकित हो जाओगे , अजीबो गरीब राजनितिक इतिहास :- हल्के नारनौंद का बिलकुल अजीबो गरीब इतिहास रहा है जिसके बारे में सुनकर आप परेसान ही नही होगे बल्कि आपको नारनौंद हल्के के राजनितिक इतिहास पर गहन चिन्तन भी करना पड़ेगा , ये इतिहास एक तरफ जहा हल्के के लोगो के लिए कुछ समय के लिए खुशी प्रदान करने वाला रहा है वही पूरी उम्र पछताने का भी रहा है ...................
अब आपके मन में सायद ये आ रहा होगा की ऐसा क्या इतिहास रहा है की जिसको सुनकर सभी प्रदेस्वासी परेसान हो जायेंगे .................
तो आइये हम आपको बता दे ............. नारनौंद प्रदेस का इकलोता बदनसीब हल्का :- नारनौंद प्रदेस का इकलोता ऐसा हल्का है जहा पिछले 40 साल से कोई माइकालाल कांग्रेस पार्टी से M .L .A . नही बना है इसके साथ साथ पिछले तीन दशक से प्रदेस में जिस पार्टी की सरकार बनती है उसकी विरोधी पार्टी का उम्मीदवार विधायक बनता आ रहा है , सन 1972 का ही वो साल था जब जोगिन्द्र सिंह कांग्रेस से उम्मीदवार थे और कांग्रेस पार्टी को नारनौंद से जीत दिलवाई थी , उनके बाद से लेकर आज 2012 तक कोई कांग्रेस का उम्मीदवार जीत नही पाया है ................ ये है नारनौंद का राजनितिक इतिहास :-- हल्के नारनौंद के लोगो को सिर्फ एक बात का ही पता है की पिछले 40 साल से कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नारनौंद हल्के से जीत नही पाया है लेकिन उन्हें ये नही पता की कब कोन किस पार्टी से जीता था ............ कब कोन बना विधायक :- 1952 - नारनौंद हल्के में पहली बार चुनाव 1952 में हुए थे उस समय ये नारनौंद व् हाँसी हल्का एक ही थे , सन 1952 में चोधरी सरूप सिंह कांग्रेस से पहले विधायक बने . 1957 - में नारनौंद हल्का रिजर्व हो गया और दलबीर सिंह कांग्रेस से विधायक बने . 1962 -- में फिर से रिजर्व हो गया और अमर सिंह धानक आजाद उमीदवार बने ..और कांग्रेस में सामिल हो गये . 1967 - में रामेशर सस्त्री कांग्रेस पार्टी से विधायक बने ............ 1968 - में जोगिन्द्र जोग जो की आजाद उम्मीदवार थे और विधायक बनकर कांग्रेस में सामिल हुए ... उस समय मुख्यमंत्री बंसीलाल जी थे ........... 1972 - में जोगिन्द्र जोग जो की कांग्रेस उम्मीदवार थे , जिन्होंने अंतिम बार कांग्रेस को नारनौंद हल्के से विजय दिलवाई .............. 1975 - में हरियाणा में अमर्ज्न्सी लगी थी ............ 1977 - में नारनौंद के ही चोधरी वीरेंद्र सिंह जो की जनता दल पार्टी से थे और विधायक बने , उस समय चौधरी देवीलाल मुख्यमंत्री थे ............. 1982 - में भी नारनौंद के ही चोधरी वीरेंद्र सिंह जो की जनता दल पार्टी से थे और विधायक बने जबकि प्रदेस में कांग्रेस की सरकार थी , उस समय मुख्यमंत्री भजनलाल थे . 1987 - में भी नारनौंद के ही चोधरी वीरेंद्र सिंह जो की जनता दल पार्टी से थे और विधायक बने जबकि प्रदेस में लोकदल की सरकार थी ,.. 1992 - में भी नारनौंद के ही चोधरी वीरेंद्र सिंह जो की जनता दल पार्टी से थे और विधायक बने , 1996 - में जसवंत सिंह विधायक बने जो की हरियाणा विकास पार्टी से थे ....... 2000 - में निर्दलीय उम्मीदवार रामभगत शर्मा विधायक बने जो इनेलो में सामिल हो गये .... इस चुनाव में कांग्रेस से चौधरी वीरेंद्र सिंह व् बीजेपी से रामकुमार गोतम थे . 2005 - में बीजेपी से रामकुमार गोतम विधायक बने ............जिसके दो साल बाद वो कांग्रेस में सामिल हो गये ........... इस चुनाव में कांग्रेस से डोक्टर अजय चोधरी व् इनेलो से रामबाग थे ...... 2009 - में इनेलो की सरोज मोर विधायिका बनी जबकि पुरे प्रदेस में कांग्रेस की लहर बनी हुई थी , कांग्रेस का उमीदवार रामकुमार गोतम था जबकि भाजपा से केप्टन अभिमन्यु थे ...... एक जमाना था जब कांग्रेस की तूती बोलती थी :- ऐसा नही है की पिछले 40 साल से कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नारनौंद हल्के से नही जीता है तो पहले भी कभी नही जीता होगा , जबकि इसका इतिहास उल्टा है ......... एक जमाना ऐसा था जब नारनौंद हल्के पर लगातार कांग्रेस ने 25 साल तक अपनी विजय का परचम लहराया था ,,,,,, उस दो दशक से भी ज्यादा समय में कांग्रेस पार्टी की तूती बोलती थी और कोई भी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ता था तो उसको कोई नही हरा पाता था ............ हर किसी के मन में कांग्रेस पार्टी से ही चुनाव लड़ने की इच्छा रहती थी ............... क्या कहते है छात्र नेता :- छात्र नेता दिनेश कुमार ने कहा की इसके दों कारण है , सबसे पहला कारण तो ये है की कांग्रेस ने जिसको भी टिकट दी है वो जनता की पसंद का नही रहा है और साथ ही कांग्रेस ने दूसरी पार्टी के नेताओ को तोडकर टिकट दी है जिसके कारण वो लोगो की नापसंद का शिकार रहे है ............ उन्होंने कहा की जेसे ही कांग्रेस पार्टी किसी युवा व् गरीब के हित की सोचने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी तो उसके बाद निश्चित रूप से कांग्रेस भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी क्या कहते है हजका नेता ............................ हजका नेता राजबीर ढांडा का कहना है की पिछले 40 सालों से कांग्रेस ने हल्के नारनौंद में कोई भी अच्छा नेता चुनाव मैदान में नहीं उतार पाई है और आज तो कांग्रेस सरकार के हालात और भी बुरे है आये दिन अख़बारों में कांग्रेस नेताओ द्वारा किये गये घोटालों की खबरें पढने को मिलती है और इनेलो पार्टी तो तीनो बाप बेटों की है जो कभी भी आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में जेल जा सकते है ..उन्होंने कहा की जनता का इन लोगो पर से विस्वास उठ चूका है जनता को पता है की आने वाले चुनाव में हजका व भाजपा गठ्बन्धन की सरकार बनेगी और पुरे प्रदेश का विकास करेगी और हल्का नारनौंद जो पिछले 40 सालों से गर्त में जा चूका है हजका भाजपा गठ्बन्धन उसे इस गर्त से उठाते हुए 5 सालों में इसका चार गुणा विकास करके दिखाएगी, क्या कहते है इनेलो नेता :- इनेलो नेता समशेर सिंह का कहना है की नारनौंद की जनता इनेलो पार्टी की नीतिओ में विस्वास रखती है . इसके साथ साथ लोगो को अपनी पसंद का कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में नही मिलता जो जनता की मांगो को पूरा कर सके ..... उन्होंने कहा की उन्हें इनेलो पार्टी की विकास के लिए सिर्फ दस साल विकास करने का मोका मिला है जिसके बावजूद भी उन्होंने काफी विकास किया है ............... क्या कहते है बीजेपी नेता :- बीजेपी नेता राममेहर सिंह लोहान का कहना है की नारनौंद हल्के में कांग्रेस पार्टी का कोई जनाधार नही है और जब भी कोई उम्मीदवार नारनौंद से विधायक बना है उसमे हमेसा बीजेपी का सहयोग रहा है , और जेसे ही बीजेपी की सरकार आएगी वो सबसे ज्यादा विकास नारनौंद का करेंगे ............... क्या कहते है कांग्रेस नेता :- पूरी जनता की तरह कांग्रेस नेता भी दबी जुबान में स्वीकार करते है की हल्के नारनौंद की जनता कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नही है बल्कि वो किसी युवा को देखना चाहते है , उन्होंने कहा की जहा तक विकास की बात है कांग्रेस पार्टी ने पिछले सात साल में नारनौंद का इतना विकास करवाया है जितना पिछले तीन दशक में नही हुआ ...................
उन्होंने कहा की आज विकास के क्षेत्र ने नारनौंद हल्का किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है . और जेसे ही पार्टी किसी युवा व् गरीब के हित की सोचने वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी तो उसके बाद निश्चित रूप से कांग्रेस भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेगी और दोबारा कभी नही हारेगी , बस इंतजार है तो एक अच्छे उम्मीदवार का ..............
GSSS - SCHOOL MANAGEMENT COMMITTI
अजय लोहान SMAJSEVI
कस्बे की सभी स्कुल प्रबन्धन कमेटियो को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक , सरकारी स्कुलो को होगा फायदा कस्बे नारनौंद के सरकारी माडल स्कुल में आज नारनौंद कस्बे के अंतर्गत आने वाले सभी स्कुल प्रबन्धन कमेटियो को उनके कार्यो ,अधिकारों , RTE , SSA , भवन निर्माण समिति आदि विषयों के प्रति जागरूक किया , इस केम्प से सरकारी स्कुलो के चहुमुखी विकास में बहुत सहयोग मिलेगा , हिसार से आई अधिकारी ने विभिन स्कुलो से आए स्कुल प्रबन्धन कमेटियो को सम्भोधित करते हुए कहा की आज प्रदेस में हरियाणा सरकार के द्वारा उठाये गये अनेक कदमो से शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है , siksha के स्तर को और ज्यादा ऊँचा उठाने के लिए ही हरियाणा सरकार ने स्कुलो में स्कुल प्रबन्धन कमेटियो का गठन किया गया है जिसमे लगभग सभी सदस्य व् पदाधिकारी बच्चो के अभिभावक है , सरकार ने सरकारी स्कुलो में बच्चो के अभिभावकों को इन कमेटियो में इसलिए रखा है ताकि वो अपने बच्चो को सरकारी स्कुलो में पढ़ाते रहे और सरकारी स्कुलो के उठान में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते रहे ,
CHUNAV AAYOG KE AADESH PR NIKALI MATDATA JAGRUKTA RELI - AJAY LOHAN SMAJSEVI
चुनाव आयोग के आदेश पर निकाली मतदाता जागरूकता रेली अंकर :- कस्बे नारनौंद के सरकारी स्कुल में बच्चो द्वारा पुरे कस्बे में एक मतदाता जागरूकता रेली निकाली जिसको नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , बच्चो ने नारेबाजी के माध्यम से मतदाताओ को उनके अधिकार के बारे में जागरूक करवाया ताकि कोई भी नागरिक वोट से वंचित ना रहे और अपने वोट का इस्तेमाल कर सके ,
नायब तहसीलदार रघुबीर सिंह ने बताया की इस मतदाता जागरूकता रेली कार्यक्रम का आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार किया गया ताकि कोई भी नागरिक वोट से वंचित ना रहे और अपने वोट का इस्तेमाल कर सके , इसलिए आज ब्लोक स्तर पर एक रेली व् स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,
GSSS NARNAUND ME BEEO NE BANTI DRESS - AJAY LOHAN SMAJSEVI
गरीब व् जरूरत मंद लडकियों व् लडको को BEEO ने बांटी वर्दी , बताया सरकार का सराहनीय कदम कस्बे नारनौंद के खंड मोलिक शिक्षा अधिकारी ने आज राजकीय माडल स्कुल में सर्व शिक्षा अभियान के तहत सेकड़ो गरीब व् जरूरत मंद लडकियों व् लडको को स्कुल की फ्री वर्दी व् फ्री किताबे बांटी जिससे सरकारी स्कुलो में पढने वाले गरीब बच्चो को किसी प्रकार की परेशानी ना हो , खंड मोलिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार लोहान ने सरकार के कदम को बहुत ही सराहनीय कदम बताते हुए कहा की आज पुरे प्रदेश में ही नही बल्कि पुरे देस में सरकार कक्षा 1 से 8 वी तक के बच्चो को फ्री शिक्षा तो दे ही रही थी बल्कि अब साथ में उनको फ्री वर्दी व् किताबे भी दी जा रही है ताकि गरीब व् जरूरत मंद बच्चो की पढाई में किसी प्रकार की परेशानी ना हो , सरकार के इस कदम से सरकारी स्कुलो का शिक्षा का स्तर व् बच्चो की संख्या में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जो की एक सराहनीय कदम है , सरकार के इस कदम से सरकारी स्कुलो में जहा बच्चो की संख्या व् परीक्षा परिणाम में बढ़ोतरी तो हुई ही है साथ ही जनता की सरकारी स्कुलो के प्रति सोच भी बदली है , वही बच्चो में भी सरकार के इस कदम के प्रति काफी खुशी दिखाई दी ....
TREE PLANTATION BY GIRLS - GSSS NARNAUND - AJAY LOHAN SMAJSEVI
लडकियों ने बढ़ते पर्यावरण की समस्या के चलते 200 पोधे लगाये , सपथ लेकर लिया उनको गोद कस्बे नारनौंद के राजकीय माडल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में आज लडकियों का एक दिवसीय रास्ट्रीय सेवा योजना के कम्प का आयोजन किया जिसमे 100 लडकियों ने भाग लिया, इस कैंप में NSS की लडकियों ने स्कुल के सभी रास्तों की सफाई की और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए लडकियों ने 200 पोधे लगाये, लडकियों ने इन पोधो को गोद लेकर पुरे जीवन भर इन पोधो की सुरक्षा और देख भाल करने की प्रतिज्ञा ली, NSS UNIT के प्रभारी डोक्टर नरेश भोला ने बताया की इन बच्चो ने अपनी लग्न व महनत से पुरे स्कुल की सफाई की और स्कुल के सभी रास्तो में जहाँ गड्डे बने हुए थे उन्मे मिटटी डाल कर इन रास्तों को समतल बनाया, इसके साथ-साथ इन बच्चो ने स्कुल की चार दिवारी व कमरों की दिवार के साथ मिटटी डाली ताकि बारिस से स्कुल की चार दिवारी व कमरों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो, स्कुल के प्रिंसिपल रमेश कुमार ने बच्चो को पोधे लगाने व् उनको गोद लेने पर बधाई दी , छात्रा ममता ने बताया की आजकल प्रदुषण बहुत ज्यादा बढ़ रहा है और हर कोई इससे बहुत परेसान है , उन्होंने बताया की वो ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर पर्यावरण को कम करना चाहते है , उन्होंने कहा की लोगो को सिर्फ पोधे लगाने ही नही चाहिए बल्कि उनको गोद लेकर उनकी देखभाल करनी चाहिए जिससे हर व्यक्ति प्र्धुसं जेसी समस्या से निजात पा सके ..... इस अवसर पर स्कुल के अध्यापक अजय लोहान , सुखबीर जाखड . नरेश कुमार . देवेंदर लोहान , सुशिल गोतम , धर्मेन्द्र . जय भगवान . धर्मबीर आदि थे
GSSS NARNAUND - LEGAL LITERACY CELL KA GATHAN - AJAY LOHAN SMAJSEVI
प्रदेस के सभी सरकारी स्कुलो में LEGAL LITERACY CELL का गठन , बच्चो को होंगे अनेक फायदे प्रदेस के सभी सरकारी स्कुलो की तरह नारनौंद में भी LEGAL LITERACY CELL का गठन किया गया है जिसमे बच्चो को अनेक कार्यक्रमों के मध्यम से समाज में फेली बुराई व् शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया जायेगा जिससे बच्चे भविष्य में एक बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सके , इसके साथ साथ सरकारी स्कुलो के बच्चो के मनोबल को बढ़ाया जायेगा जिससे वो अनपे अंदर छिपे गुणों का भरपूर उपयोग कर सके , इस LEGAL LITERACY CELL में 15 सदस्य है जिसमे की बच्चो के अभिभावक , सरपंच , स्कुल के अध्यापक व् एक वकील है , आज इसी के तहत कस्बे नारनौंद के राजकीय माडल स्कुल में भ्रसटाचार पर आज एक भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी जिसमे बच्चो ने अपने भाषण से समा बांध दिया , इस प्रतियोगिता का सुभारम्भ स्कुल मेनेजमेंट कमेटी की प्रधान विना देवी ने दीप जलाकर किया , इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियो ने भाग लिया , प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशुल लोहान ने हासिल किया , वही दीपक ने दूसरा व् भानुश्री ने तर्तीय स्थान हासिल किया ,प्रतिभागी बच्चो ने शिक्षा के अधिकार , मनरेगा , बालविवाह , दहेज प्रथा , मोलिक कर्तव्य , भ्रस्टाचार , घरेलू हिंसा व् कन्या भ्रूणहत्या जेसे अनेक ज्वलंत विषयों पर अपने विचार रखे , बच्चो ने अपने भाषण में कहा की भ्रसटाचार का कारण यह है की व्यक्ति की पहली लालसा तो पूरी होती भी नही है उससे पहले ही वह दूसरी इच्छा पूर्ति में लग जाता है , अकेले मजबूत जन लोकपाल बिल के साथ साथ हमने सत्ता नही व्यवस्था बदलनी है , एक डायलोक के माध्यम से उन्होंने कहा की
जिसकी चमक हो फीकी ऐसी चांदी नही मिली
जो ढक ले देस के नंगे पन को ऐसी खादी नही मिली
अ जय हिंद के मतवालों जरा यहा आकर देखो यहा तिरंगा जरुर फहरा है पर पर वो आजादी नही मिली ,
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्य धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया की आज इस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियो ने भाग लिया , उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य बच्चो को अनेक कार्यक्रमों के मध्यम से समाज में फेली बुराई व् शिक्षा के अधिकार के बारे में बताया जायेगा जिससे बच्चे भविष्य में एक बेहतर समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सके , इसके साथ साथ बच्चो को भ्रस्टाचार के प्रति जागरूक करना व् उनको उसके चंगुल से बचाना व् दुसरो को बचाए रखना इसका उद्देश्य है ........... इस प्रकार की प्रतियोगिताओ से सरकारी स्कुलो के बच्चो को बहुत फायदा होगा ........... आज इस अवसर पर स्कुल के प्रिंसिपल रमेश कुमार , प्रमुख समाजसेवी अजय लोहान , सुशिल गोतम , नरेश भोला , जय भगवान , सुखबीर जाखड , देवेन्द्र लोहान व् नरेंदर लोहान आदि उपस्थित थे ,
NARNAUND KE KHILADIYO KI PRESHANI UNHI KI JUBANI - KHEL KA MEDAN NA HONE SE NARNAUND KE KHILADI PRESHAN - KHILADIYO NE KI STADIUM KI MANG - AJAY LOHAN - SMAJSEVI
20 हजार की आबादी वाले खिलाडियो की परेशानी उन्ही की जुबानी *
- खेलो के क्षेत्र में किसी भी देस व् परदेस का भविष्य उसकी युवा शक्ति होती है लेकिन जब खिलाडियो को खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था ही नही होगी तो वो भला केसे देस व् परदेस के लिए खेलो में मेडल जीतकर देस का नाम रोशन करेंगे , जी हां , एसा ही कुछ हाल नारनौंद कस्बे के खिलाडियो का देखने को मिल रहा है जिनके पास खेलने के लिए तो दूर प्रेक्टिस करने के लिए भी जगह नसीब नही है , कस्बे नारनौंद में 20 हजार से भी ज्यादा की आबादी है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की जिस कस्बे के अभिनव लोहान ,संजीव व् सोनिया जेसे अंतररास्ट्रिया खिलाडियो ने देस व् परदेस के लिए मेडल जीते है लेकिन उनके अपने कस्बे नारनौंद में एक भी स्टेडीयम नही है , उन्हें खेलने के लिए **जींद , हिसार या किसी अन्य सहर में जाना पड़ता है जो उनके मनोबल को कम करता है ,** *
- व्.ओ. - सरकर कि spat व् अन्य खेल नीतियों को देखकर इन युवा खिलाडियो के दिल
में भी आसमा को चुने कि चाह है लेकिन इनकी सभी इच्छाए दबी कि दबी रह जाती है , छोटे से स्कुल के ground में तयारी करते ये सेकड़ो बच्चे अपनी किस्मत को कोस रहे है , सायद इन्हें ये मलाल है कि कास वो भी सहर में पैदा होते तो अपने सभी सपने पुरे कर पाते , *
- कहते है कि किसी भी इमारत की मजबूती
उसकी नीव से लगाई जाती है लेकिन जरा सोचिये जब नीव ही कमजोर हो तो उस इमारत की मजबूती क्या होगी , सभी खिलाडी व् ग्रामीण कई बार प्रसासन से STADIUM के निर्माण के लिए गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ है और आज तक सेकड़ो खिलाडियो के लिए ये समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है , बहरहाल कस्बे के सेकड़ो खिलाडियो ने सरकार से गुहार लगाई है की 20 हजार की आबादी वाले कस्बे नारनौंद में एक STADIUM का निर्माण हो ताकि उन्हें जींद , हिसार या किसी अन्य सहर में खेलने के लिए ना जाना पड़े और वो भी देस व् प्रदेस ले लिए मेडल जित सके ,*
- सलाम ऐसे जज्बे को ......... क्या देखा है कभी खेलने का ऐसा जूनून
.......... स्टेडियम न होने के बावजूद भी खिलाडियों की खेल के प्रति जो रूचि नारनौंद में देखने को मिल रही है उसे देखकर हर कोई **इन खिलाडियों के** जज्बे को सलाम करने को मजबूर हो जाता है ........ मात्र 100 मीटर की जगह पर सेकड़ो खिलाडी कब्बडी , कुस्ती , रेस , वोली वाल , फुट बाल जेसे अनेक खेलो के लिए संघर्ष करते देखे जा सकते है . अनेक बार खिलाडी घायल भी हुए है लेकिन उसके बावजूद भी उनका होसला कभी कम होता दिखाई नही दिया ....... उनके दिल में हर समय देश के लिए खेलकर मेडल जितने का सपना बना रहता है . वो चाहते है की वो भी देश के लिए सोने के पदक जीतकर देश का नाम रोशन करें ...........................*
- *
- बार बार लगा चुके है प्रशाशन से गुहार , सुनने वाला कोई नही..............कस्बे
नारनौंद के लोग अनेक बार स्टेडियम की मांग को लेकर प्रशाशन से गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक प्रशाशन ने उनकी कोई सुध नही ली है . स्टेडियम की समस्या से तंग खिलाडी खेलने के लिए हाँसी - हिसार या जींद जाते है . ग्रामीणों का कहना है की एक तरफ तो सरकार खिलाडियों को करोड़ो रूपये के इनाम देकर प्रोत्साहित कर रही है व्ही नारनौंद के अनेक खिलाडी **अभिनव लोहान ,संजीव व् सोनिया जेसे अंतररास्ट्रिया खिलाडियो ने देस व् परदेस के लिए मेडल जीते है लेकिन उनके अपने कस्बे नारनौंद में एक भी स्टेडीयम नही है , *
- खिलाडियों की परेशानी उन्ही की जुबानी - खिलाडियों ने बताया की नारनौंद
में पहले भी कई **अंतररास्ट्रिया खिलाडी हुए है और अब भी है , उन्होंने बताया
की नारनौंद **के **अभिनव लोहान ,संजीव व् सोनिया जेसे अंतररास्ट्रिया खिलाडियो ने देस व् परदेस के लिए मेडल जीते है लेकिन उनके अपने कस्बे नारनौंद में एक भी स्टेडीयम नही है , ** 20 हजार से भी ज्यादा की आबादी होने के बावजूद भी **उन्हें खेलने के लिए **जींद , हिसार या किसी अन्य सहर में जाना पड़ता है जो उनके मनोबल को कम करता है , उन्होंने बताया की अगर नारनौंद में भी एक स्टेडियम हो तो नारनौंद के खिलाडी प्रदेस के लिए और भी अनेक मेडल ला सकते है , उन्होंने बताया की एक तरफ तो सरकार खिलाडियो का होसला बड़ाने के लिए अनेक नइ - नइ खेल नीतियों को लागु कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है ,** उन्होंने बताया की सभी खिलाडी व् ग्रामीण कई बार प्रसासन से STADIUM के निर्माण के लिए गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ,** उन्होंने मांग की है की **कस्बे नारनौंद में एक STADIUM का निर्माण हो ताकि उन्हें जींद , हिसार या किसी अन्य सहर में खेलने के लिए ना जाना पड़े ,*
- क्या कहते है नन्हे खिलाडी :- नन्हे खिलाडियों ने बताया की वेसे तो उन
सभी खिलाडियो में खेल को लेकर काफी जोश है और वो काफी संख्या में खेलने आते है लेकिन खेल का मैदान न होने के कारण उनकी इच्छा दिल ही दिल में रह जाती है , उन्होंने बताया की वो भी देस के लिए मेडल जितना चाहते है लेकिन उनकी इच्छा दिन प्रति दिन दबती जा रही है , **उन्होंने बताया की सभी खिलाडी व् अपने माता पिता व् कई बार प्रसासन से STADIUM के निर्माण के लिए गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ,*
- क्या कहते है खिलाड़ियो के कोच :- बच्चो के कोच रविंदर लोहान व् सन्नी ने
बताया की वह पिछले तीन साल से बच्चो को फ्री में प्रक्टिस करवा रहा है लेकिन मैदान ना होने के कारण उनको काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ,**कस्बे नारनौंद में एकSTADIUM का निर्माण हो ताकि उन्हें जींद , हिसार या किसी अन्य सहर में खेलने के लिए ना जाना पड़े और वो भी देस व् प्रदेस ले लिए मेडल जित सके *
- बहरहाल देखना ये है की 20 हजार की आबादी वाले इन
खिलाडियो की समस्या के प्रति प्रसासन कोई कदम उठाता है या नही , या फिर इनकी समस्या ज्यो की त्यों ही बनी रहेगी , *
GORV BUS SE STUDENT PRESHAN - KRODO KI LAGT SE BNA BUS STAND JURJUR - NARNAUND - AJAY LOHAN - SMAJSEVI
करोडो की लागत से बना बस स्टैंड जर्जर, बसे ना रुकने से लोगो में रोस , ज्यादातर चलती है गोरव बसे
कस्बे नारनौंद में हुड्डा सरकार ने करोड़ो की लागत से बस स्टैंड का निर्माण करवाया था जो प्रसासन की लापरवाही के कारण जर्जर हो गया है , इसकी देख रेख के लिए यहाँ कोई कर्मचारी नहीं रखा गया जिसके चलते यह शराबियों का अड्डा बना हुआ है, यहाँ तक की कई ड्राइवर तो सुबह - शाम को बस को इसके अंदर लाने की बजाय बाहर से ही ले जाते है , और यात्री बस स्टैंड पर देखते ही रह जाते है , इसे बने हुए 4 साल भी नही हुए है लेकिन इसकी चारदिवारी व् मेन गेट अभी से पहले घटिया सामग्री लगाने के कारण कई जगह से जर्जर हो चूका है , वही यात्रिओ के बेठने व् अनेक बूथों की टुकडिया टूट चुकी है, ग्रामीणों व् यात्रियो ने इसकी सिकायत कई बार उच्च अधिकारिओ को की है लेकिन इसका कोई समाधान नही हुआ है , यात्रियों व् ग्रामीणों ने बताया की सरकार ने करोड़ो की लागत से ये नारनौंद का बस स्टैंड बनवाया था लेकिन इसके अंदर ना ही तो कोई बस आती है और ना ही इसकी देखभाल करने के लिए कोई कर्मचारी यहा बस स्टैंड पर रहता है , इस बने हुए 4 साल भी नही हुए है लेकिन इसकी चारदिवारी व् मेन गेट अभी से पहले घटिया सामग्री लगाने के कारण कई जगह से टूट चुकी है , वही यात्रिओ के बेठने व् अनेक बूथों की टुकडिया टूट चुकी है , कई बार ड्राईवर बस को भगा ले जाता है और बच्चो के भाग कर चड़ने से अनेक बार बड़े हादसे हो चुके है , ग्रामीण बार बार इसकी सिकायत प्रसाशन को कर चुके है लेकिन कोई समाधान नही हुआ है जिससे ग्रामीणों व् यात्रियो में काफी रोस बना हुआ है , उन्होंने मांग की है की जल्द से जल्द उनकी इन समस्याओ का समाधान हो ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो और हरियाणा सरकार द्वारा लगाये गये करोड़ो रूपये भी बर्बाद ना हो ,
रोडवेज के अधिकारियो को नही आता गणित - क्या हुआ ये सुनकर चोक गये ......... चलो कोई बात नही ...इसमें आपकी कोई गलती नही है हर कोई ये सुनकर जरुर चोक जायेगा ,,,,,,,,,,, लेकिन आइये हम आपको बताते है केसे .............. नारनौंद में पिछले एक साल से धडल्ले से रोडवेज द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया लेकर लुटा जा रहा है , आपका और हमारा ग्निर यही कहता है की जितने किलोमीटर यात्रा होगी उसी के अनुसार किराया लिया जायेगा , लेकिन नारनौंद में ऐसा नही है , हम आपको बता दे की नारनौंद से जींद 21 किलोमीटर है और नारनौंद से हाँसी 23 किलोमीटर है अगर हम आपसे पूंछे की कहा का किराया ज्यादा होगा तो आप तुरंत बता देंगे की हाँसी का किराया ज्यादा होगा लेकिन कमाल की बात ये है की रोडवेज के अधिकारियो को इतना भी गणित नही आता क्योकि वो हाँसी जो 23 किलोमीटर है उसका 15 रूपये किराया ले रहे है और जींद जो 21 किलोमीटर है उसका 17 रूपये किराया ले रहे है ,,,, कहो अब तो आप मान गये ना ..........
छात्रों में भारी रोस : - नारनौंद से हाँसी व् नारनौंद से जींद की तरफ ज्यादातर गोरव बसे चलती है , छात्रों ने रोडवेज विभाग को पेसे देकर बस पास बनवाये हुए है लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की इन गोरव बसों में रोडवेज द्वारा बनाये गये बस पास मान्य नही है और इन बसों में छात्रों को बेठने की अनुमति नही है जिसके कारण छात्र स्कुलो या कॉलेज में नही जा पाते जिससे उनके भविष्य पर हर समय तलवार लटकती रहती है , उनका कहना है की इस रूट पर ज्यादातर गोरव बस चलने के कारण काफी बच्चो के नाम कट चेके है , एक तरफ जहा बच्चो को परेसान झेलनी पड़ रही है वही आम आदमी भी जायदा किराया होने से काफी परेसान है ....
KSBE NARNAUND KE WARD NUMBER EK KI RIYAL STORY - JANTA KI PRESHANI UNHI KI JUBANI - AJAY LOHAN - SMAJSEVI
कस्बे नारनौंद के वार्ड नम्बर एक में इतनी समस्याए है जितनी की किसी बड़े कस्बे में भी नही होती , जनता की आवाज को उठाने के लिए AJAY LOHAN ने नारनौंद में स्पेशल मुहीम चलाई है जिससे की आम आदमी की आवाज अधिकारियो तक पहुंच सके और लोगो को उनकी समस्याओ से निजात मिल सके , आज हमने वार्ड नम्बर एक से परिक्रमा शुरू की है, कस्बे के वार्ड नम्बर एक में गंदगी की इतनी बड़ी समस्या है की आप वहा रहना तो दूर साँस भी नही नही ले सकते , ये हम नही कह रहे है बल्कि नारनौंद के वार्ड नम्बर एक में रह रही इस इलाके की जनता व् नारनौंद में जगह जगह फेली गंदगी के ढेरो से सब कुछ बया हो रहा है .
कहने को तो वार्ड के लोग नगरपालिका नारनौंद की प्रधानी कर रहे है मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है , यहा अधर में लटकी गलिया ,गंदे पानी की नालिया व् जगह जगह लगे गंदगी के ढेर लोगो की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है , एक तरफ जहाँ इस वार्ड की पार्षद व् नगरपालिका की चेयरमन धोली देवी रिकार्ड तोड़ विकाश की बात कर रही है वही अगर इस इलाके की जनता की बात करे तो उनका कहना है की इस वार्ड की पार्षद धोली देवी ने कही कोई विकाश नही किया है बल्कि इस इलाके में विकाश के नाम पर कुछ नही हुआ है . अगर आप इस वार्ड के विकाश को देखेंगे तो आपको अपने आप ही पता चल जायेगा की कोन गलत कह रहा है और कोंन सही .
क्या कहते है वार्डवासी :- वार्डवासी अमित कुमार , संजय लोहान , भरत सिंह , रामपाल ,प्रीतम ,विक्की , प्रवीन , सतीश कुमार , जगबीर फोजी , प्रीतम , नेना महंत , कस्तुरी देवी आदि का कहना है की इस वार्ड में विकाश के मामले में पूर्ण रूप से भेदभाव बरता जा रहा है , उनका कहना है की इस वार्ड में ना ही तो स्ट्रीट लाइट लगी है और ना ही गलियों का अधर में लटका निर्माण पूरा किया जा रहा है , इस इलाके में सीवरेज की व्यवस्था ना होने के कारण अक्सर घरो में गंदा पानी घुस जाता है, अगर गलियों की बात करे तो गलियों में इतना कीचड़ रहता है जिससे आम आदमी गुजर नही सकता .नारनौंद से मोठ की तरफ जाने वाली सडक गंदे पानी के तालाब में बदल चुकी है , उनका कहना है की वो टूटे मोठ रोड व् गली से इस कदर परेसान है की उन्हें खुद अपने पेसे इकठे करके मोठ रोड का निर्माण करना पड़ा , इस वार्ड के लोग पिछले काफी समय से बंद पड़ी गली को खुलवाने की कोशिश कर रहे है लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ है जिससे वार्डवासी काफी परेसान है .
ग्रामीणों का कहना है की कस्बे के वार्ड नम्बर एक में जगह जगह फेली गंदगी के कारण उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है , बार बार सिकायत करने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है , वो इस समस्या के बारे में कई बार लिखित रूप से शिकायत कर चुके है लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा, इस समस्या के चलते लोगो में पार्षद व् नगरपालिका के अधिकारिओ के प्रति भारी रोस देखने को मिल रहा है,
क्या कहती है वार्ड की पार्षद :- जब इस समस्या के बारे में हमने वार्ड की पार्षद व् नगरपालिका प्रधान धोली देवी से बात की तो उनका वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला , उनका कहना है की नारनौंद के वार्ड नम्बर एक में सभी गलिय पक्की व् साफ सुथरी नालिय बनाई गयी है , इसके साथ साथ गंदगी की कोई समस्या नही है , मेरे कार्यकाल में वार्ड नम्बर एक में रिकार्ड तोड़ विकाश हुआ है , इस वार्ड के विकाश के लिए मेने करोड़ो रुपया खर्च किया है जो पहले किसी ने नही किया
NARNAUND KE CIVIL HOSPITAL KI REAL STORY - DOCTORS KA JAJBA - AJAY LOHAN
1.50 लाख की आबादी पर सिर्फ तीन डॉक्टर , मरीज परेसान , लेडी डॉक्टर एक भी नहीं , नर्स चलाती है काम
आपने और हमने एक डोक्टर को 100 ,200 या 1000 मरीजो के लिए सेवाए देते तो सायद देखा व् सुना होगा लेकिन मात्र तिन डॉक्टरो को डेढ़ लाख (1 .50 लाख ) मरीजो के लिए सेवाए देते कभी नही देखा व् सुना होगा , लेकिन घबराए नही अगर पहले कभी नही देखा व् सुना तो आज देख लीजीए.......................... सायद ये तो आपको हजम हो भी जाये लेकिन जरा ये सोचिये अगर 1.50 लाख की आबादी पर एक भी लेडी डोक्टर न हो और महिलाओ की डिलीवरी व् अन्य समस्याओ को नर्से ही देखे तो क्या होगा..................... ..... ......?
जी हां ये मामला है जिला हिसार के नारनौंद कस्बे का ,.
कस्बे नारनौंद में 1.50 लाख से भी ज्यादा की आबादी है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की यहा 1.50 लाख की आबादी पर सिर्फ तीन ही डॉक्टर है और लेडी डॉक्टर एक भी नहीं है और महिलाओ की डिलीवरी व् अन्य समस्याओ को नर्से ही ज्यादा तर देखती है , कई बार महिलाये भी डॉक्टर को नही दिखाना चाहती तो ऐसे में नर्स ही काम चलाती है , इस समस्या के चलते मरीज बहुत ज्यादा परेसान है , एक तरफ तो सरकार स्वास्थ्य सेवाओ के क्षेत्र में नई नई घोषनाये करने लग रही है वही नारनौंद के हस्पताल व् उसकी स्वास्थ्य सेवाओ की जमीनी हकीकत कुछ और ही है ............................................
हम आपको बता दे की इस होपितल में पोस्ट भी 14 डॉक्टरो की है लेकिन तिन ही डॉक्टर काम चला रहे है ,सायद ये हरयाणा का पहला हॉस्पिटल होगा जहा ऐसे हालत है .................................
.............. किसी भी इमारत की मजबूती उसकी नीव से लगाई जाती है लेकिन जरा सोचिये जब नीव ही कमजोर हो तो उस इमारत की मजबूती क्या होगी , आप समझ ही गये होगे की जब तक होस्पिटल में मरीजो के लिए डोक्टर ही उपलब्ध नही होगे तो भला स्वास्थ्य सेवाए बढिया केसे हो सकती है ......... ? यहा के मुख्य डॉक्टर यशपाल मलिक भी इस समस्या से कई बार उच्च अधिकारिओ को अवगत करवा चुके है और इस समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ है और आज तक ये समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है ,
............... कमाल की बात तो यह है की 1.50 लाख की आबादी वाले इलाके में जो तिन डॉक्टर है वो मरीजो को सेवाए देने में अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ते लेकिन मरीजो की ज्यादा संख्या व् डॉक्टरो की कमी के चलते हर मरीज का इलाज नही हो पता ऐसे में मरीजो को निजी होस्पीटलो में इलाज करवाना पड़ता है जिससे गरीब व्यक्ति पेसे के आभाव में इलाज नही करवा पाता और उसके हालत और बुरे होते चले जाते है .................
कस्बे नारनौंद की आबादी 1.50 लाख है और इस कस्बे में बने CHC के अंडर तीन PHC आते है और इन सभी को मिलाकर पुरे कस्बे में लोगो के स्वास्थ्य के लिए सिर्फ तीन ही डॉक्टर है, अकेले नारनौंद में इतने मरीज हो जाते है की यहाँ बैठे डॉक्टर को मरीजो को देखने के लिए आस - पास बने PHC सेंटर से डॉक्टर को बुलाना पड़ता है और जब दुसरे सेंटर का डॉक्टर नारनौंद सेंटर पर आता है तो वह सेंटर खाली हो जाता है और उस सेंटर के लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है , आखिरकार कब तक ये शिफ्टिंग चलती रहेगी कोई नही जानता , हॉस्पिटल के मुख्य डोक्टर यशपाल का कहना है की यहा मात्र तिन डोक्टर 1.50 लाख की आबादी को सेवाए दे रहे है है जिसके कारण उन्हें व् मरीजो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ,, यहा नारनौंद में 14 डॉक्टरो की जरूरत है लेकिन यहा मात्र तिन ही डॉक्टर अपनी सेवाए दे रहे है जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल चलाने में काफी समस्याय आ रही है , मुख्य डॉक्टर यशपाल मलिक भी इस समस्या से कई बार उच्च अधिकारिओ को अवगत करवा चुके है और इस समस्या के समाधान की गुहार लगा चुके है लेकिन उनकी समस्या का समाधान आज तक नही हुआ है और आज तक ये समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है , वही नर्स सिन्दर कोर का कहना है की यहा डिलिवरी के केस बहुत ज्यादा आते है और एक भी लेडी डोक्टर ना होने के कारण उन्हें काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है जिसके चलते उन्हें मरीजो को कही और शिफ्ट करना पड़ता है ,
बहरहाल देखना ये है की 1.50 लाख की आबादी वाले इस होस्पिटल की समस्या के प्रति प्रसासन कोई कदम उठाता है या नही , या फिर इनकी समस्या ज्यो की त्यों ही बनी रहेगी ,
SPECIAL STORY ON GUEST TEACHERS ,
GUEST TEACHER - A REAL STONE IN CHANGING THE CONDITION OF GOVERNMENT SCHOOL - BY AJAY LOHAN SMAJSEVI
प्रदेस में लगे 15000 गेस्ट टीचरों पर विशेस स्टोरी
15000 गेस्ट टीचरों के भविष्य पर लटकी तलवार , एसे में अब केसे बचेगी सरकार की इज्जत............. , प्रदेस में 7 साल पहले एक समय ऐसा था जब शिक्षा का स्तर व् स्कुलो का परीक्षा परिणाम बिलकुल गिर गया था और चारो और से सरकार पर शिक्षा के सुधार के लिए दबाव बढ़ता जा रहा था , ऐसे में सरकार के पास कम समय में नियमित शिक्षक भर्ती कर पाना असम्भव था , ऐसी दशा में सरकार ने सरकारी स्कुलो में गेस्ट टीचर की पोलिसी अपनाई जो की शिक्षा के क्षेत्र में चमत्कार के रूप में सिद्ध हुई , एसे शुरु हुआ गेस्ट टीचरों का सफर ...................... सन 2005 में शुरु हुई गेस्ट टीचरों की भर्ती होते ही शिक्षा के क्षेत्र में ऐसी मिसाल कायम हुई की पहले ही वर्ष सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या और उनका परीक्षा परिणाम आसमान की ऊँचाइयों को छूने लगा .................
सरकार भी हुई गेस्ट टीचरों की मुरीद ............... बस फिर क्या था इसके बाद ना ही तो सरकार ने और ना ही गेस्ट टीचरों ने कभी पीछे मुडकर देखा और स्कुलो में बच्चो की संख्या और उनके परीक्षा परिणाम को देखकर प्रदेस के मुख्यमंत्री चोधरी भूपेन्द्र सिंह हूडा ने गेस्ट टीचरों से वायदा किया की गेस्ट टीचर रूपी जो पोधा हरियाणा सरकार ने लगाया है उसे कभी सूखने नही दिया जायेगा ..................
गेस्टो ने बढ़ाया सरकार का मान ................ प्रदेस के मुख्यमंत्री चोधरी भूपेन्द्र सिंह हूडा के द्वारा किये गये वायदे के बाद प्रदेस के गेस्ट टीचरों ने अपना कार्य और मन लगाकर किया जिसके परिणाम स्वरूप आज सरकारी स्कुलो का परीक्षा परिणाम प्राइवेट स्कुलो से भी ज्यादा आने लगा है जिसको प्रदेस की जनता व् सरकार ने भी स्वीकार किया है ,....................
आकडे बोलते है और भेद खोलते है ............................. प्रदेस में शिक्षा के स्तर में जो सुधार हुआ है उसको गेस्ट टीचर नही कहते बल्कि इस प्रदेस की जनता व् प्रदेस सरकार कहती है क्योकि आज सरकारी स्कुलो के आकडे बोलते है और भेद खोलते है............
इसका उदाहरण नारनौंद के सिनिअर सेकंडरी स्कुल में देखने को मिलता है जिसमे सन 2005 में मात्र 546 की संख्या थी और ना ही साईस साइड थी लेकिन आज इस विद्यालय में लगभग 1900 की संख्या है और अकेले साईस साइड में 1094 बच्चे है जो शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में मिल का पथर साबित हुआ है ..
गेस्टो को अनेक बार किया सम्मानित :- हम आपको बता दे की इस स्कुल में 19 गेस्ट टीचर है जिनको उनके कार्य , लग्न , परिश्रम व् परीक्षा परिणामो को देखते हुए कस्बे की नगर शिक्षा समिति व् स्कुल प्रबन्धन कमेटी ने भी प्रशस्ति पत्र देकर जिला शिक्षा अधिकारी के सामने सम्मानित किया है ................ वही नारनौंद के लडकियों के स्कुल में तीन ही टीचर है जो गेस्ट है ,..................................
15000 गेस्ट टीचरों के भविष्य पर लटकी तलवार ..................... पिछले 7 साल से उत्क्र्सठ सेवाए दे रहे गेस्ट टीचरों को अब माननीय हाई कोर्ट ने 31 मार्च के बाद ना रखने व् 1 अप्रैल तक नियमित भर्ती करने का आदेस जारी कर दिया है एसे में सरकार ना ही तो इतनी जल्दी भर्ती कर सकती है और अगर गेस्ट टीचरों को ना रखा तो सरकार की इज्जत का सवाल है .....
पात्रता को लेकर क्या कहते है गेस्ट टीचर :- पात्रता परीक्षा को लेकर गेस्ट टीचरों का कहना है की जब २००५-२००६ में गेस्ट टीचरों की भर्ती की गयी थी तब प्रदेस में कोई पात्रता नाम की परीक्षा नही थी ,ये पात्रता परीक्षा तो 2008 से शुरु हुई है एसे में उन पर पात्रता परीक्षा का नियम लागु नही होता ............ वही उनका इस पात्रता परीक्षा को लेकर कहना है की क्या है पात्रता सभी अतिथि अध्यापको ने अपनी पात्रता जनता के सामने सिद्ध की है , उन्होंने कहा की ये शब्द ना मै बोल रहा हूँ और ना मेरे साथी ये सब तो परीक्षा परिणाम व सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या बोल रही है आप पिछले 5 साल के आंकड़े उठा कर देख सकते हो ..................... उनका कहना है की ये सब उनकी योग्यता, उनकी क्षमता की बदोलत है इससे बड़ा परिणाम, इससे बड़ी योग्यता और इससे बड़ी पात्रता क्या होगी, अतिथि अध्यापको को अपनी पात्रता सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं,
सरकार से की नियमित करने की मांग :- गेस्ट टीचरों का कहना है की अतिथि अध्यापक सरकारी स्कूलों की स्थिति व शिक्षा के स्तर को नई उचाईयों पर लेकर गये है इस बात का सरकार व् पूरी जनता को पता है उन्होंने सरकार से मांग की है की सरकार सभी अतिथि अध्यापकों अपना किया हुआ वायदा पूरा करते हुए जल्द से जल्द नियमित करे और प्रदेस में लगे 15000 गेस्ट टीचरों को बेरोजगार होने से बचाए !
नियमित नही किये तो करेंगे आन्दोलन - गेस्ट टीचरों का कहना है की एक तरफ तो सरकार शिक्षा के स्तर में गेस्ट टीचरों के कार्यो की सराहना अपने विज्ञापनो में दे दे कर वाह - वाही लुट रही है वही दूसरी और हमे बेरोजगार करने पर तुली है ! अगर जल्द से जल्द गेस्ट टीचरों को नियमित नही किया गया तो वो 23 मार्च को रोहतक में आन्दोलन करेंगे ,
क्या कहते है गेस्ट टीचर ; अतिथि अध्यापक अजय लोहान व् ने बताया की सरकार पात्रता - पात्रता करती रहती है क्या है पात्रता सभी अतिथि अध्यापको ने अपनी पात्रता जनता के सामने सिद्ध की है , उन्होंने कहा की ये शब्द ना मै बोल रहा हूँ और ना मेरे साथी ये सब तो परीक्षा परिणाम व सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या बोल रही है आप पिछले 5 साल के आंकड़े उठा कर देख सकते हो , उन्होंने कहा की जब से अतिथि अध्यापक लगे है तब सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या , परीक्षा परिणाम व शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है, उन्होंने कहा की जनता भी इन परीक्षा परिणामो से इतनी उत्साहित है की वो कहते है की अगर ये अध्यापक स्कुलो में नहीं तो बेशक स्कुल को ताला लगा दीजिये, उन्होंने कहा की आप पिछले 4 -5 साल के आकडे उठा कर देखिये की कितने ही अभिभावकों ने अपने बच्चो का नाम प्राइवेट स्कुल से कटवा कर सरकारी स्कुलो में लिखवाया है ये सब अतिथि अध्यापको की बदोल्त ही हुआ है ,उन्होंने सरकार से मांग की की सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाए !
गेस्ट टीचर भारत गोतम V नीरज शर्माने बताया की अतिथि अध्यापक पिछले 6 साल से बच्चो को पढ़ा रहे है और सरकार बार- बार हमसे वादे करती है की इन अध्यापको को नियमित किया जायेगा व् गेस्ट टीचरों के साथ कोई सोतेला व्यवहार नहीं किया जायेगा, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं किया गया है , उन्होंने कहा की हमने अपनी मेहनत से शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाया है जिसके बल पर सरकार वोट मांगती रही है , सरकार कहती है की हमने 15000 परिवारों को रोजगार दिया है लेकिन सरकार अब हमारे सिर पर बेरोजगारी की तलवार लटका रही है एक तरफ तो सरकार रोजगार की गारंटी दे रही है वही दूसरी और गेस्ट टीचरों को बेरोजगार करने का काम कर रही है , अगर सरकार हमे हटाती है तो हम अपने आन्दोलन के जरिये आर - पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, उन्होंने कहा की हम सरकार से चाहते है की सरकार हमे नियमित करे !
इस बारे में अतिथि अध्यापक रणबीर मोर ने कहा की हम अतिथि अध्यापक सरकारी स्कूलों की स्थिति व शिक्षा के स्तर को नई उचाईयों पर लेकर गये है इस बात का सरकार व् पूरी जनता को पता है की हमने शिक्षा के स्तर को शुधारने के साथ साथ सरकारी स्कूलों में बच्चो की संख्या को भी बढ़ाया है, उन्होंने कहा की हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते है लेकिन कोर्ट के सामने पूरी सच्चाई नहीं रखी गयी , उन्होंने कहा की अगर सरकार हमे नियमित कतरी है तो ठीक है नहीं तो हम सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेंगे और सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे , उन्होंने कहा की एक तरफ तो सरकार शिक्षा के स्तर में गेस्ट टीचरों के कार्यो की सराहना अपने विज्ञापनो में दे दे कर वाह - वाही लुट रही है वही दूसरी और हमे बेरोजगार करने पर तुली है !
KSBE NARNAUND ME GNDGI KI BDHTI SMSYA PR JANTA KI KHANI UNHI KI JUBANI - AJAY LOHAN SMAJSEVI
आप की आवाज के तहत " गंदगी की समस्या "
कस्बे नारनौंद में गंदगी की इतनी बड़ी समस्या है की आप वहा रहना तो दूर साँस भी नही नही ले सकते , ये हम नही कह रहे है बल्कि नारनौंद इलाके की जनता व् नारनौंद में जगह जगह फेली गंदगी के ढेरो से सब कुछ बया हो रहा है ..................... जी हाँ............... आप जो ये तस्वीरें देख रहे है ये किसी कूड़ेदान या कूड़ा डालने की जगह नहीं है अपितु ये तस्वीरें है बीस हजार की आबादी वाले कस्बे नारनौंद की.....जहाँ गलियों और चोराहों पर इतनी गंदगी बिखरी पड़ी है की इन्सान इस गंदगी से बचकर निकल नहीं सकता बल्कि उसे इस गंदगी से होकर गुजरना ही पड़ेगा...........................
जगह जगह लगे है गंदगी के ढेर , - कस्बे नारनौंद में कोई भी ऐसी गली या रस्ता नही है जहा गंदी के ढेर ना लगे हो , आवारा पशु इन गंदगी के ढेरो पर हर समय घूमते रहते है ,
पुरे इलाके का है यही हाल :- कस्बे नारनौंद में इन दिनों गंदगी की समस्या किसी एक इलाके की नही है बल्कि पुरे इलाके का ही ये हाल है ,..... यहा की जनता का जीना दुर्भर हो गया है , ....पुरे इलाके में सडको पर गंदगी के ढेर लगे हुए है , गंदगी से नालिया भरी हुई है और कीचड़ से गलिया भरी रहती है , गंदगी पर मंडराते आवारा पशु और गंदगी पर पनपते कीड़े ......... कुछ ऐसा ही हाल है नारनौंद का ............. ऐसे हालात के कारण नगरपालिका के प्रति लोगो का रोस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है , नगरपालिका के सुस्त रवैये के चलते लोगो को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है , आलम ये है की क्षेत्र के लोगो ने पिछले काफी समय से सफाई कर्मचारियो को नही देखा है , नालियो का काला बदबूदार पानी गलियों में बिखरा हुआ है जिससे लोगो का जीना मुस्किल हो गया है , यहा तक की लोगो ने यहा से गुजरने की बजाये रस्ता ही बदल दिया है , आवारा प्सुओ ने गंदी के ढेरो को अपना आसियाना बना लिया है ,
जगह जगह लगे है गंदगी के ढेर , - कस्बे नारनौंद में कोई भी ऐसी गली या रस्ता नही है जहा गंदी के ढेर ना लगे हो , आवारा पशु इन गंदगी के ढेरो पर हर समय घूमते रहते है ,
मजबूरी के कारण बदलना पड़ता है रास्ता :- सफाई न होने के कारण नालियों का गंदा पानी गलियों में आ जाता है जिससे इतनी बदबू आती है की यहाँ के लोगो का रहना दूभर हो गया है , यहाँ तक की लोग इन गलियों से गुजरने की बजाये दूर दूसरी गलियों से गुजरना पसंद करते है , बार - बार शिकायत करने पर भी उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा, जिसके चलते कस्बा वासियों में भारी रोस देखने को मिल रहा है,
ग्रामीणों की परेशानी उन्ही की जुबानी :- इस गंदगी के बारे में बार - बार शिकायत करने पर भी जनता की इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा, लोगो का कहना है की यहाँ सफाई कर्मचारी महीने दों महीने में कभी कभार ही आते है और वो भी नालियों से गंदगी निकाल कर बाहर गली में ही डाल कर चले जाते है और जब कभी किसी इन्सान ने उनसे कह दिया की इस गंदगी को यहाँ से उठाओ तो वो कहते है की अभी ट्रैक्टर लेकर आते है और इसे उठा ले जायेंगे मगर ट्रैक्टर तो दूर वो कर्मचारी भी महीनों तक दिखाई नहीं देते,
मछरो की भरमार के चलते बिमारिओ को न्योता , ...... आप को बता दे की कस्बे में गंदगी की समस्या के कारण मच्छरों का आतंक भी बढ़ चूका है जिसके चलते लोगो को बीमार होने का डर सताने लगा है रात में बिजली का कट लगते ही ये मच्छर बहुत सक्रिय हो जाते है जिससे बड़े तो किसी तरह बच जाते है लेकिन छोटे बच्चो का बुरा हाल होता है , पिछले कुछ दिन से हो रही छुट मुट बारिस के कारण यह गंदगी हर समय भीगी हुई रहती है जिस पर अब मक्खी मच्छर पनपने लगे है, गंदे पानी की निकासी ना होने और गलियों में लगे गंदगी के ढेर पर मच्छरों की भी भरमार है, जिससे लोगो को बीमार होने का डर बना हुआ है, नारनौंद की तस्वीरे बोलती है और सफाई के भेद खोलती है :- इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है जैसे आवारा पशुओ ने इन गंदगी के ढेरों को अपना आसियाना बना लिया हो, ये पशु इस गंदगी को इस तरह बिखेर देते है की यहाँ से इतनी बदबू उठती है की यहाँ साँस लेना भी मुस्किल हो जाता है, अभी ये हाल है तो आगे क्या होगा :- बारिस के दिनों में तो कस्बे का और भी बुरा हाल हो जाता है बारिस का पानी बाज़ार की दुकानों के अंदर घुस जाता है कई कई दिनों तक लोगो का घर से बाहर निकलना दूभर हो जाता है जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है, अभी से पहले ये हाल,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, गर्मी अभी आई भी नही है और मछरो की वजह से फेली बिमारिओ से हां हां कार अभी से मचनी शुरु हो गयी है , लोगो की हालत को देखकर आप आराम से अंदाजा लगा सकते हो की यहा गंदगी की कितनी बड़ी समस्या है और ये लोग कितने परेसान है .................. जी हां ........... ,
जनता की कहानी उन्ही की जुबानी ...........हमारी सुनने वाला कोई नही ................ ग्रामीणों का कहना है की कस्बे में जगह जगह फेली गंदगी के कारण उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है , बार बार सिकायत करने के बाद भी समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है , वो इस समस्या के बारे में कई बार लिखित रूप से शिकायत कर चुके है लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा, इस समस्या के चलते लोगो में अधिकारिओ के प्रति भारी रोस देखने को मिल रहा है,
लाखो का सामान हो रहा बर्बाद :- वेसे तो सफाई के अंदर इस्तेमाल होने वाले सामान की नारनौंद नगरपालिका में कोई कमी नही है , लेकिन गंदगी को उठाने के लिए आया ये लाखो का सामान इस्तेमाल ना होने के कारण नगरपालिका में ही जर्जर हो गया है , अगर इस सामान का सही इस्तेमाल होता तो सायद कस्बा वासिओ को गंदगी की इस समस्या से कभी का निजात मिल गया होता , ..............लाखो के सामान की बर्बादी की तरफ विभाग का कोई ध्यान नही है ,
क्या कहते है अधिकारी ..................................... :- जब इस समस्या के बारे में हमने अधिकारिओ से बात की तो उनका वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिला , नगरपालिका सचिव गोपाल गिरधर का कहना है की नारनौंद में गंदगी की कोई समस्या नही है , हर रोज कर्मचारी सफाई के लिए जाते है , और फिर भी हमारे पास इस तरह की कोई समस्या आती है तो उसका 24 घंटे में समाधान कर दिया जाता है , नारनौंद नगरपालिका में कर्मचारियो की कोई कमी नही है ,
उनका कहना है की वो लोगो की इन सभी समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए कोसिस कर रहे है ,,,,,,,,,,,,,
GSSS NARNAUND WAS APPRECIATED BY joint director - AJAY LOHAN SMAJSEVI शिक्षा विभाग के joint director ने किया स्कुलो का ओचक निरिक्षण , कस्बे के सरकारी स्कूल की करी भूरी भूरी प्रशंसा ,
आज कस्बे के सभी सरकारी स्कुलो में जेसे जेसे शिक्षा विभाग के joint director के आने की सुचना एक स्कूल से दुसरे स्कूल में पहुंची तो स्कुलो में हडकम्प मच गया ........... लेकिन वो तो हरियाणा में हर क्षेत्र में स्पेशल उपलब्धी प्राप्त कर चुके नारनौंद के सरकारी माडल स्कुल को देखने के लिए आए थे ...... जेसे ही उन्होंने स्कुल में प्रवेस किया तो वो स्कुल का माहोल , बच्चो की पढाई व् अनुसासन को देखकर बहुत खुश हुए , उन्होंने कहा की वेसे तो प्रदेस में अनेक स्कुल है लेकिन ये एक इकलोता ऐसा स्कुल है जहा प्राइवेट स्कुलो से भी ज्यादा पढाई करवाई जाती है , .
आकडे बोलते है और भेद खोलते है ............................. हम आपको बता दे की प्रदेस में शिक्षा के स्तर में जो सुधार हुआ है उसको केवल हम ही नही कहते बल्कि इस प्रदेस की जनता व् प्रदेस सरकार कहती है क्योकि आज इस सरकारी स्कुल के आकडे बोलते है और भेद खोलते है............
इसका उदाहरण नारनौंद के सिनिअर सेकंडरी स्कुल में देखने को मिलता है जिसमे सन 2005 में मात्र 546 की संख्या थी और ना ही साईस साइड थी लेकिन आज इस विद्यालय में लगभग 1900 की संख्या है और अकेले साईस साइड में 1094 बच्चे है जो शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल के रूप में मिल का पथर साबित हुआ है ..
विद्यालय की नयी उपलब्धी :=- इस विद्यालय का एक लड़का पिछले महीने लेफ्टिनेंट पद के लिए चुना गया है , प्रदेस में जहा अनेक निजी व् सरकारी स्कुल है लेकिन ये एकमात्र ऐसा स्कुल है जहा के बच्चो ने एक नया इतिहास सरकारी स्कुलो के नाम किया है . जी हाँ .............. रोहतक की m .d .university में कुछ दिन पहले एक inspire internship प्रोग्राम हुआ था जिसमे नारनौंद के सरकारी स्कूल के 100 से अधिक बच्चो का चयन हुआ है जो अपने आप में एक मिसाल है ,इस कार्यक्रम में इसरो के चीफ मुख्यातिथि थे ,
SPECIAL CAMP FOR GIRLS IN GOVERNMENT SCHOOLS - AJAY LOHAN SMAJSEVI
15 दिवसीय केम्प समाप्त , केम्प में लडकियों का किया सर्वांगीन विकास , बच्चो ने बताया सराहनीय कदम , नाच गानों के साथ हुआ समापन
सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कुलो में 6 से 8 वी कक्षा की लडकियों के 15 दिन के कम्प लगा रखे थे जो 1 जून को शुरु हुए थे और 15 जून को आज खत्म हो गये . चाहे कोई बच्चा डोक्टर , गायक , अधिकारी , खिलाडी , DANCER , आदि कुछ भी बनना चाहता हो ये कम्प उनको उनका लक्ष्य प्राप्त करने में काफी लाभदायक साबित होंगे , इन 15 दिनों के दोरान गाव भेणी अमीरपुर , नारनौंद , माजरा , बुडाना व् ढाणी के सरकारी स्कुलो में लडकियों को रंगोली , कढाई , बुनाई , RTI ,सिलाई , बैंक , संगीत व् स्पोकन इंग्लिश आदि की जानकारी दी गयी ,
केम्प के अधिकारी उमेद सिंह ने बताया की ग्रीष्म कालीन अवकास में लगाये जा रहे इन केम्पो का उदेश्य यह है की सरकारी स्कुलो के बच्चे किसी भी क्षेत्र में निजी स्कुलो से पीछे ना रहे और अपने जीवन में हर मुसीबत का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ............. खंड मोलिक शिक्षा अधिकारी रामकुमार लोहान ने बच्चो को सम्भोधित करते हुए कहा की सरकार का ये बहुत ही सराहनीय कदम है , इस कम्प से बच्चो को बहुत कुछ सिखने का मोका मिला है और सरकारी स्कुलो के बच्चे अब निजी स्कुलो के बच्चो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहेंगे उनका कहना है की हर वर्ष एसे कम्प लगते रहने चाहिए ............... आकर्षण का केंद्र रही बच्चो द्वारा बनाई क्लाक्रतिया :- बच्चो ने जो १५ दिन के कम्प के दोरान सिखा था उन्मे सबसे ज्यादा लडकियों की क्लाक्रतिया व् हरियाणवी डांस पसंद आकर्षण का केंद्र रहे ............... ज्ञान , सर्वांगीन विकाश ,मोजमस्ती से भरे रहे कम्प :- , प्रदेश के शिक्षा विभाग ने ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू होते ही प्रदेश के अनेक जिलो के अनेक गाँवो के सरकारी स्कूलों में छात्राओं के ग्रीष्म कालीन केम्प शुरू हुए थे जिनके अंदर छात्राओं को अनेक विषयों के बारे में जानकारियां प्रदान की गयी ...................जी हाँ प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अनेक ऐसे तरीके ढूंढ़ निकाले है जिनके कारण बच्चो का सर्वांगीन विकाश हो सके और उनकी पढाई में भी किसी तरह की बाधा उत्पन ना हो इसलिए विभाग ने ग्रीष्म कालीन अवकाशों में ऐसे केम्पों का आयोजन करवाया था जिनके अंदर बच्चों को अनेक प्रकार की जानकारियां दी गयी . इन विषयों के बारे में दी गहनता से जानकारी :- ..................इन केम्पों के माध्यम से बच्चो को अनेक प्रकार की जानकारी दी गयी जैसे गायन , न्रत्य , यातायात के नियमों का पालन करना, स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना, पर्यावरण के बारे में जानकारी देना, रति , जल संरक्ष्ण, हरियाणा की संस्कृति के बारे में बताना, कढाई, बुनाई, सिलाई के बारे में बताना, खेलों के बारे में , संगीत के बारे में , डाक विभाग के कार्यों के बारे में जानकारी देना , बैंकों के बारे में जानकारी देना आदि अनेक विषयों के बारे में जानकारियां इन केम्पों के माध्यम से बच्चो को दी गयी ............ केम्प का उद्देश्य :- ग्रीष्म कालीन अवकास में लगाये जा रहे इन केम्पो का उदेश्य यह रहा की सरकारी स्कुलो के बच्चे किसी भी क्षेत्र में निजी स्कुलो से पीछे ना रहे और अपने जीवन में हर मुसीबत का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके ............. RTI का विषय सबसे आचल अच्छा लगा :- इस 15 दिनों के दोरान वेसे तो अनेक रोचक व् ज्ञानवर्धक विषयों व् बातो की जानकारिय दी गयी लेकिन राह संस्था के चेयरमन नरेश सेल्पाड़ द्वारा RTI के बारे में जो जानकारी दी गयी उसको बच्चो ने सबसे ज्यादा पसंद किया .................. सरकार का सराहनीय कदम :- इस केम्प के बारे में जब हमने अधिकारिओ व् बच्चो से पूछा तो उन्होंने कहा की सरकार का ये बहुत ही सराहनीय कदम है , इस कम्प से बच्चो को बहुत कुछ सिखने का मोका मिला और सरकारी स्कुलो के बच्चे अब निजी स्कुलो के बच्चो से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही रहेंगे ............... उनका कहना है की हर वर्ष एसे कम्प लगते रहने चाहिए.