User:Agrawallasajan
Appearance
आदरणीय श्री नरेंद्र मोदीजी प्रधानमन्त्री ,भारत सरकार, dt.11-11-2014 नयी दिल्ली श्रीमानजी, सादर प्रणाम
मै आपका ध्यान ईस्ट-कोस्ट-रेलवे खुरदारोड रेलवे मंडल अंतरगत कार्यरत उन पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की और ले जाना चाहता हूँ जो यहाँ अनेक वर्षों से एक ही विभाग में कार्य कर रहे हैं,एक ही टेबल पर कब्जा जमाकर भ्रष्टाचार के पर्याय एवं मनमर्जी के मालिक बन अकूत संपत्ति के अधिकारी बन चुके हैं! श्रीमानजी जैसा की मुझे बताया गया है की रेलवे अंतरगत अधिकाँश उच्चाधिकारियों का एक निश्चित समय सीमा के भीतर तबादला निश्चित है,किन्तु खुर्दारोड मंडल में कुछ उच्चाधिकारियों का तो समयानुकूल तबादला होता है,पर कुछ अधिकारी और उनके अधीन कार्य कर रहे ऐसे भी कर्मचारी हैं जो यहाँ एक ही विभाग में वर्षों से अपनी जड़ें जमाये बैठे हैं! जिसका परिणाम ये होता है की वे अपनी मनमर्जी के मालिक तो बन ही चुके हैं,साथ ही निर्भय होकर अव्यावहारिकता से लोगों के साथ पेश आने लगे हैं! वैसे तो विभिन्न विभागों में इस प्रकार के अधिकारी और कर्मचारी बैठे हैं,किन्तु मै आपका ध्यान एक ऐसे अधिकारी और कर्मचारी की और ले जाना चाहता हूँ,जिसमे एक खुरदारोड रेल मंडल में सीनियर डीएन(कोर्डिनेशन) बी.के.दास है और उसके अधीन कार्यरत सिर्फ एक साधारण कम्प्यूटर ऑपरेटर वी.के.कुमार है, कम्प्यूटर ऑपरेटर वैसे तो कोई महत्वपूर्ण कर्मचारी नहीं है,किन्तु इसी के माध्यम से इंजीनियरिंग विभाग के लिए आवस्यक सामग्री खरीदने हेतु जो स्टोर विभाग है उसका कार्य कराया जाता है,यही कर्मचारी तय करता है की क्या खरीदना है,कितना खरीदना है,किस किम्मत पर और किससे खरीदना है!वैसे इस काम के लिए स्टोर विभाग में एक कर्मचारी नियुक्त है,किन्तु इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ खाश कर डिविजनल सीनियर इंजिनियर(कोर्डिनेशन) के साथ इसकी मिली भगत होने से इस विभाग में वर्षों से यह कर्मचारी मौजूद है,और खुद इंजिनियर(कोर्डिनेशन बी.के.दास भी यहाँ ३ वर्षों से ज्यादा समय से मौजूद हैं i श्रीमानजी ऐसे में अनेक लोगों की शिकायत है की,उपरोक्त कर्मचारी एक ही स्थान पर कभी इधर या कभी उधर होता रहता है और सभी सामग्रियों के खरीद के लिए बजट बनाने से लेकर सामग्रियों के ब्रांड,कंपनी,एवं मूल्य भी निर्धारित एवं तय करने का कार्य उपरोक्त एक ही कर्मचारी के कब्जे में है!इससे रेलवे का तो काफी नुकसान तो हो ही रहा है,साथ में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है! स्थानीय अनेक लोगों की शिकायत है की उसके तार कटक स्थित स्टोर विभाग,कटक एवं भुवनेश्वर के कुछ गिने चुने सप्लायर्सों के साथ बहुत ही घनिष्टता से जुड़े हुवे हैं!अनेक ऐसी सामग्री हैं,ऐसी ऐसी पुरानी नामजद कंपनी हैं जो सस्ते में टिकाऊ और रेलवे की आवस्यकता के मुताबिक़ सामग्रियों की पूर्ति कराती रही हैं,जिनके बनाये उत्पाद की कीमत भी उचित और सही रहती हैं,और ये कंपनी यदि सौ रुपये में अपना सामन देती हैं तो ये श्रीमानजी ऐसी नयी नई कंपनियों को ईजाद कर देते हैं जो सिर्फ और सिर्फ उसके द्वारा नियोजित सप्लायर्स ही दे सकते हैं,जिनकी किम्मत दो सौ से तीन सौ प्रतिशत ज्यादा होती है और फिर उसमे अपनी हिस्सेदारी तय कर लेते हैं! श्रीमानजी खुरदारोड रेलवे डिवीजन अंतरगत कार्य कर रहे अनेक लोगों से गुप्त रूप से जो सूचनाएं मिल रही है उसके मुताबिक़ खुद सीनियर इंजिनियर (कोर्डिनेशन) बी.के.दास ने भुवनेस्वर एवं उसके पैतृक गांव में अपने परिजनों के नाम से करोड़ों की संपत्ति बना ली है और उसके अनेक मकान किराये पर लगे हैं,दस से ज्यादा किंमती कारें भुवनेस्वर सहित विभिन्न स्थानों पर ट्रैवल एजेंसियों में चल रही है,उसकी खुरदारोड डिवीजन में घूसखोरी से मासिक आय करोड़ों में है,जो निश्चित ही जांच का विषय है! इसके साथ ही एक मामूली कम्प्यूटर ऑपरेटर लाखों की कार का मालिक और जटनी(ख़ुर्दारोड)शहर में उसने पचीस लाख से ज्यादा किमत का बंगला खरीद लिया है!श्रीमानजी इसके पीछे निश्चित ही एक भयंकर भ्रस्टाचार की बू आने लगी है! वी.के.कुमार नामक उपरोक्त कर्मचारी को इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों का संग्रक्षयन प्राप्त है और इसी कारण यह निर्भय होकर उनके लिए दलाल की भूमिका का निर्वहन कर रहा है! विशेष कर ईस्ट-कोस्ट रेलवे ख़ुर्दारोड डिवीजन के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी बी.के.दास एवं कर्मचारी वी.के.कुमार की मिलीभगत से ख़ुर्दारोड रेलवे मंडल में करोड़ों रुपियों की लूट आज भी जारी है,और ये दोनों मिलकर रेलवे को लाखों का चुना लगा चुके है! अतः आपसे सविनय निवेदन एवं आशा करता हूँ की आप शीघ्र ही अपनी और से इस दिशा में उच्चस्तरीय जांच करेंगे, और सच्चाई से अवगत होकर उचित कार्यवाही कर रेलवे को होनेवाले नुकशान से बचाएंगे,ताकि ईमानदार लोगों के साथ न्याय हो सके तथा बेईमान अधिकारी एवं कर्मचारियों को उचित सजा मिल सके! इसके द्वारा देशवासियों के धन की हो रही लूट को तो रोका ही जा सकेगा,साथ ही आपकी ईमानदार छवी से लोग रूबरू हो जाएंगे!
धन्यवाद,आदरणीय निवेदक भ्रस्टाचार मुक्त भारत संगठन
copy forwarded to:
1.Railway minister of india 2.CBI,New Delhi 3.Directorate General of Incometax(inv) 4.ACB,Bhubaneswar(odisha)