Jump to content

User:Adv.Shahrukh chaudhary

From Wikipedia, the free encyclopedia

शाहरुख चौधरी का जन्म 3 जुलाई 1995 में उत्तर प्रदेश के जिला मुफ़्फ़रनगर के गाँव पुरबालियान में मुस्लिम जाट परिवार में हुआ।शाहरुख चौधरी के पिता का नाम कवलदीन चौधरी तथा माता का नाम नसीमा चौधरी है तथा दादा जी का नाम चौधरी अज़ीज़ खाँ है।शाहरुख चौधरी भाइयों में सबसे बड़े है तथा बीच के भाई का नाम अलकमा बालियान है और छोटे भाई का नाम सिकन्दर बालियान है।।शाहरुख चौधरी की शुरुवाती शिक्षा गाँव परबालियांन में 8 वी क्लास तक अलग अलग स्कूलों में पूरी हुई तथा 9वी व 10वी क्लास मंसूरपुर के बेगराज स्कूल में हुई उसके बाद इंटर तक पूरा गांव के श्री अरविंद कॉलेज में पूरी हुई।।।बाद में शाहरुख चौधरी का एड्मिसन मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज में वकालत की पढ़ाई BA.llb.में हुआ जहां 2012 से 2017 तक शिक्षा पूरी हुई ।शाहरुख चौधरी पढ़ने में बहुत अच्छे थे बात बात पे teacher से सवाल किया करते थे teacher तंग आकर बहुत बार क्लास के बाहर निकाल देते थे ।।उसके बाद शाहरुख चौधरी जिला मुजफ्फरनगर में क्रिमिनल क्षेत्र में प्रैक्टिस करने लगे ।।बीच बीच मे कई बार ऐसे मोड़ आये कभी पैसे का अभाव कभी फैमिली प्रष्टभूमि के काम कमजोर पड़ने पर शिक्षा में रुकावटें आई लेकिन चौधरी साहब ने हिम्मत नही हारी ओर पढ़ते गयी और वकील बन गये।। शाहरुख चौधरी के सबसे अच्छे और खास दोस्त सचिन रहे है जो उनके हर दुख सुख में साथ देते है तथा साये की तरह उन्ही के साथ रहते है।।उन दोनों की दोस्ती की मिसाल हर जगह दी जाती है।चौधरी साहब उस खानदान से विलोम करते है जो गाँव पुरबालियान में सबसे बड़ा है चरचरो का खानदान।शाहरुख की ज़िंदगी मे सबसे अहम s नाम है जो उनके लिए बहुत ही लकी रहा है।।चौधरी साहब की शादी जाटो के गढ़ बड़ौत बागपत में हुई।।शाहरुख दिल के बहुत दयालु है तथा बुरे आदमी को बर्दाश्त भी नही करते और बुराई का जमकर विरोध करते है ।