Jump to content

User:निकेश कश्यप जीवना

From Wikipedia, the free encyclopedia
निकेश कश्यप
Born (2000-01-08) 8 January 2000 (age 24)
Occupation(s)राज्य स्तरीय खिलाड़ी
JPL क्रिकेट कप्तान
गायक
Years active2015-अब तक
Political partyभारतीय जनता पार्टी

निकेश कश्यप मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के जीवना गांव के है! वे एक मल्टी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं! वे 400 मीटर पुरुष वर्ग में राज्य स्तरीय खिलाड़ी हैं और मेरठ के बीआईटी कॉलेज (भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेरठ) से ही फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे हैं! उनका जन्म 8 जनवरी 2000 को मुजफ्फरनगर जिले के सदर में हुआ था! निकेश ने प्रारम्भिक शिक्षा गाँव के ही एक प्राइवेट स्कूल से की थी! उसके बाद इन्होंने कक्षा 6 की शिक्षा मंसूरपुर के वैदिक गुरुकुल से की! कक्षा 6 पूरी करने के बाद इन्होंने अपने परिवार द्वारा बनाए गए स्कूल से 8वीं तक की शिक्षा पूरी की! 8 वीं करने के बाद ये फिर से मंसूरपुर के वैदिक गुरुकुल में चले गए! यहां से इन्होंने हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की! इसी बीच 2015 में JPL क्रिकेट (जीवना प्रीमियर लीग) की शुरुआत हुई! इनका चयन एक खिलाड़ी के तौर पर स्टार बॉय टीम में हुआ था! यहां इन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया ओर इनकी टीम फाइनल मैच में पहुंच गई! लेकिन ये 2015 का फाइनल मैच मात्र 5 रन से हार गए! इसके बाद इन्होंने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए खतौली के सीता शरण इंटर कॉलेज में प्रवेश लिया! इसके बाद 2016 में ये बतौर कप्तान के साथ टीम में वापसी की! JPL 2016 का फाइनल में ये पीछा करते हुए 38 रन से हार का सामना करना पड़ा! लगातार 2 फाइनल मैच की हार के बाद इनकी टीम थोड़ा बहुत संतुलन खो बैठी थी! JPL 2017 में भी ये बतौर कप्तान के रूप में टीम में थे! इस बार भी इनकी टीम फाइनल में पहुंची! टॉस जीतने के बाद निकेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया! पहले बल्लेबाजी करते हुए इनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकीं! जिसमें निकेश कश्यप ने 21 गेंदों में 56 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली! जबाव में दूसरी टीम मात्र 15 ओवर में 138 रन पर ही ऑल आउट हो गयी थी! इस तरह ये बतौर कप्तान पहली बार JPL क्रिकेट के चैंपियंस बने थे! एक साल क्रिकेट कोचिंग करने के बाद ये उत्तर प्रदेश अंडर-19 क्रिकेट के ट्रायल के लिए गाजियाबाद गए! लेकिन वहां उनका चयन नहीं हुआ! उसके बाद इन्होंने क्रिकेट छोड़ दिया था! इन्होंने फिर 2018 में उत्तर प्रदेश टेक्निकल का एग्जाम पास किया! और इनका प्रवेश मेरठ के बीआईटी कॉलेज में बी. फार्मेसी में हुआ! यहाँ पर इनको 400 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में चयन किया गया! और 2018 जोनल लेवल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया! फिर राज्य स्तरीय खेलों के लिए ये लखनऊ गए लेकिन वहां पर इनका तीसरा स्थान मिला! उसके बाद 19 मार्च 2019 को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय खेल 400 मीटर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया! ओर इन्होंने राष्ट्रीय स्तर खेल के लिए क्वालिफाई किया! JPL 2019 के लिए इनको JPL बोर्ड द्वारा खेलने के लिए आमंत्रित किया गया! इनको बतौर कप्तान फिर वही टीम मिली! इस बार भी इनकी टीम फाइनल में पहुंच गई! लेकिन इस बार इनका जीतना बहुत मुश्किल लग रहा था! क्योंकि इनका बतौर ओपनर चोट लगने के कारण बाहर हो गए थे! लेकिन इन्होंने फिर से टीम को बिना दबाव के पारी सम्भाल रखी थी! इनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाय! जबाव प्लेइंग इलेवन की टीम 20 ओवर में 145 रन ही बना पायी! इसमे निकेश ने 23 गेंदों पर 8 छक्को की मदद से नाबाद 55 रन बनाए ओर मैन ऑफ दा मैच चुना गया! इस तरह से इनकी टीम दोबारा चैंपियंस बनी! इसके बाद इन्होंने JPL क्रिकेट (जीवना प्रीमियर लीग) से सन्यास ले लिया! ओर अब पूरी तरह ध्यान अपनी दौड़ पर रखा! 20 अगस्त 2019 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित 400 मीटर पुरुष वर्ग में रजत पदक हासिल किया! उसके बाद इन्होंने देहरादून में 21 सितंबर 2019 को बेस्ट सिंगर अवार्ड का खिताब हासिल किया! उसके बाद फिर से जोनल खेलों में 400 मीटर पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया! और 400 मीटर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया! इसके बाद 15 फरवरी 2020 को बरेली के श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेलों में 400 मीटर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया! और इस तरह अपने करिअर को आगे ले जाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं! ओर अब खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी कर रहे हैं! उनका ट्रायल 400 मीटर पुरुष वर्ग में दिसम्बर में हो सकता है!